एसडीएम ने मिठाई की दुकानों पर जाकर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया

प्रधानमंत्री 29 को शुरू करेंगे फिट इंडिया मूवमेंट

सिरसा, 26 अगस्त।

मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कार्यक्रम की तैयारियों के लिए सभी जिलों के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिए दिशा निर्देश


                  विश्व खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में एक साथ फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ करेंगे। हरियाणा में भी इस कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि देश के नागरिकों, विशेषकर विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों व खेलों के प्रति जागरूक किया जा सके। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी जिलों में समुचित तैयारियां करवाई जाएं।

Watch This Video Till End….


                    यह बात हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के सरकारी व निजी विद्यालयों, कॉलेज-विश्वविद्यालयों, अन्य शैक्षणिक संस्थानों, पंचायती राज, शहरी स्थानीय निकायों के साथ-साथ अन्य विभाग, जन प्रतिनिधि, महिलाएं व आमजन की भागीदारी फिट इंडिया मूवमेंट में सुनिश्चित करें। 

प्रधानमंत्री का संबोधन होगा लाइव, सभी प्रतिभागियों को दिलवाई जाएगी फिटनेस शपथ


उन्होंने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का दूरदर्शन व अन्य टेलीविजन चैनलों के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। प्रधानमंत्री आमजन को फिटनेस शपथ भी दिलवाएंगे। उन्होंने सभी जिलों को अपने यहां कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने के लिए समुचित तैयारियां करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को केवल सरकारी कार्यक्रम न बनाया जाए बल्कि इसमें अधिक से अधिक लोगों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र व एनएसएस के युवाओं की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।


                    वीडियो कॉन्फ्रेंस में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने बताया कि कार्यक्रम के संबंध में अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार अभियान चलाया जाएगा। राजस्व वित्तायुक्त नवराज संधु व पुलिस महानिदेशक मनोज यादव सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने भी कार्यक्रम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और अधिकारियों को प्रबंधों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।


                    इस अवसर पर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, एडीआईओ सुषमा, डीआरओ राजेंद्र कुमार सहित शिक्षा विभाग, खेल विभाग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

एसडीएम ने मिठाई की दुकानों पर जाकर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया

सोलर वाटर पंप के लिए 31 तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा, 26 अगस्त।


                   नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा किसानों को सोलर पंप पर 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। इच्छुक किसान 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन।


                   यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि विभाग द्वारा उन किसानों को पोंड, सूक्ष्म सिंचाई, टपका सिंचाई व फव्वारा सिस्टम द्वारा सिंचाई कर रहे हैं, उन किसानों को सरकार द्वारा 3एचपी, 5एचपी व 10 एचपी तक के सोलर वॉटर पंप 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान 31 अगस्त तक नजदीकी अंत्योदय सरल केन्द्र व अटल सेवा केन्द्र के माध्यम से वैबसाईट सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए आवेदक जमीन की फर्द, आवेदनकर्ता की फोटो, आधार कार्ड व सूक्ष्म सिंचाई का प्रमाणपत्र स्वयं द्वारा सत्यापित करके ऑनलाईन कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….


                   साथ ही जिला के अधिसूचित क्षेत्र (डार्क जोन रानियां व ऐलनाबाद) में आने वाले गांवों के किसान जो सूक्ष्म सिंचाई व भूमिगत पाईप लाईन आदि से कार्य करते हैं तथा पोंड से पानी उठाते हैं, केवल वे ही किसाना पात्र आवेदक होंगे। उन्होंने बताया कि जो किसान पूर्व में इस योजना का लाभ उठा चुके हैं, वे किसान पात्र नहीं होंग तथा एक किसान परिवार को केवल एक जी सोलर वाटर पंप दिया जाएगा। 


                   उन्होंने बताया कि गौशालाओं, वॉटर यूजर एसोसिएशन, सामुहिक सिंचाई सिस्टम पर भी 75 प्रतिशत अनुदान राशि पर सोलर पंप वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का उद्देश्य है कि किसान पम्पिंग सिस्टम के लिए परम्परागत पम्पिंग सिस्टम पर कम निर्भर रहे व सोलर पंप का अधिक से अधिक प्रयोग करके बिजली की बचत करें। साथ ही डीजल पंप से सिंचाई करने पर किसान को काफी खर्च वहन करना पड़ता है तथा पर्यावरण को भी काफी नुकसान होता है। 


                   उन्होंने बताया कि किसान पिछले वर्षों के दौरान सोलर पंप से वंचित रह गए थे तथा जिन्होंने विद्युत बोर्ड को सोलर पंप लगाने का विकल्प दिया था वे सभी आवेदनकर्ता पुन: वैबसाईट सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग जिले से प्राप्त निर्धारित लक्ष्यों से ज्यादा आवेदन प्राप्त होने पर ड्रा के माध्यम से वाटर पंप वितरित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नम्बर 56 में सम्पर्क कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….

एसडीएम ने मिठाई की दुकानों पर जाकर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया

मोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन योजना व एनएफएसएस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का ड्रा 27 को सिरसा, 26 अगस्त।


सिरसा, 26 अगस्त।


                   कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन योजना व एनएफएसएस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का ड्रा 27 अगस्त को प्रात: 11 बजे स्थानीय उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय के सभागार में निकाला जाएगा। 


                   यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि जिला के किसानों द्वारा प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन योजना के तहत बैटरी ऑपरेटिड स्प्रे पंप, पावर ऑपरेटिड स्प्रे पंप व सीड ड्रिल तथा एनएफएसएस स्कीम के तहत पावर कनापसक स्प्रयेर्स के लिए आवेदन किया गया था। उन्होंने आवेदनकर्ता किसानों से आह्वïान किया है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंच कर ड्रा की गतिविधियों में भाग लेना सुनिश्चित करें।

एसडीएम ने मिठाई की दुकानों पर जाकर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया

उपायुक्त अशोक गर्ग ने आज अपने कार्यालय कक्ष में परिवार पहचान पत्र बारे संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

सिरसा, 26 अगस्त।


                 उपायुक्त अशोक गर्ग ने आज अपने कार्यालय कक्ष में परिवार पहचान पत्र बारे संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर इस बैठक में जिला सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीएफएससी अशोक बंसल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।


                   उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री हरियाणा का ड्रीम प्रोजेक्ट है। परिवार पहचान पत्र कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि आमजन सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि जिला में 2321 नए बीपीएल परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं। इसी प्रकार पुराने बीपीएल पुराने बीपीएल परिवारों का भी डाटा जल्द से जल्द फीड करें ताकि सरकार की ओर से शुरु की जाने वाली मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ दिया जा सके।


                   उन्होंने बताया कि पुराने बीपीएल परिवारों के डाटा फीड होने के उपरांत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के डाटा फीड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए आधार कार्ड आवश्यक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। अत: इसे जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि आमजन को इसके आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जा सके।


                   इस बैठक में सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी हनुमान प्रसाद, सहायक प्लानिंग ऑफिसर प्रवीण सिंह, जिला के सभी नगर परिषद व पालिका के कार्यकारी अधिकारी व सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।