स्टेट क्राईम ब्रांच एएचटीयू पंचकूला ने दो गुमशुदा लोगों को उनके परिवार से मिलवाया है।
एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि बरवाला पुलिस थाना के तहत दस वर्षीय अजय पिछले डेढ वर्ष से गुम था। क्राईम ब्रांच की टीम ने इसके लिए डीएमआरसी चिन्ड्रन होम 30 हजारी नई दिल्ली से संपर्क किया और पता चला कि वहां हरियाणा के एक लड़का मौजूद है। इस लड़के संपर्क करके 17 जुलाई को काउंसलिंग की गई और इसके बाद लड़के के पिता विनोद व माता सविता से संपर्क करके इस गुमशुदा बच्चे को 26 जुलाई को माता-पिता के हवाले किया गया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पश्चिमी चंपारन बिहार के गुमशुदा लड़के रामबाबू उर्फ मिंटू को भी उसके माता-पिता से मिलवाया गया है। यह लड़का 2004 में जालंधर पंजाब मे काम करते समय गुम हो गया था और उसके बाद से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। मिलने पर आवश्यक जांच-पड़ताल व कानूनी प्रक्रिया पूरी करके गुमशुदा को उसके माता-पिता से मिलवाया गया।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-01 12:37:152019-08-01 12:37:19स्टेट क्राईम ब्रांच एएचटीयू पंचकूला ने दो गुमशुदा लोगों को उनके परिवार से मिलवाया है।
विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास पर गत लगभग 5 वर्षो में 2000 करोड रूपये की राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार योजनाओं व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाने के लिये विधानसभा क्षेत्र में 1 अगस्त से 30 अगस्त तक चैपाल पर चर्चा कार्याक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरूआत आज सकेतड़ी से की जा रही है और प्रतिदिन तीन से लेकर आठ स्थानों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
श्री गुप्ता आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित फील्ड कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में टैंट या अन्य किसी औपचारिकता की बजाए साधारण तरीके से लोगों के बीच बैठ कर बातचीत की जाएगी। सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ-साथ पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों का ब्यौरा भी दिया जाएगा और प्रत्येक बूथ पर भाजपा के 100 नये सदस्य बनाने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को वोट बनवाने तथा मतदाता सूची से गलत वोटें हटवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से पंचकूला जिला में किए गए विकास कार्यों की जानकारी पर आधारित फोल्डर भी जारी किया।
Watch This Video Till
End….
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 18 अगस्त से कालका विधानसभा क्षेत्र से जन आर्शीवाद यात्रा भी आरंभ की जा रही है और चैपाल पर चर्चा कार्यक्रम में इस यात्रा के लिए भी क्षेत्रवासियों को निमंत्रण दिया जाएगा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं की मांग पर उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय में हरियाणा के विद्यार्थियों की सीटें निर्धारित करने की मांग उठाई है। इसके लिए विश्वविद्यालय के उप कुलपति से मांग करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी अनुरोध किया गया है और मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध पर विश्वविद्यालय प्रशासन को अर्धसरकारी पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की मांग पर हरियाणा सरकार प्रयाप्त राशि उपलब्ध करवाने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से लोकसभा व राज्य सभा में पारित हुआ तीन तलाक बिल एक ऐतिहासिक कदम है और इससे करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलने का रास्ता साफ हुआ है।
शहर में अवैध कब्जों को लेकर कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा सुनियोजित तरीके से किए जा रहे गलत प्रचार पर श्री गुप्ता ने कहा कि वे नाजायज कब्जों और अवैध निर्माणों को हटाने के लिए वर्ष 2017 से ही संबंधित विभागों के अधिकारियों से पत्राचार कर रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री को भी इस मामले में अवगत करवाया जा चुका है ताकि संबंधित अधिकारी ऐसे मामलों पर त्वरित कार्यवाही करें। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक व पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-01 12:33:362019-08-01 12:33:38विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास पर गत लगभग 5 वर्षो में 2000 करोड रूपये की राशि खर्च की गई है।
विधायक श्रीमती लतिका शर्मा द्वारा तीज के उपलक्ष्य में यादविंद्रा गार्डन पिंजौर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन थी और कार्यक्रम में वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की धर्मपत्नी श्रीमती एकता, विधायक ज्ञानचंद गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती बिमला रानी, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती निर्मला वैरागी शामिल है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में कालका विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाओं ने तीज उत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर हरियाणा व पंजाब के लोक नृत्यों के माध्यम से कलाकारों ने प्रतिभागियों का मनोरंजन किया।
Watch This Video Till End….
इस अवसर पर श्रीमती कविता जैन ने कहा कि तीज-त्योहार भारतीय संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि भौतिकवाद की दौड़ में वर्तमान पीढ़ियां अपनी इस समृद्ध विरासत से दूर होती जा रही है और ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को प्रदेश और देश की प्राचीन संस्कृति से जोड़ने में सेतू का काम करते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में तीज को बहुत ही उत्साह और हर्षोलास के साथ मनाते है और हरियाणवी गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी इस त्योहार को प्रमुखता से शामिल किया जाता है। उन्होंने तीज के आयोजन के लिय विधायक लतिका शर्मा के प्रयासों की सराहना की और कहा िकइस तरह के कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों व जनता के बीच बेहतर तालमेल के लिये भी अहम भूमिका अदा करते है।
श्रीमती लतिका शर्मा ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री व अन्य गणमान्य लोगों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि समय समय पर क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को संभाले रखने की जरूरत है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिये क्षेत्र की महिलाओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को जनज न तक पंहुचाने के लिये सहयोग करने हेतू भी प्रेरित किया।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-01 12:23:532019-08-01 12:23:56हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन व विधायक लतिका शर्मा यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में आयोजित तीज मेले में भाग लेते हुए।
हरियाणा के पर्यटन एवं पुरात्तव मंत्री रामबिलास शर्मा पुरात्तव विभाग हरियाणा द्वारा पंचकूला में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए।
हरियाणा के शिक्षा, पर्यटन एवं पुरात्तव मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता का केंद्र बिंदु है।उन्होंने कहा कि अब हड़प्पा-मोहनजोदड़ो की सभ्यता को विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता माना जाता रहा है लेकिन हिसार की राखीगढ़ी में की गई खुदाई से ऐसे अवशेष मिले है जो सिंधु सभ्यता से भी 900 वर्ष पुराने है।
श्री शर्मा आज पुरात्तव विभाग हरियाणा द्वारा लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पंचकूला में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। आज इस कार्यशाला का चैथा दिन और कल सभी प्रतिभागियों से पंचकूला से जुड़े मोनुमैंटस का भ्रमण करवाया जायेगा।
Watch This Video Till
End….
पुरातत्व मंत्री ने कहा कि यह विभाग छोटा होने के बावजूद इसका कार्य क्षेत्र बहुत ही विस्तृत है। उन्होंने कहा कि खंडहर कहे जाने वाले भवनों और स्थानों में भारतीय संस्कृति और सभ्यता की अमूल्य धरोहर छिपी है और इस पर शोध करके इसे सार्वजनिक किया जाना जरूरी हैं ।उन्होंने कहा कि द्वारा सरस्वती नामक ऐतिहासिक और पवित्र नदी की खोज के लिये गंभीरतापूर्वक प्रयास किये जा रहे है और इसरो द्वारा इन तथ्यों को प्रामाणित किया जा चुका है कि यमुनानगर के आदबद्री से लेकर सिरसा तक, हनुमानगढ़ से लेकर जेसलमेर, गुजरात में कच्छ से लेकर प्रयाग संगम तक इस नदी के बहने का भौगोलिक इतिहास मौजूद है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 20 नलकूपों के माध्यम से और राजस्थान में भाजपा सरकार के कार्यकाल में 40 नलकूलों के माध्यम से निकाले गये जल से सरस्वती नदी का भू तल में होना प्रमाणित हो चुका है। उन्होनंे कहा कि भारत के प्राचीन इतिहास से प्रमाणित है कि भारत विश्वगुरु रहा हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पुनः विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इग्लैंड और कनाड़ा जैसे देशों में भारतीय मूल के नागरिकों ने अपना राजनैतिक बर्चस्व बनाया है और पूरा विश्व भारत की हैसियत को स्वीकार करने लगा हैं।
पुरात्तव, कला एवं सांस्कृतिक विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल ने इस अवसर पर बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यशाला में हरियाणाा के साथ साथ आसाम, तमिलनाडू, उतर प्रदेश, उतराखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों के विद्यार्थी और प्रतिनिधि भाग ले रहे है। इस कार्यशाला में देश के विख्यात संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञों ने पुरात्तव से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम में पुरातत्व विभाग के निदेशक रवि प्रकाश गुप्ता सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-01 12:16:282019-08-01 12:16:30हरियाणा विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता का केंद्र बिंदु है- रामबिलास शर्मा
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा है कि सिरसा की अनाज मंडी में 4 अगस्त को गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह की तैयारियां राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अनुरूप ही की जा रही है। समारोह में प्रदेशभर से लाखों श्रद्घालुओं के पहुंचने की संभावना है, इसलिए प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां उच्च स्तर पर की जा रही है। समारोह में आने वाले श्रद्घालुओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। वे वीरवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
साध-संगत स्वयं करेगी लंगर की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एक लाख से भी अधिक संगत आने की उम्मीद है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां की जा रही है। राज्य स्तरीय समारोह में लंगर की व्यवस्था स्वयं साध संगत द्वारा ही की जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह व जोश है। कार्यक्रम में महान संतो को भी निमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम 4 अगस्त को सुबह गुरूद्वारा श्री चिल्ला साहिब से शुरू होने वाली नगर कीर्तन से होगा। यह कार्यक्रम रात्रि 7 बजे तक चलेगा। समारोह में गुरू नानक देव जी के जीवन पर आधरित संदेश पे्ररक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम रखे गए है। उन्होंने बताया कि उनके जीवन पर अधारित लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। गुरू जी के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न प्रकार के संदेश को दर्र्शाती प्रर्दशनी भी सुबह से लेकर रात्रि तक लगाई जाएगी। विभिन्न कलाकारों कलाओं द्वारा गुरू जी के चित्रों के दर्शाया जाएगा।
Watch This Video Till
End….
कार्यक्रम में आने वाली साध संगत को समारोह स्थल पर पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। साध संगत के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में आने वाले विशिष्ठï अतिथियों के लिए अलग से पार्किंग बनाई गई है। यातायात सुचारू रहे इसके लिए भी पुलिस कर्मचारियों के साथ -साथ अन्य अधिकारियोंं की डियुटी लगाई गई है।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-01 11:59:342019-08-01 11:59:38समारोह में लाखों श्रद्घालुओं का किया जाएगा भव्य स्वागत : डीसी
गुरू नानक जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में जहां श्रद्धालु नानक जी की गुरबाणी से निहाल होंगे, वहीं रंग बिरंगी लाइटों व मधुर संगीत से रचाबसा ‘गगन में थालÓ नाटक की रंगत भी देखेंगे। यह मंचन 4 अगस्त को सुबह प्रदर्शनी स्थल और शाम को समारोह स्थल मंच पर लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने लाइट एंड साउंड कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर उच्च स्तर की तैयारियां की जा रही है। समारोह को भव्य व आकर्षित बनाने के उद्ेश्य से समारोह में 4 अगस्त को सुबह और सायं के समय लाइड एंड साउंड कार्यक्रम का आयोजन समारोह स्थल पर लगी प्रर्दशनी पर सुबह और मुख्य मंंच पर सांय को होगा। यह कार्यक्रम बड़ा ही प्रेरक व उपदेशक रहेगा, जिसमें गुरू नानक जी के जीवन का संजीव चित्रण प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाएगा।
Watch This Video Till End….
उन्होंने बताया कि लाइड एंड साउंड कार्यक्रम में ‘गगन में थालÓ नामक नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। नाटक का आयोजन समारोह स्थल पर लगी प्रदर्शनी पर सुबह और मुख्य मंच पर सांय को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाटक का निर्देशन केवल धालीवाल करेंगे। उनके निर्देशन में प्रस्तुत इस नाटक में कुल 17 कलाकार (महिला व पुरूष)अलग-अलग किरदार निभाकर गुरू नानक जी के जीवन चित्रण को संजीव रूप देने का काम करेंगे।
केवल धालीवाल के निर्देशन में 17 कलाकार देंगे प्रस्तुति
निर्देशक केवल धालीवाल ने नाटक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह नाटक पूरी तरह से गुरू नानक जी के जीवन चित्रण पर आधारित होगा, जोकि साध संगत के लिए बड़ा ही प्रेरणादायी सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि नाटक में जाने-माने 17 कलाकारों की टीम अपनी प्रस्तुति देगी,जिसमें महिला व पुरूष दोनों कलाकार होंगे। उन्होंने बताया कि नाटक में गुरू नानक जी के जन्म, एक ओंकार की शिक्षा, सच्चा सौदा, दा कॉन्सैप्ट ऑफ तेरा-तेरा, पंजा साहिब साखी, भूमिया चोर साखी, बाबर ऐपिसोड तथा गुरू नानक जी की करतारपुर साहिब की अंतिम यात्रा को बड़े ही सहज रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को इस नाटक को अवश्य ही देखना चाहिए, क्योंकि ऐसा अवसर बार-बार नहीं मिलता है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर गुरू नानक जी के जीवन चित्रण को पर्दे पर देखने का सौभाग्य प्राप्त करें और उनके प्रेरणादायी उपदेशों को सुनने का लाभ उठाएं।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-01 11:44:022019-08-01 11:44:05‘गगन में थालÓ नाटक मेें दिखेगा गुरू नानक का जीवन चित्रण, प्रकाशोत्सव पर होगा आयोजन
Applications are invited for still available seats under NRI / Foreign National category in various Departments / Centres / Institutes of Panjab University, Chandigarh for various courses. The relevant schedule is given below:- Sr. No. Courses Last date of Receipt of Admission Form Date of counseling 1 Law and UILS 07.08.2019 08.08.2019 2 All other courses except Laws and UILS 13.08.2019 16.08.2019
The last date for submitting admission forms for 25 seats for Post Graduate Diploma in Radio Production at the School of Communication Studies, Panjab University, Chandigarh has been extended. Candidates interested in seeking admission in the One Year Program may now submit their forms till August 5.
Watch This Video Till
End….
The newly introduced Diploma will train students in the various aspects of curating and producing content for Radio. The students will get first hand experience of how a radio station works at PU in-house Community Radio Station. The course has been introduced keeping in mind the current boom in commercial and community radio stations which opens up a plethora of jobs in the sector.
Interested candidates can visit the PU website for more details and for filling the admission form. The selection process includes a written test followed by personal interview.
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-01 09:42:472019-08-01 09:42:50PU extends date for Radio Production Course
A UGC SAP sponsored two-day workshop was started in the Department of Microbiology, Panjab University, by the Chandigarh Unit of Association of Microbiologists of India (CU-AMI) dealing with Next Gen Oxford Nanopore Genome Sequencing Technology.
The aim of the workshop is to spread awareness about new technologies among the University and college students of Microbiology and Biotechnology. Students and teachers from various colleges in Chandigarh participated with enthusiasm.
Watch This Video Till End….
The workshop started with a talk by Dr. Jaysimha from Imperial Life Sciences followed by a knowhow demo for the students. The CU-AMI President Prof. Prince Sharma and Secretary Dr. Naveen Gupta have been making efforts for a long time to make students aware of Microbiological issues and developments through conferences, workshops and awareness programs. It is for these reasons that the unit has been adjudged the best in the country for four consecutive years. The workshop will also include elaborations on recent developments in RT-PCR technology by LCGC- Agilent Technologies Co.
[responsivevoice_button
voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]