पड़ौसी राज्य पंजाब में आई बाढ़ के मद्देनजर गरुद्वारा चिल्ला साहिब द्वारा आज राहत सामग्री से भरा एक ट्रक जिला फिरोजपुर भेजा गया है। इस ट्रक को उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कार सेवा ट्रस्ट गुरूद्वारा चिल्ला साहिब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रस्ट ने मानवता के हित में राहत सामग्री भिजवाने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कार सेवा ट्रस्ट गुरुद्वारा चिल्लासाहिब द्वारा पहले भी अनेक बार पीडि़तों की मदद की है। उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने पिछले दिनों केरल में आई बड़ी त्रासदी पर भी बहुत मदद की थी।
गुरुद्वारा चिल्लासाहिब से कार सेवा वाले बाबा अजीत सिंह ने बताया कि राहत सामग्री के ट्रक में 1500 थैली आटा, 200 थैली चावल, 200 थैली चिन्नी, 200 थैली चाय पत्ती, दाल, 200 थैली चना (प्रति थैली 10 किलोग्राम) है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा चिल्ला साहिब द्वारा पहले भी आपदा के समय लोगों की मदद की गई है। उन्होंने बताया कि जरुरत के अनुसार भविष्य में और भी राहत सामग्री भेजी जाएगी। इस मौके पर बाबा निंद्र सिंह, बाबा जगतार सिंह, लखविंद्र सिंह गिल, काला सिंह, सुरेंद्र सिंह विर्क, सरदार सुरेंद्र सिंह वैदवाला, मैनेजर शेर सिंह, रणवीर सिंह, सुखविंद्र सिंह, कुलवंत सिंह, सरदार हाकम सिंह सहित अनेक समाजसेवी मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-31 16:35:182019-08-31 16:35:20पड़ौसी राज्य पंजाब में आई बाढ़ के मद्देनजर गरुद्वारा चिल्ला साहिब द्वारा आज राहत सामग्री से भरा एक ट्रक जिला फिरोजपुर भेजा गया है।
Chandigarh, August 31: – Following the directions of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, the B& R wing of MCC has issued challan to 104 violators from 9th August to 31st August, 2019 under Construction and Demolition waste provision.
As per the orders, the B&R wing, MCC today challened near about 60 violators throughout the city. Most of challans were issued to the residential violators having Rs. 1000/- penalty and challans were also made of commercial violations having Rs. 5000/- fine which will be recovered through water bill of the violators.
The commissioner appealed to the city residents not to stack their Construction and Demolition Waste outside their residence/Public places. He said that strict action would be taken against the violators.
He further said that MCC has established Construction and Demolition Waste Processing Plant at Industrial area Phase-I, Chandigarh and it is advised to the general public that the processed material i.e. washed sandstone aggregate would be sent to the C&D waste plant for its technical as well as scientific solution.
The public is also advised to approach MCC for lifting of their C&D waste material from their household/Commercial places in Mobile 7277190778.
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-31 16:27:572019-08-31 16:28:00MCC issues 104 challans for C&D waste violator throughout city
लोगों की समस्याएं सुनने एवं उनका मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिला के गांव मंगाला के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उपायुक्त ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। तत्पश्चात उपायुक्त ने गांव की फिरनी, जोहड़, गलियों में जाकर स्वयं सफाई व्यवस्था व अन्य कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन की सबसे पहली प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर उपायुक्त ने लगभग 125 से अधिक समस्याएं सुनी, अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया तथा शेष के समधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसी मौके पर गांव मंगाला, माधोसिंघाणा, ढाणी काहन सिंह, टीटूखेड़ा आदि गांवों के लोगों ने भी सिंचाई विभाग, बिजली निगम, रैडक्रॉस, खेल विभाग, सिविल सर्जन, शिक्षा विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, डीआरडीए सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें रखी, जिस पर उपायुक्त संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निपटान करने के दिशा निर्देश दिये।
इस मौके पर गांव मंगाला निवासियों ने शिकायत की कि डीपू होल्डर व सीएससी संचालक द्वारा पीले व अन्य राशन कार्ड बनवाने की एवज में पैसे लेते है जिस पर उपायुक्त ने तुरंत संबंधित डीपू होल्डर व सीएससी संचालक के खिलाफ डीएफएससी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गांव में बने दो जोहड़ पर अवैध कब्जे को हटाने, निशानदेही करवाने व साफ सफाई दुरुस्थ करने बारे समस्या रखी जिस पर उपायुक्त ने संबंधित बीडीपीओ को मौका मुआयना कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। खुले दरबार में ग्रामीणों ने अधिक बिजली बिलों की समस्या भी रखी जिस पर उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने गांव में बने मंदिर व गुरुद्वारे के सामने साफ सफाई व कचरा न उठाने बारे भी समस्या रखी जिस पर उपायुक्त ने संबंधित बीडीपीओ को इस बारे कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर लोगों ने बीपीएल कार्ड, वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पैंशन, मकान ऋण आदि समस्याएं रखी। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉले लगाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों की की जानकारी भी दी गई।
खुले दरबार में डीएफएससी अशोक बंसल, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, बीडीपीओ सिरसा, एसडीओ पंचायती राम कुमार, मंगाला के सरपंच राज कुमार नाथ, जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार, प्रिंसिपल सतवंत कौर सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-31 16:20:552019-08-31 16:20:57उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने गांव मंगाला में खुला दरबार लगा कर सुनी लोगों की समस्याएं
It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
1. P.G. Diploma in Personnel Management & Labour Welfare 2nd Sem. May 2019 2. Bachelor of Law 3rd Sem. (Reappear) June, 2019. 3. B.Sc.(H.S) Chemistry 6th Sem. May, 2019. 4. B.Sc.(H.S) Chemistry 4th Sem. May, 2019. 5. B.Sc.(H.S) Chemistry 2nd Sem. May, 2019. 6. M. Pharmacy Ist Sem. Dec.2018 7. B.E. (Information Technology) 6th Sem. May, 2019. 8. P.G. Diploma in Yoga Therapy 2nd Sem. May, 2019. 9. M.A. History of Arts 2nd Sem. May, 2019 10. B. Pharmacy 3rd Sem. (Reappear)May, 2019 11. B. Pharmacy 5th Sem. (Reappear)May, 2019
The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज स्थानीय न्यायिक परिसर स्थित एडीआर भवन के प्रांगण में यातायात सुरक्षा शिविर लगाया गया। इस शिविर की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन डा. रामनिवास भारती ने की। इस अवसर पर सभी ऑटो चालकों को यातायात सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
डा. भारती ने सभी ऑटो चालकों को अपने वाहन का व स्वयं का बीमा करवाने, ड्राइविंग लाइसेंस रखने तथा यातायात संकेतों का ध्यान रखकर ऑटो चालने बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करके हम स्वयं के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों के जीवन की भी सुरक्षा कर सकते हैं। उन्होंने सभी ऑटो चालकों को एक-एक पौधा लगाने हेतु दिया जाएगा
उन्होंने ने बताया कि जिला भर में एक सप्ताह पहले रोड़ सेफ्टी कैंपेन में लगाया गया, जिसके तहत ट्रफिक पुलिस ने करीबन 250 ऑटो रिक्शा दस्तावेज चैक किये जिनमें करीबन 80 ऑटो रिक्शा चालकों के चालान भी काटे गये। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर सहित सभी न्यायधीश उपस्थित थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-31 15:58:032019-08-31 15:58:05जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज स्थानीय न्यायिक परिसर स्थित एडीआर भवन के प्रांगण में यातायात सुरक्षा शिविर लगाया गया।
नशा उन्मूलन, पौधारोपण व शिक्षा मेंं सुधार विषयों बारे स्कूल मुखियाओं की बैठक आयोजित
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि शिक्षक अपने शिक्षण कार्य के साथ समाज सुधारक भी भूमिका निभा सकते हैं। शिक्षक विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ नशा जैसी सामाजिक बुराईयों के बारे में जागृत कर उनके जीवन को नई दिशा दे सकते हैं।
वे आज स्थानीय महाराजा अग्रसैन स्कूल के सेमिनार हॉल में जिला के सभी राजकीय हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूल तथा आरोही स्कूलों के मुखियाओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में नशा उन्मूलन, पौधारोपण व शिक्षा मेंं सुधार विषयों बारे विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, डीएसपी राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान भी मौजूद थे। उपायुक्त ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।
उपायुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि अध्यापक समाज में बच्चों के लिए एक रॉल मॉडल होते हैं। समय के साथ प्रतिदिन समाज में अनेक बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत करवाएं। यह बहुत ही गंभीर विषय है, इस बारे विद्यार्थियों से चर्चा करना अब जरुरी हो गया है। उन्होंने कहा कि नशा, पौधारोपण व शिक्षा में सुधार तीनों विषयों पर अध्यापकों की अहम भूमिका हो सकती है। उन्होंने महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने स्त्रियों की शिक्षा व समाज की कुरीतियों का दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाए। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को राष्टï्र पिता महात्मा गांधी व शहीद भगत सिंह जैसे महान स्वतंत्रता सैनानियों की कहानियां सुना कर उनके पद चिह्नïों पर चलने के लिए प्रेरित करें।
पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने कहा कि नशे की लत ने हजारों जिंदगियों को उजाडऩे के साथ-साथ देश, समाज व परिवार की नींव को हिला सकती है। जो किसी भी स्वस्थ राष्ट्र की उन्नति व विकास में रोड़े के समान है। उन्होंने कहा कि केवल मात्र पुलिस प्रशासन से नशे कि सामाजिक बुराई को खत्म नहीं कर सकता, आमजन व परिवारजनों का सहयोग भी आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने 88140-11620, 88140-11624, 88140-11675 भी दिए। उन्होंने कहा कि नशे से संबंधित कोई भी सूचना इन नम्बरों पर दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इस मौके पर स्कूल संस्था द्वारा उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग को स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर एक नाटक ‘आखिर कदों तकÓ भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्कूल मुखियाओं को पौधे भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर एडीआईओ सुषमा, महाराजा अग्रसैन स्कूल की प्राचार्या जश्रप्रीत कौर, संस्था से गोपाल कृष्ण शुक्ला, देव बंसल, डा. मुकेश सहित विभिन्न राजकीय हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूल तथा आरोही स्कूलों के मुखिया मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-31 15:49:572019-08-31 15:50:00शिक्षक अपने शिक्षण के साथ समाज सुधारक भी भूमिका निभा सकते है : डीसी अशोक कुमार गर्ग
आज स्थानीय निशुराज रिसॉर्ट में एआईईएलएस द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में एआईईएलएस द्वारा सांसद सुनीता दुग्गल को स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बुद्घिमता, अनुशासन, मीडिया व आर्टिफिशन इंटेलिजैंस आदि विषयों पर चर्चा की गई।
सांसद सुनीता दुग्गल ने एआईईएलएस को बधाई देते हुए कहा कि आज का युग तकनीकी युग है, शिक्षा का बहुत अधिक महत्व है तथा विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। यह शिक्षा की ही देन है कि आज हमारे देश के बच्चे पढ लिख कर नई-नई खोज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के पढ़े लिखे वैज्ञानिकों की देन है कि यंद्रयान-2 चंद्रमा पर खोज कर रहा है। इससे भी विश्वभर में देश का नाम रोशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के बच्चे स्कूलों से ही खेल, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान आदि के बारे में ज्ञान लेकर देश को प्रगति की ओर लेकर जा रहे हैं। इसमें स्कूल के प्रिंसिपलों की अहम भूमिका रहती है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार खेल, शिक्षा व विज्ञान के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है ताकि बच्चे और आगे बढें। उन्होंने कहा कि प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि योग में पूरा विश्व भागीदारी कर रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया कार्यक्रम चलाया है जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को उसके स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा को बढावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ईमानदार है और प्रदेश व देश को आगे बढाने के लिए आमजन हेतु कल्याणकारी योजनाएं लागू की है जिनका लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
उन्होंने उपस्थित प्रिंसिपलों से कहा कि आज हमें बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें योग्य इंसान बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में ज्ञान देकर उन्हें जागरुक करें ताकि बच्चे भारतीय संस्कार सीखें। उन्होंने कहा कि हम सभी बच्चों को डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनाने के साथ-साथ संस्कारों के बारे में भी जागरुक करें ताकि भारत को आगे बढाने में सहयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि गुरूओं की परम्परा को आगे बढाते हुए सहनशीलता और अनुशासन का ज्ञान अवश्य दें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रिंसिपल इस तरह की बैठके करते रहें और उसका परिणाम भी निकालें ताकि बच्चों को कैसे आगे बढाना है, किस दिशा में उनको जाना चाहिए, इस बारे विचार विमर्श करें और अमल भी करें।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के चेयरमैन अमीरचंद मेहता, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा निताशा सिहाग को मुख्यअतिथि ने स्मृति चिह्नï प्रदान किए।
इस मौके पर गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, भाजपा से भूरा राम ढुडी, सुशील कंबोज, डा. भजन लाल, सरपंच खैरेकां निशांत, प्रिंसिपल डा. चंद्र मोहन, डा. राजेश चंदेल, सुलतान हरदु, जय कुमार, डा. प्रवीण चंदेल, अर्चना गाबा, राम सिंह यादव, कमल मेहता, रघुबीर सिंह सहित अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल उपस्थित थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-31 15:42:192019-08-31 15:42:22आज स्थानीय निशुराज रिसॉर्ट में एआईईएलएस द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जल शक्ति व पौधारोपण अभियान को लेकर वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एसीएस आलोक निगम ने कहा कि पौधारोपण अभियान के तहत जिन जिलों का लक्ष्य पूर्ण हो चुका है वे अपना लक्ष्य और बढाए। यदि मुख्यालय स्तर पर किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो उनके संज्ञान में लाएं। उन्होंने जिलेवार पौधगिरी अभियान व जल शक्ति अभियान के तहत पौधारोपण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जिले की हर ग्राम पंचायत में अभियान चला पौधे लगाए जाए। इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव में 500 पौधे लगाए जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के प्रति आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करें तथा उनकी रेखरेख के लिए भी प्रेरित करें ताकि उन्हें जीवित रखा जा सके। इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा तथा जिला हरा-भरा बनेगा। पेड़ ज्यादा होंगे तो पानी की भी कमी नहीं होगी और लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में मनरेगा का भी सहयोग लें ताकि कार्य में तेजी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि देश के 259 कम भूजल स्तर वाले जिलों में जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है तथा इसकी रैंकिंग भी की जा रही है।
लघु सचिवालय सिरसा स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में सीईओ जिला परिषद जयवीर यादव ने बताया कि जिला में मॉनसून सीजन के दौरान 175000 पौधारोपण का प्राप्त हुआ था, विभाग द्वारा अबतक 169767 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा लक्ष्य को बढा दिया गया है, अब 70 हजार पौधे और भी रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पौधगिरी अभियान के तहत जिला के सभी सातों ब्लॉकों में 82392 तथा जल शक्ति अभियान के तहत 87375 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि वे मॉनसून सीजन के दौरान बढे हुए लक्ष्य को प्राप्त करें और अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि जिला हराभरा नजर आए। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी राम कुमार, डीआरडीए से संजय, एबीपीओ हरीष भी मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-31 15:33:302019-08-31 15:33:33जल शक्ति व पौधारोपण अभियान को लेकर एसीएस आलोक निगम ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से की समीक्षा