MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है।

पंचकूला, 24 अगस्त


उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। इस पहचान पत्र से प्रत्येक परिवार की अलग पहचान होगी और यह पहचान पत्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं को योग्य परिवारों तक पारदर्षी तरीके से पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा। 


श्री आहुजा आज जिला सचिवालय के कान्फ्रेंस हाॅल के परिवार पहचान पत्र विषय पर आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस के बाद अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में कोई भी व्यक्ति गांव स्तर पर अटल सेवा केन्द्रों में, उपमण्डल और तहसील स्तर पर सरल केन्द्रों पर परिवार पहचान पत्र के लिए फार्म भर सकते हैं। इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों का ब्यौरा देना होगा। अटल सेवा केन्द्रों और सरल केन्द्रों पर यह फार्म भरने का कार्य निषुल्क किया जाएगा और इन केन्द्रों पर कार्य करने वाले आॅपे्रटरों को इस कार्य की फीस सरकार द्वारा अदा की जाएगी। 

For Sale


उन्होंने बताया कि सरकार शीघ्र ही परिवार समृद्धि योजना लागू करने जा रही हैं। जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार की ओर से विषेष लाभ दिए जाएगें। यह योजना भी परिवार पहचान पत्र के तहत जारी किए गए विषेष यूनिक नम्बर के माध्यम से क्रियान्वित होगी। उन्होनंे बताया कि जिला में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार पहचान पत्र के फार्म सम्बध्ंिात कार्यालयों द्वारा पहले ही भरे जा चूके हैं। जिला प्रषासन द्वारा बीपीएल राषन कार्ड नए लाभपात्रों के फार्म भी भरवाए जा चूके हैं। उन्होंने शेष नागरिको से यह कार्य विषेष प्राथमिक तौर पर करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम ंिसंह, एसडीएम ममता शर्मा सहित अन्य सम्बधिंत अधिकारी उपस्थित रहे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी की स्मारिका का विमोचन करते हुए विधायक व उपायुक्त।

बरवाला, 24 अगस्त


स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी पंचकूला द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में 2 दिवसीय कबडडी और रस्साकसी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इन खेल प्रतियोगिताओ का उदघाटन विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता तथा उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने किया। स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी द्वारा बरवाला में आयोजित की जा रही 10वीं कबडडी और रस्साकसी प्रतियोगिता हैं। जिसमें कबडडी की 24 और रस्साकसी की 6 टीमें भाग ले रही हैं।


विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने इस मौके पर उपस्थित गांववासियों और खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी युवाओं को नषे जैसी लत से बचाने के लिए प्रति वर्ष शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाती हैं। उन्होनंे कहा कि इन प्रतियोगिताओं से जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्षित करने का अवसर मिलता हैं, वहीं युवा वर्ग नषें जैसी आदतों से दूर रहकर खेल के मैदान के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित होता हैं। उन्होंने कहा कि कबडडी की प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीमों को क्रमषः 51 हजार, 31 हजार और 15 हजार रूपए ईनाम दिए जाएगें। इसी प्रकार बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर और आॅल राउंडर खिलाड़ी के लिए 31 सौ रूपए विषेष प्रोत्साहन ईनाम रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि रस्साकसी में प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को 7100 रूपए और द्वितीय स्थान हासिल करने वाली टीम को 5100 रूपए का ईनाम दिया जाएगा। विजेता टीमों को 25 अगस्त को पंचकूला के पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह पुरस्कार देकर सम्मानित करेगंे।

For Sale


उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जहां युवाओं को खेलों से जुड़ने का अवसर मिलता हैं, वहीं कबडडी और रस्साकसी जैसे ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन मिलता हैं। उन्होनंे कहा कि सरकार द्वारा नई खेल नीति के तहत अन्तर्राष्टीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों के आकर्षक ईनाम की व्यवस्था की गई हैं, वहीं प्रतिभावान खिलाड़ियों को नौकरियों में भी अवसर दिया जा रहा हैं। उन्होनंे कहा कि गांव स्तर पर व्यायामषालाएं स्थापित की जा रही हैं और प्रत्येक जिला में स्कूल स्तर पर 20-20 खेल नर्सरिया स्थापित की जा रही हैं। उन्होनंे गांववासियांे का आहवान किया कि वे बच्चों की षिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेंलों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करें क्यांेकि वर्तमान समय में खेलों में भी बच्चों का बेहतर केरियर हैं। इस मौके पर विधायक और उपायुक्त ने स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी की स्मारिका का विमोचन भी किया।


इस अवसर पर स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, मार्किट कमेटी के चेयरमेन अषोक शर्मा, गांव के सरपंच बलजिन्द्र गोयल, तेजपाल गुप्ता, कैलाष मिततल, सुषील सिंगला, बलसिंह राणा, अमरजीत रैली, ओम प्रकाष सिंगला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

सालासर धाम मंदिर सिरसा

सिरसा:

जय बाला जी

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

श्री पारस मणि मन्दिर में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य किए जिसको देखने से बच्चों के एवम् भक्तजनों के मन में बहुत है प्रसन्नता दिखाए दी गई

पंचकुला :

News7World Exclusive:

श्री पारस मणि मन्दिर, सेक्टर 10 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य किए जिसको देखने से बच्चों के एवम् भक्तजनों के मन में बहुत है प्रसन्नता दिखाए दी गई ,जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति की जिसे न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) के माध्यम से जिसे देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।