महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला के गांव दड़बी में खंड स्तरीय पोषाहार अभियान व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 250 से भी अधिक महिलाएं व बेटियां मौजूद थी। इस अवसर पर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने मौजूद महिलाओं को पोष्टिïक भोजन की अहमियत व कुपोषण को दूर करने के तरीके बताए गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए हमें जागरुक हो कर घर-घर जन आंदोलन करने की जरुरत हैं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं तथा किशोरियों को संतुलित पोषाहार के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संतुलित आहार से हमारा तन और मन दोनों स्वास्थ्य रह सकते हैं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुपोषण को जड़ से मिटाना है जिसके लिए गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म करवाई गई व उन्हें पौष्टिïक भोजन खाने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शपथ भी दिलवाई गई। इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-20 12:40:052019-09-20 12:40:08गांव दड़बी में पोषाहार जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने ली सभी आरओ व एआरओ की बैठक
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में लघुसचिवालय स्थित सभागार में शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया से संबंधित निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी आरओ को नामांकन प्रक्रिया से संबंधित जरूरी निर्देश दिए। चुनाव तहसीलदार रामनिवास ने पावर प्रजैंटेशन के माध्यम से विधानसभा चुनाव की नामांकन से लेकन चुनाव चिन्ह आवंटन तक की पूरी प्रक्रिया को समझाया।
नामांकन पत्र में प्रत्याशी द्वारा सही, सच व पूरी जानकारी होनी चाहिए
उपायुक्त ने सभी आरओ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्याशी द्वारा नामांकन फार्म का कोई भी कॉलम खाली नहीं छोड़ा हो और न ही उसमें डैश का निशान लगा हो। कॉलम में पूछी गई जानकारी पूरी व सही ढंग से अंकित होनी चाहिए। नामांकन पत्र लेने वाले लोगों को बताएं कि वे पूछी गई जानकारी सत्यता के साथ भरें। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी को नया बैंक खाता संख्या, पासबुक की फोटोप्रति देनी होगी और इस खाते में नामांकन से पहले किसी प्रकार का कोई लेनदेन न हुआ हो। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाऊंट और स्पेशीमैन हस्ताक्षर देने होंगे।
रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने पावर प्रजैंटेशन के माध्यम से समझी नामांकन से लेकर चुनाव चिन्ह आवंटन तक की पूरी प्रक्रिया
उन्होंने कहा कि नामांकन प्रकिया सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक होती है। नामांकन प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग से संबंधित प्रत्याशी को दस हजार रुपए और अनुसूचित जाति से संबंधित प्रत्याशी को पांच हजार रुपए प्रतिभूति राशि जमा करवानी होगी। अनुसूचित जाति से संबंधित प्रत्याशी यदि सामान्य सीट से भी चुनाव लड़ता है तो उसको पांच हजार रुपए ही प्रतिभूति जमा करवानी होगी। प्रत्याशी को फीस की रसीद भी नामांकन पत्र के साथ लगानी होगी। विधानसभा क्षेत्र से बाहरी व्यक्ति को देनी होगी।
उपायुक्त ने कहा कि नामांकन के समय प्रत्याशी सहित पांच व्यक्ति ही नामांकन रूम में प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई पार्टी एक से अधिक व्यक्ति को भी अपना टिकट दे देती है तो पंजीकृत पार्टी का जो भी व्यक्ति पहले फार्म ए और बी के साथ नामांकन पत्र करेगा, उसी का नामांकन पत्र मान्य होगा। बाद में किसी व्यक्ति का नामांकन पत्र स्वीकार नहीं होगा, भले ही उसके पास भी पार्टी का फार्म ए और बी क्यों न हो। उन्होंने बताया कि फार्म 26 में प्रत्याशी द्वारा अपना पूरा ब्यौरा भरा जाता है। किसी पार्टी से संबंधित प्रत्याशी का एक प्रपोजर होता है और आजाद उम्मीदवार के दस प्रपोजर होते हैं।
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। विधानसभा चुनाव क्षेत्र से बाहरी व्यक्ति यदि वहां से चुनाव लड़ता है तो उसको मतदाता सूची की सत्यापित प्रति देनी होगी, जिसमें उसमें नाम हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे नामांकन पत्र लेने वाले लोगों को नामांकन पत्र में भरे जाने वाले कॉलम व जानकारी के बारे में विस्तार से समझाएं। नामांकन पत्र नि:शुल्क दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने वाले लोगों को बताएं कि वे नामांकन पत्र में पूछी गई जानकारी सत्यता के साथ भरें। इस दौरान एसडीएम सिरसा जयबीर यादव, ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, सिटीएम कूलभूषण बंसल सहित संबंधित आरओ व एआरओ तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-20 12:29:312019-09-20 12:29:34नामांकन पत्र में कोई भी जानकारी अधूरी और कॉलम खाली न हो : उपायुक्त
चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के तहत सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने की रहेगी जिम्मेवारी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 45-सिरसा विधानसभा क्षेत्र में जोन अनुसार जोनल मजिस्टे्रट, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सैक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाकर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला के सिरसा विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाए गए हैं, जिसमें जोन एक के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रदीप पूनिया तथा जोन दो के लिए कॉटन रिर्सच स्टेशन सिरसा के प्रिंसिपल वैज्ञानिक डा. अनिल मेहता को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 14 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए है। एक डयूटी मजिस्ट्रट तथा दो सैक्टर ऑफिसर को रिजर्व रखा गया है।
उन्होंने बताया कि जहां जोन के ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेवारी चुनाव को आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के तहत शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन करवाने की रहेगी, वहीं सैक्टर ऑफिसर संबंधित बूथों पर चुनाव के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं बारे किए जाने वाले प्रबंधों को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सैक्टर ऑफिसर समय-समय पर बूथों पर जाकर बूथों के रखरखाव व अन्य प्रबंधों की जानकारी लेंगे।
जोन नम्बर-एक
जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सरसा के जोन एक में गांव केलनियां, शमशाबाद पट्टïी, टाउन सिरसा के बूथ नम्बर 1 से 4, 96 से 109 के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. हरपाल सिंह तथा टाउन सिरसा के बूथ नम्बर 77 से 95 के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. बीएस भौला को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इसी प्रकार टाउन सिरसा के बूथ नम्बर 5 से 9 व 16 से 27 के लिए सीआईसीआर सिरसा के प्रिंसिपल वैज्ञानिक ओपी टूटेजा को तथा टाउन सिरसा के बूथ नम्बर 10 से 15, 28 से 43 के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. जोगिंद्र सिंह को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सिरसा के एग्री इंजीनियर एचओडी विनोद कुमार मेहता को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि टाउन सिरसा के बूथ नम्बर 44 से 63 के लिए सीडीएलयू सिरसा के एसडीई राकेश कुमार को तथा टाउन सिरसा के बूथ नम्बर 64 से 76 के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. सेवा सिंह को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि सीडीएलयू सिरसा के प्रो. रविंद्र पाल अहलावत को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इसी प्रकार टाउन सिरसा के बूथ नम्बर 110 से 125 तक के लिए सीएमआरजे राजकीय कॉलेज ऐलनाबाद के सहायक प्रो. अमरजीत सिंह को तथा टाउन सिरसा के बूथ नम्बर 126 से 130 तक, कंगनपुर, बाजेकां, फुलकां के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज के सहायक प्रो. कृष्ण गोपाल को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। सीडीएलयू सिरसा के के सहायक प्रो. विक्रम सिंह को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
जोन नम्बर-दो
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिरसा के जोन दो में गांव खाजाखेड़ा, रामगढिया, मोहम्मदपुर सालापुर, नटार, शाहपुर बेगु के लिए नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. सुरेंद्र कुमार तथा गांव रंगड़ीखेड़ा, शहीदांवाली, मोडियाखेड़ा, चौबुर्जा, धिंगतानियां के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. सुरेंद्र सिंह को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार सीडीएलयू सिरसा के एसोसिएट प्रो. अभय सिंह गोदारा को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
गांव कंवरपुरा, कसुंबी, जोधकां, शेरपुरा के लिए नेशनल कॉलेज सिरसा के कर्मजीत को तथा गांव डिंग, मोचीवाला, कुक्ड़थाना, गदली के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. अशोक कुमार को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार सीडीएलयू सिरसा के प्रो. सुशील कुमार को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
गांव ताजियाखेड़ा, अली मोहम्मद, नेजियाखेड़ा व चाडीवाल के लिए सीडीएलयू सिरसा से हरीश कुमार को तथा गांव साहुवाला, नारायणखेड़ा, कैरांवाली, नहराणा के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. संदीप कुमार को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार फूड टैक्रोलॉटी पन्नीवाला मोटा से रुबिंद्र सिंह को इन पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि उप सिविल सर्जन डा. बुधराम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. रजनीश अहलावत व सीडीएलयू सिरसा से रजिस्ट्रार कुलदीप कुमार को सैक्टर ऑफिसर के तौर पर रिजर्व रखा गया है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-20 12:19:102019-09-20 12:19:13विधानसभा सिरसा के लिए 2 जोनल मजिस्ट्रेट, 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट व 14 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त
सिरसा जल स्वच्छता सहायक संगठन एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में ग्रामीण जल स्वच्छता समितियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर खंड संसाधन सयोजक डॉ. बलदेव राज ने जल शक्ति अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पहले चरण मानसून सत्र के दौरान लोगों में वर्षा जल को संचय करके जमीन में डालने के कार्य के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उनको वर्षा जल के महत्व बारे जानकारी प्रदान की जा रही है ताकि हम अपनी आने वाली पीढिय़ों का भविष्य सुरक्षित कर सके। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में संगठन व विभाग द्वारा सक्षम युवाओं के सहयोग से जलशक्ति अभियान के तहत सर्वे किया जा रहा है जिसके दौरान पानी संबंधी पूरी जानकारी एकत्रित की जा रही है ताकि जल वितरण प्रणाली को दुरुस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों द्वारा गांव में 75 प्रतिशत से अधिक पानी कनेक्शन मंजूर करवाए जाएंगे व 100 प्रतिशत नलों पर टोटी लगाई जाएगी उन पंचायतों को हरियाणा सरकार की योजना जल संरक्षण पुरस्कार से स मानित किया जाएगा।
खंड बड़ागुढा के खंड संसाधन संयोजक प्रेम सहारण ने जल संरक्षण विषय पर बोलते हुए कहा कि जल एक सीमित संसाधन है जिसका व्यवसायिक उत्पादन नहीं किया जा सकता और जल संसाधनों की कमी से प्राकृतिक वातावरण भी खराब होता है। उन्होंने कहा कि आज जल की कुप्रबंधन व्यवस्था व भूजल दोहन के कारण जल संकट की समस्या पूरे देश में पैदा हो गई है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा वर्षा जल संचय करना है और पानी को प्रदूषित होने से बचाना चाहिए ताकि आने वाली पीढिय़ों को शुद्ध व उचित मात्रा में पीने वाला जल मिल सके।
खंड संसाधन संयोजक राजेश कुमार ने जल स्वच्छता समितियों का परिचय, अधिकार व कर्तव्यों पर जानकारी देते हुए बताया कि जल संरक्षण के साथ साथ पेयजल योजना को सुचारू रूप से चलाना, योजनाओं के विस्तार के लिए मांग भेजना, विभाग द्वारा संचालित कार्यो का निरीक्षण करना, पानी की गुणवत्ता जांचना, पानी को गंदा होने से बचाना ही समिति की जि मेदारियों में शामिल है। इस अवसर पर खंड संसाधन संयोजक हरि सिंह भिडासरा ने समिति सदस्यों को वर्षा जल संग्रह की पूरी प्रक्रिया के साथ-साथ पानी का क्लोरिनेशन, जल वितरण प्रणाली, पानी में रसायनिक तत्वों से मानव शरीर में होने वाले लाभ व हानियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस मौके पर सरपंच, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता, पंप ऑपरेटर, अध्यापक गण, चौकीदार व अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-20 09:17:092019-09-20 09:17:11ग्रामीण जल स्वच्छता समितियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने एचएसएससी (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा 21 से 23 सितंबर के बीच आयोजित की जाने वाली लिपिक पद की लिखित परीक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की है। इन आदेशों की अवहेलना के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिपिक पद के लिए 21 सितंबर को सायंकालीन सत्र में शाम 4.30 से 6 बजे के बीच तथा 22 व 23 सितंबर को प्रात: कालीन सत्र में 10.30 से 12 बजे तक व सायंकालीन सत्र में शाम 3 से 4.30 बजे तक लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए जिला में विभिन्न स्थानों पर परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा नकल रहित परीक्षाएं आयोजित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की जाती है। यह आदेश 21 से 23 सितंबर के बीच लागू रहेंगे। इसके तहत परीक्षार्थियों, ड्यूटी पर तैनात स्टाफ व पुलिस कर्मियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के परीक्षा केंद्रों में प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि के भीतर पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एक साथ होने पर प्रतिबंध है। किसी भी प्रकार के हथियार जैसे आग्रेय शस्त्र, तलवार, गंडासा, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू आदि शस्त्र लेकर चलने पर भी पाबंदी है। जिलाधीश ने बताया कि परीक्षा के दिनों में सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में सभी प्रकार की फोटोस्टेट दुकानें भी बंद रखी जाएंगी। इन आदेशों की अवहेलना के दोषी व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-20 09:04:192019-09-20 09:04:22लिपिक पद की लिखित परीक्षा के चलते सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू