Department of Sociology, Panjab University, Chandigarh organized a special Lecture on ” Creating respectful Workplaces for women”. Dr Rani Mehta, Chairperson, introduced the key speaker Ms. Merri Hanson, Director of Peninsula Mediation, who is a conflict resolution consultant for various federal agencies such as Navy, Homeland Security, NASA, Department of Justice in USA. She focused on various best practices required for creating a conducive working environment for women. She was accompanied by Ms. Catherine Fischer, Public Diplomacy Officer, U.S Embassy and Ms Ayesha Gideon from The American Centre, New Delhi. The lecture was very informative and thought provoking for the audience which included faculty members and students of the department.
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-12 11:55:452019-09-12 11:55:48Special Lecture on Creating respectful Workplaces for women at PU
आगामी 14 सितंबर (शनिवार) को न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह ने बताया कि इस लोक अदालत में सभी तरह के केस जिनमें आपराधिक जटिल मामलों, बैंक रिकवरी केस, एनआई एक्ट अंडर सेक्शन 138 के तहत केसों, श्रम विवाद मामलों, बिजली और पानी बिल, वैवाहिक विवाद, मोटर वाहन दुर्घटना, भूमि अधिग्रहण के मामलों, सेवा मामले और अन्य नागरिक मामले शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। लोक अदालत की प्रक्रिया बिल्कुल संक्षिप्त व साधारण है जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से केस का निपटारा किया जाता है। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन के भी उक्त मामलों से संबंधित केस कोर्टों में लंबित हैं वे उन्हें लोक अदालत में आपसी सहमति से निपटवा सकते हैं।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-12 11:49:142019-09-12 11:49:17राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को
सैंट्रल नोडल प्रभारी चंद्राकर भारती ने जल शक्ति अभियान के तहत ली समीक्षा बैठक
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से संयुक्त सचिव एवं सैंट्रल नोडल प्रभारी चंद्राकर भारती ने कहा कि सभी विभाग ‘जल शक्ति अभियानÓ के अंतर्गत निर्धारित एक्शन प्लान में तेजी लाएं। साथ ही पूर्ण किए जा चुके कार्यों की डिटेल ‘जल शक्ति अभियानÓ एप पर अपलोड करें ताकि जिला की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके।
वे आज स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में नोडल प्रभारी चंद्राकर भारती ने विभागों द्वारा किए गए कार्यों की खंडवार समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में सिंचाई विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, मार्केट कमेटी, कृषि विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
श्री भारती ने कहा कि जल शक्ति अभियान 1 जुलाई से शुरु हुआ था और यह अभियान 15 सितम्बर को सम्पन्न हो रहा है। इस अभियान के तहत देश के 250 से भी अधिक जिले चिह्निïत किए गए थे जहां का भूजल स्तर बहुत ही कम है। इनमें सिरसा जिला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस समय सिरसा जिला की रैंकिंग 92 है तथा जिला की स्कोर 21.71 है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे प्राप्त किए गए लक्ष्यों की रिपोर्ट दो दिनों के अंदर-अंदर ‘जल शक्ति अभियानÓ एप पर अपलोड करवाएं ताकि जिला की रैंकिंग व स्कोर में सुधार करवाया जा सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पूर्ण कार्यों की जियोटैगिंग यथाशीघ्र करें ताकि ऑनलाईन कार्यों की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सके। उन्होंने बताया कि अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मुख्य बिन्दु निर्धारित किए गए है। इनमें जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन, परम्परागत एवं अन्य जलाशयों का जीर्णोद्धार, बोरवेल रिचार्ज स्ट्रक्चर्स का रियूज, जलग्रहण क्षेत्र विकास व सघन वृक्षारोपण किया जाना शामिल है। जिला में जल शक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए केन्द्र सरकार की पांच सदस्यीय टीम आई हुई है जो आगामी दो दिनों तक जिला में चिह्निïत स्थानों पर अभियान के तहत कार्यों की समीक्षा करेगी।
उल्लेखनीय है कि जिला में जल संरक्षण अभियान के तहत पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है, विभाग द्वारा अबतक 4 लाख 20 हजार पौधे रोपित किए जा चुके हैं। वन विभाग द्वारा मुख्य मार्गों के दौनों ओर, नहरों, स्कूलों, सरकारी व सार्वजनिक भवनों के प्रांगण में पौधारोपण किया जा चुका है। इसके अलावा जल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में 2500 टूंटियां लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, विभाग द्वारा लक्ष्य से उपर उठ कर 2700 टूंटियां लगवाई जा चुकी है। इसके अलावा तालाबों के किनारों की सफाई करवाई जा चुकी है, साथ ही वहां पर पौधारोपण का कार्य भी करवाया गया है। इसके अलावा तालाबों के विस्तार का कार्य जारी है ताकि तालाबों की जल संग्रहण की क्षमता बढ सके।
इस बैठक में नगराधीश कुलभूषण बंसल, जिला वन अधिकारी राम कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सतबीर शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-12 11:33:252019-09-12 11:33:29जल शक्ति अभियान के तहत विभाग पूर्ण कार्यों की रिपोर्ट एप पर करें अपलोड ताकि रैंकिंग में हो सुधार : चंद्राकर भारती
With the sole intent to support young scientists/ideas/entrepreneurs, Panjab University has been promoting translation research and bio-entrepreneurship for over a decade. Biotechnology Industry Research Assistance Council (BIRAC) sanctioned establishment of Bio-incubators Nurturing Entrepreneurship for Scaling Technologies (BioNEST) that is primarily hosting the entrepreneurs in the North of India and assist the struggling innovators to help them make their ideas visible to the society.
Dr. Rohit Sharma, is the Project leader of BioNEST at Panjab University (BN- PU). The BioNEST is providing a strong incubation support to all the new enterprises in North India. It is providing innovative technology and capacity building platform/s. Demonstrating the role entrepreneurship in an academic system and provide a new direction to research is what is an integral component of BioNEST’s motto.
One of the start-ups namely MicroFoods Pvt. Ltd started in 2016 by Prabhjot Singh Khanna a Microbiologist from PAU, Ludhiana. After doing masters research work on vinegar fermentation and having a 2 years of industrial experience in fermentation department he started a boot strapped start up with manufacturing of Apple cider vinegar.
Starting the company from a small room in 2016 today MicroFoods Pvt. Ltd had renowned market name after starting Gluten free Multigrain Flour with brand name Gluten Go.
Recently MicroFoods has been selected for second stage by BIRAC SEED Fund grant in association with Foundation of Innovation and and Technology Transfer (FITT, IIT Delhi with award price of Rs. 30Lac for setting of scale-up facility.
Before this MicroFoods Pvt. Ltd. has also won Rs. 30Lac grant under SAEN-BIRAC programme in association BioNEST-PU, Chandigarh for designing of reactor for vinegar fermentation. Presently Micro Foods Pvt. Ltd is incubatee in BioNEST-PU for its R&D projects and have further increased its strength for innovation of new products under the facility available.
Seeing the future potential of the market MicroFoods is planning to launch basket of gluten free products with high fibre content which is main requirement for present society. As presently we are selling our products in Punjab with help of this grant MicroFoods will able to increase its production capacity and take its marketing to Pan India level. “The target of the Incubation space is to help the start-up generate funding from different sources and not only start-up fund but also stage two and follow up funds so that the product/s reach the market/society, which is the prime focus of such programmes” said Dr. Rohit Sharma, Project Leader BioNEST-PU.
[responsivevoice_button voice=”UK English
Female” buttontext=”Listen to Post”]
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-12 08:47:322019-09-12 08:47:35BioNEST-Panjab University Start-up gets Sustainable Entrepreneurship and Enterprise Development Fund (SEED) FUND of 30 lakhs
तीसरी एलिमेंटरी स्कूल स्टेट बेडमिंटन व एथलेटिक्स टूर्नामेंट का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में करवाया गया। मंगलवार को शुरू हुई तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती निरुपमा ने अपने कर कमलों द्वारा किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए उप ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती इंदु दहिया ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में लडकों की कुल 21 व लड़कियों की कुल 19 टीमों ने भाग लिया। अंडर 14 लड़कियों के फाइनल मुकाबलों में पंचकूला की टीम ने प्रथम, फरीदाबाद की टीम ने द्वितीय व रोहतक की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कों के फाइनल मुकाबलों में सोनीपत, झज्जर व रोहतक की टीमों ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम टीम के प्रत्येक प्लेयर को 1000 रुपये , द्वितीय स्थान प्राप्त टीम के प्रत्येक प्लेयर को 750 व तृतीय स्थान प्राप्त टीम को 500 रुपये पुरस्कार राशि के तौर पर दी जाएगी।
एथलेटिक्स मुकाबलों के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त मौलिक शिक्षा अधिकारी( स्पोर्ट्स) ओम प्रकाश ने बताया कि अंडर 11 लड़कियों के हाई जम्प मुकाबलेमें रोहतक की साक्षी प्रथम, हिसार की तम्मना व मौसमी क्रमशः द्वितीय व तृतीय व चौथे स्थान पर फतेहाबाद की मुस्कान रही। शॉट पुट में जींद की ऐलिस, सिरसा की आरज़ू, फतेहाबाद की स्नेह व हिसार की सुरक्षा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में हिसार टीम की नितिका, सुरक्षा, नीतिका व चेतना ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान हासिल किया। 200 मीटर में पानीपत की तनीषा, सिरसा की राखी , सोनीपत की आरजू व जींद की जसिका ने क्रमशः पहला, दूसरा , तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया।
अंडर 14 के लड़कियों के मुकाबले में 200 मीटर रेस में रेवाड़ी की रेणुका, झज्जर की पिंकी गुलिया व नीतू एवम सोनीपत की खुशी मोर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर में रोहतक की माही नांदल, हिसार की निशु , भिवानी की दीक्षा कुमारी व पानीपत की साक्षी ने क्रमशःपहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान हासिल किया । लांग जम्प में हिसार की प्रिया, सोनीपत की जसप्रीत कौर, चरखी दादरी की निशु व गुड़गांव की प्रिसचा मिश्रा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। हाई जम्प में फतेहाबाद की पूजा ने पहला, सोनीपत की प्राची ने दूसरा , रेवाड़ी की स्वाति ने तीसरा व चरखी दादरी की निशु ने चौथा स्थान हासिल किया। शॉट पुट में झज्जर की तम्मना ने प्रथम , अम्बाला की तन्वी सैनी ने द्वितीय, भिवानी की अंशिका ने तृतीय व झज्जर की भावना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 लड़कियों के 400 मीटर में हिसार टीम प्रथम , झज्जर टीम द्वितीय व पंचकूला टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एलीमेंट्री स्कूल स्टेट टूर्नामेंट में अंडर 14 लड़कियों के बैडमिंटन टूर्नामेंट में पंचकूला की टीम ने प्रथम स्थान अर्जित करके ज़िले का मान बढ़ाया है। इस बारे में जानकारी देते हुए टीम के कोच रोहित मंडाण ने बताया कि पंचकूला टीम में रिजुल सैनी, अनन्या, विनीता, निकिता व आकांक्षा ने बेहतरीन प्रदर्शन करके राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दस लड़कियों जाएंगी जिसमें उम्मीद है कि पंचकूला टीम से तीन लड़कियां चुनी जाएंगी।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-12 08:24:472019-09-12 08:24:50तीसरी एलिमेंटरी स्कूल स्टेट बेडमिंटन व एथलेटिक्स टूर्नामेंट का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में करवाया गया।
Dept of Hindi today organized a essay writing competition as a part of series of activities planned by the Department on the occasion of Hindi month. The topic for essay writing competition was’Hindi mey Dil, Dil mey Hindi’. Twenty Students from different Departments of the University and city colleges participated in the event. These included PGGC-11, MCM-DAV-36, GCM-11. The next activity ‘Har Chitr Kuch Kehta Hai’ planned as a part of the celebration will be held on 16th September. Dr Gurmeet Singh, Chairperson, Dept of Hindi informed that the winners will be felicitated on the closing ceremony function to be held on 28th September. He also informed that the next activity, a movie screening of the film English Vinglish will be held on 13th September and a Hindi Walk will be organized on Hindi Day, 14th sept, at 6.30am on Sukhna Lake.
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-12 08:02:352019-09-12 08:02:38Essay Competition on the topic ‘Hindi mey Dil, Dil mey Hindi’ held as a part of Hindi Month celebrations