*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

ड्रा में चयनित किसान 5 तक करवाएं कृषि यंत्रों के बिल जमा

सिरसा 2 सितंबर।


               कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के दौरान केन्द्र सरकार के नई इन-सीटू क्रोप रेजीडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत जिन किसानों का स्थानीय पंचायत भवन में ड्रा के माध्यम से चयन हुआ था। वे किसान अपने अनुदान पर प्राप्त कृषि यंत्रों का बिल 5 सितंबर तक जमा करवा दें। निर्धारित तिथि तक बिल जमा न करवाने पर उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। 


                 सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा अवशेष प्रबंधन के लि किसानों को कृषि उपकरण अनुदान पर दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वर्ष 2019-20 के लिए सुपर स्ट्रामैनेजमेंट सिस्टम, हैप्पी सीडर, शर्ब मास्टर आदि कृषि यंत्रों को अनुदान पर देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए। जिन किसानों को अनुदान पात्रता पत्र दिए गए थे, उन्हें 30 अगस्त तक बिल जमा करवाने थे। यदि कोई किसान अनुदान पात्रता पत्र प्राप्त करने से वंचित रह गए थे, वे किसान सहायक कृषि अभियंता कार्यालय से अनुदान पात्रता पत्र प्राप्त कर 5 सितंबर तक बिल जमा करवा सकते हैं। 


                 उन्होंने बताया कि पंचायत भवन सिरसा में हुए जीरो ड्रील, पैडी स्ट्रा चैपर एंव रोटावेटर के ड्रा में जो किसान चयनित हुए है, वे किसान भी अपना अनुदान पात्रता पत्र 5 सितंबर तक कृषि यंत्रों के बिल सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय मे जमा करवा सकतें है। जो आवेदक दिनांक 05.09.2019 तक कृशि यंत्रो के बिल जमा नही करवातें है तो उनके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा एंव उनके आवेदन को रदद मानते हुए उनकी जगह प्रतिक्षा सूचि मे रखे गए अगले आवेदक को अनुदान पात्रता पत्र जारी कर दिया जाएगा।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने की शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत

सिरसा 2 सितंबर।

स्वर्गीय वेद श्रीनिवास गोयल व रमेश कुमार के भाई स्वर्गीय मुलखराज गुलाटी के निधन पर किया शोक प्रकट


                 ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने आज शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों का हाल-चाल जाना है। इस दौरान उन्होंंने स्वर्गीय वेद श्रीनिवास गोयल व रमेश कुमार गुलाटी के निधन पर शोक व्यक्त भी किया। 


                 राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल सबसे पहले स्वर्गीय वेद श्री निवास गोयल व रमेश कुमार गुलाटी के निवास पर पहुंचें। यहां उन्होंने स्वर्गीय वेद श्रीनिवास गोयल व रमेश कुमार गुलाटी के भाई स्वर्गीय मुलखराज गुलाटी के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने स्वर्गीय वेद श्रीनिवास गोयल के परिजनों से उन द्वारा श्रीनिवास गोयल के साथ बिताए पलों के संस्मरणों को सांझा भी किया। 


                 तत्पश्चात प्रो. गणेशीलाल ने स्थानीय श्री हस्पताल के नजदीक मी एंड मॉम जर्नल स्टॉर का उद्धाटन किया। इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल स्थानीय वाल्मीकि मौहल्ला में भी गए। यहां उन्होंने लोगों के साथ बातचीत कर उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर विधायक मक्खन लाल सिंगला, युवा भाजपा नेता मुनीष सिंगला, विनोद स्वामी, सुरेश कुमार वत्स, राकेश वत्स, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रमेश मेहता, मुकेश मेहता, मुनीष जिंदल, नवदीप गर्ग, हरभजन डाबर, तरुण गुलाटी, संदीप भाटिया, योगेश गर्ग, नानक कुमार, कर्मजीत सिंह, सोहन लाल सिंगला, रमेश गुलाटी, रणजीत सिंह, सरदारी लाल खट्टïर, कुलदीप वर्मा, विक्रम गुलाटी, गुलाब गुलाटी, नारायण दास चावला, दीपक कुमार, अशोक अंशु, पवन चावला, मनोज चावला, ओपी कथुरिया मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

केंद्र की टीम 3 से जांचेगी ग्रामीण क्षेत्र की स्वच्छता, स्वच्छ गांव को देगी रैकिंग

सिरसा 2 सितंबर।


               स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 के तहत भारत सरकार की टीम द्वारा जिला में आगामी 3 से 6 सितंबर तक स्वच्छता का सर्वेक्षण किया जाएगा। टीम द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत सर्वेक्षण कर गांव को रैकिंग प्रदान की जाएगी। टीम में आदर्श कुमार, मनोज कुमार, नयाद अहमद, रशीद खान, रवि, सलीम अंसारी शामिल हैं।  


                 यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत केंद्र सरकार द्वारा जिला को स्वच्छता के लिए विभिन्न मापदंडों के तहत टारगेट दिए गए थे। इन निर्धारित मापदंडों के तहत जिला में प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से कार्य किए गए हैं। अब केंद्र सरकार की ओर से टीम स्वच्छता को लेकर किए गए कार्यों का सर्वेक्षण करेगी और स्वच्छता रैकिंग देगी। उन्होंने बताया कि टीम विभिन्न आधारों पर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता का सर्वेक्षण करेगी। 


                 उन्होंने बताया कि यह टीम ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों, सार्वजनिक क्षेत्रों, सरकारी भवनों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं, चौक-चौराहों, गलियों, तालाबों आदि पर जाकर स्वच्छता का निरीक्षण करेगी। साथ ही यह टीम आमजन से स्वच्छता के प्रति जागरुकता बारे भी जानकारी लेगी। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे उक्त स्थानों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे तथा शौचालयों में स्वच्छता, साबुन, पानी की व्यवस्था को भी दुरुस्थ रखें ताकि जिला स्वच्छता रैंकिंग में अग्रणीय बन सके।


इन गांवों में करेगी निरीक्षण :


                 स्वच्छता सर्वेक्षण टीम 3 सितंबर को यह टीम खंड रानियां के गांव चक्कां, ढुडियांवाली, रंजीतपुर थेड़ी, सुलतानपुरिया तथा खंड ऐलनाबाद के गांव केशुपुरा में स्वच्छता सर्वेक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को खंड डबवाली के गांव हेबुआना, मांगेआना, अबूबशहर, चौटाला, रामगढ में, 5 सितंबर को खंड नाथूसरी चौपटा के गांव डिंग, गुसाईयाना, जमाल, जोधकां, रामपुरा ढिल्लो, खंड सिरसा के गांव कंवरपुरा, खारियां, शाह सतनामपुरा, शाहपुर बेगु में स्वच्छता सर्वेक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को यह टीम खंड औढां के गांव जगमालवानी, जलालआना, तारुआना, खंड बड़ागुढा के गांव अलीकां, नागौकी तथा सुबाखेड़ा में स्वच्छता सर्वेक्षण करेगी। 

Watch This Video Till End….