MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जिला बाल संरक्षण इकाई पंचकूला द्वारा विद्यालयों में शिविर आयोजित करके बच्चों को बालाधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

पंचकूला, 22 अगस्त-

जिला बाल संरक्षण इकाई पंचकूला द्वारा विद्यालयों में शिविर आयोजित करके बच्चों को बालाधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। यह शिविर राजकीय उच्च विद्यालय टगरा हकीमपुर बाल भारती विद्यालय टगरा हंसुआ और राजकीय प्राथमिक पाठशाला टगरा कलीराम में आयोजित किये गये।

  जिला बाल संरक्षण यूनिट के रोबिन सैनी ने बताया कि इन शिविरों में विद्यार्थियों और अध्यापकों को बाल मजदूरी अपराध, बाल भीखावृति, लैंगिग अपराधों से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि लैंगिंग अपराधों से बच्चों की सुरक्षा के लिये पोस्को एक्ट 2012 बनाया गया है, जिसमें ऐसे अपराधों में संलिप्त अपराधियों के लिये कड़े कानूनी प्रावधान किये गये है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सहायता के लिये चाइल्ड हैल्प लाईन नंबर 1098 है और इस पर किसी भी बेसहारा बच्चे और बच्चों से संबंधित समस्या की जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित किसी भी मामले की जानकारी हैल्प लाईन नंबर 1091 पर दी जा सकती है। इन शिविरों में अनाथ बच्चे या एकल अभिभावक, सपोंसरशिप और फोस्टर केयर योजना का लाभ हासिल कर सकते है। इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।


Watch This Video Till End

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में स्थानीय एडीआर भवनमें पैनल एडवोकेट एवं पैरा लीगल वालेंटियर की एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरमैन डा. रामनिवास भारती ने की।

सिरसा, 22 अगस्त।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में स्थानीय एडीआर भवनमें पैनल एडवोकेट एवं पैरा लीगल वालेंटियर की एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरमैन डा. रामनिवास भारती ने की। 


डा. भारती ने बताया कि जिला भर में एक सप्ताह का रोड़ सेफ्टी कैंपेन लगाया जा रहा है। रोड़ सेफ्टी कैंपेन में पैनल एडवोकेट व पैरा लीगल वोलंटीयर की ड््यूटियां लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कैंपेन में मुख्य रूप से ऑटो ड्राइवर के कागजों की जांच की जाएगी जिनमें उनका ड्राइविंग लाइंसेस व अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। डा. भारती ने कहा कि आप सभी के सहयोग से रोड सेफ्टी कैपेंन को सफल बनाना लक्ष्य है। इस कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर भी उपस्थित थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

चार जिलों के युवाओं के लिए सेना भर्ती रैली 20 से 30 सितंबर के बीच हिसार में

सिरसा, 22 अगस्त।


हिसार सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 20 से 30 सितंबर तक कैंट परिसर में चार जिलों के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें सैनिक (जनरल ड्यूटी), सैनिक (लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी), सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक (एएमसी व वैटर्नरी) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक युवा 5 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती रैली में भाखड़ा बांध के विस्थापित भी भागीदारी कर सकते हैं।


सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि हिसार आर्मी कैंट में सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद जिला के युवाओं के लिए 20 से 30 सितंबर के बीच भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन चार जिलों के युवाओं की खुली भर्ती के लिए वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जॉइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर पंजीकरण 23 जुलाई से शुरू हो चुका है। अॅानलाइन रजिस्टे्रशन में उम्मीदवार का आधार नंबर दर्ज होना अनिवार्य है। अभ्यार्थी केवल एक ही पंजीकरण करें तथा जिन अभ्यर्थियों ने दो बार पंजीकरण कर दिया है वे अपना एक पंजीकरण रद्द करवा ले अन्यथा ऐसे अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।


प्रवक्ता ने बताया कि सैनिक जनरल डयूटी के लिए अभ्यार्थी की आयु 17.5 से 21 वर्ष के बीच, कद 170 सेंटीमीटर, वजन 50 किलोग्राम व छाती 77 सेंटीमीटर हो। इस पद पर भाखड़ा विस्थापित अभ्यर्थियों का कद 163 सेंटीमीटर व वजन 48 किलोग्राम निर्धारित है। अभ्यर्थी के मैट्रिक कक्षा में प्राप्त अंकों का कुल योग कम से कम 45 प्रतिशत तथा प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा जो उम्मीदवार गे्रड प्रणालीनुसार उत्र्तीण हुआ है उसे प्रत्येक विषय में न्यूनतम डी ग्रेड तथा कुल सी-2 ग्रेड होना अनिवार्य है। 


इसी प्रकार सैनिक (लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी) पद के लिए उम्मीदवार की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच, कद 162 सेंटीमीटर व वजन 50 किलोग्राम (भाखड़ा विस्थापित के लिए वजन 48 किलोग्राम) होना चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में किसी भी संकाय में प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत तथा कुल 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है तथा 12वीं में अग्रेजी व गणित/एकाउंट/बुक कीपिंग विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
सैनिक तकनीकी पद के लिए उम्मीदवार की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच, कद 170 सेंटीमीटर व वजन 50 किलोग्राम (भाखड़ा विस्थापित के लिए वजन 48 किलोग्राम) होना चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में फिजिक्स, कैमेस्ट्री व मैथ प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 अंक तथा कुल 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। शारीरिक मापदंड में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। सैनिक नर्सिंग सहायक (एएमसी व वैटर्नरी) पद के लिए उम्मीदवार की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच, कद 170 सेंटीमीटर व वजन 50 किलोग्राम (भाखड़ा विस्थापित के लिए वजन 48 किलोग्राम) होना चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में फिजिक्स, कैमेस्ट्री व बायोलॉजी प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 अंक तथा कुल 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। शारीरिक मापदंड में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।


उन्होंने बताया कि भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना नाम आर्मी वेबसाईट डब्लूडब्लूडब्लू.जेओआईएनआईएनडीआईएएनएआरएमवाई.एनआईसी.इन में रजिस्ट्रेशन किया हुआ होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन फार्म पर आधार नंबर की एन्ट्री नहीं होगी, उन उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाईट में दिए गए निर्देश तथा शर्तों के अनुसार ही अपना पंजीकरण करें। ऑनलाइन पंजीकरण 23 जुलाई से शुरू हो चुका है जो 5 सितंबर तक चलेगा। अॅानलाइन रजिस्टे्रशन में उम्मीदवार का आधार नंबर दर्ज होना अनिवार्य है। 


प्रवक्ता ने बताया कि योग्य अभ्यर्थियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा। इसके अंतर्गत 1.6ष् किलोमीटर लंबी दौड़ करवाई जाएगी जिसे 5 मिनट 30 सैकेंड में पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को 60 अंक तथा 5 मिनट 31 सैकेंड से 5 मिनट 45 सैकेंड के बीच दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को 48 अंक दिए जाएंगे। इसी प्रकार 10 बीम (पुल अप्स) करने वालों को 40 अंक, 9 बीम करने वालों को 33 अंक, 8 बीम पर 27 अंक, 7 बीम पर 21 अंक व 6 बीम कररने वालों को 16 अंक प्रदान किए जाएंगे। अभ्यर्थी को 9 फुट की लंबी कूद तथा जिग-जैग संतुलन की परीक्षा भी पास करनी अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा व लिखित परीक्षा भी ली जाएगी। 


उन्होंने कहा कि सेना भर्ती निशुल्क, पारदर्शी, भेदभाव रहित व मेरिट आधार पर की जाती है। इसके लिए युवा किसी भी दलाल अथवा बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें। अभ्यर्थी किसी को पैसे अथवा किसी प्रकार की रिश्वत आदि न दें। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरक कंप्यूटरीकृत तरीके से आयोजित की जाती है जिसके परिणाम को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं किया जा सकता है। किसी प्रकार का फर्जी प्रमाण पत्र या दस्तावेज का उपयोग करना अथवा जालसाजी करने वाले को तत्काल पुलिस को सौंप दिया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भर्ती के लिए किसी प्रकार की दवा अथवा नशे का उपयोग करने वाले को भी तत्काल प्रभाव से अयोग्य कर दिया जाएगा।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

ग्रामीण क्षेत्रों में होगा स्वच्छता सर्वेक्षण, रैंकिंग के लिए होगी मार्किंग

सिरसा, 22 अगस्त।

एडीसी ने ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के तहत ली अधिकारियों की बैठक

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता का सर्वे करवाया जा रहा है। इस दौरान सर्वेक्षण टीम द्वारा लोगों से भी स्वच्छता संबंधी फीडबैक लिया जाएगा जिसमें उनसे स्वच्छता को लेकर प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा आमजन अपने क्षेत्र की स्वच्छता का फीडबैक एसएसजी2019 एप पर भी दे सकते हैं।


वे गुरुवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 संबंध में अयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। इस बैठक में शिक्षा विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज व विभिन्न महाविद्यालयों व स्कूलों के प्राचार्यों ने भाग लिया। 


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया गया कि भारत सरकार की स्वच्छता सर्वेक्षण टीम जिला के किसी भी गांव में पहुंच कर सर्वे कर सकती है और स्वच्छ सर्वेक्षण के अंक प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि सर्वे में विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सार्वजनिक स्थल, बाजार शामिल होंगे। इन स्थानों पर शौचालय की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था, पॉलिथीन कूड़ा-करकट की स्थिति एवं जल भराव की स्थिति पर मार्किंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्वे टीम स्वच्छता की मार्किंग विभिन्न तीन बिंदुओं के आधार पर करेगी। सर्वेक्षण के अंतर्गत डायरेक्ट आब्जरवेशन के 30 फीसदी, पब्लिक फीड बैक के 35 और सर्विस लेवल पर 35 फीसदी अंक मिलेंगे। इस प्रकार 100 प्रतिशत अंको पर मार्किंग की जायेगी।


उन्होंने बताया कि सभी खंड विकास एवं पचंायत अधिकारी संबंधित ब्लॉक के नोडल अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि जिला पूर्ण रुप से खुले में शौचमुक्त है फिर भी ग्राम स्तरीय निगरानी कमेटियां खुले में शौच जाने वालों पर रोक लगाए।  इसके अलावा गांवों में स्वच्छता संबंधित नारे लिखवाने व पेंटिंग करवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरुक है। अत: प्रत्येक गांव से 100 लोगों से स्वच्छता एप पर फीडबैक दिलवाना सुनिश्चित करें। 
उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण में शिक्षा विभाग, महाविद्यालयों व स्कूलों के विशेष भूमिका रहेगी। उन्होंने सभी महाविद्यालयों व स्कूलों के प्राचार्यों से कहा कि वे शिक्षण संस्थानों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्थ रखें और शौचालयों की सफाई का विशेष ध्यान रखें। शौचालयों में नियमित तौर पर पानी, साबुन व टॉवल का होना सुनिश्चित करें। इसके अलावा महाविद्यालयों व स्कूलों में स्वच्छता संबंधित नारे व पेंटिंग तथा पेड़-पौधों के चारों ओर सफेदी करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि कंडम शौचालयों के आगे कंडम अवश्य लिखवाएं ताकि यह पता चल सके की यह अनुपयोग में है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के अध्यापक व विद्यार्थी एसएसजी2019 एप पर अपना फीडबैक अवश्य दें। उन्होंने पीओआईसीडीएस से कहा कि वे आंगनवाड़ी केन्द्रों में खाना बनाने वाले स्थान, बच्चों के बैठने के स्थान व शौचालयों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अपने एंड्राएड मोबाईल में एसएसजी2019 एप डाउनलोड करेें और पूछे गए 4 प्रश्रों के जवाब देकर जिला की रैंकिंग को बढा सकते हैं। उन्होंने आमजन से स्वच्छता में सहयोग देने व जिला की स्वच्छता रैंकिंग बढाने की अपील की।


इस बैठक में कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सुखविंद्र सिंह सहित शिक्षा विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज के अधिकारियों व विभिन्न महाविद्यालयों व स्कूलों के प्राचार्यों ने भाग लिया।

Watch This Video Till End