Month: July 2019
पंचकूला 29 जुलाई- विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि गत लगभग 5 वर्ष के कार्यकाल में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में अभूतपुर्व विकास कार्य हुये है। उन्होेने कहा कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में विकास के मामले में इस विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की गई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास की इस कमी को ब्याज सहित पुरा किया है। Watch This Video Till End…. श्री गुप्ता आज गांव खडक मगौंली ने 80 लाख रूपये की लागत से स्थापित होने वाले पेयजल बूस्टिंग स्टेशन एवं पाईप लाईन बिछाने के कार्य का शिलान्यास के उपरांत जनसभा को संबोधित…
जिला सचिवालय, पंचकूला में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त श्रीमति दीप्ती उमाशंकर।
पंचकूला 29 जुलाई- अम्बाला मंडल की आयुक्त एवं मतदाता सूचियों के पूनः निरीक्षण कार्या की पर्यवेक्षक श्रीमती दीप्ती उमाशंकर ने आज जिला सचिवालय पंचकूला में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने 01 कालका और 02 पचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुनः निरीक्षण कार्य की समीक्षा की और राजनैतिक दलों के पदाधिकारिओं से भी जानकारी हासिल की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि किसी भी मतदाता द्वारा देश में केवल एक ही स्थान पर वोट बनवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक से अधिक स्थान पर वोट बनवाना कानूनी तौर पर गल्त है और इसके लिये भारत…
सिरसा, 29 जुलाई। जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम चरण का उदï्घाटन एसडीएम शालिनी चेतन ने किया। इन प्रतियोगिताओं में 5 से 9 तक की आयु वर्ग के विभिन्न स्कूलों से 90 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम शालिनी चेतन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढचढ कर भाग लेना चाहिए। ये प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी है। उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए…
सिरसा, 29 जुलाई। बरसात के चलते किया स्थान परिवर्तन हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमेन जगदीश चोपड़ा ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय समारोह पुलिस लाईन की बजाय सिरसा की अनाजमंडी में होगा। इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है। इस बारे एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री चोपड़ा ने कहा कि खराब मौसम के चलते समारोह के लिए स्थान का परिवर्तन किया गया है। अब राज्य स्तरीय समारोह 4 अगस्त को प्रात: 9…
रेनु साहू – इंटनेट के जरिये मोबाइल या कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे बच्चों पर माता पिता को ध्यान देना चाहिए
पंचकूला ,28 जुलाई – आज देश के हर घर मे बच्चे इंटरनेट के जरिये मोबाइल या कम्प्यूटर पर गेम या और भी कई साइड खोल कर चिपके रहते हैं जो कि उनके लिए घातक है इस लिए हर माता पिता को चाहिए कि वो बच्चों पर नजर रखे यह बात राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की तरफ से होटल सवेन 2 में टीम एज के लिए रखे गए प्रोग्राम में महिला थाना मोहाली की इंचार्ज रेनु साहू ने कही उन्होंने कहा कि आजकल हम अखबारों के जरिये पढ़ते आ रहें है कि बच्चों ने गेम खेलते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त…
चंडीगढ़: पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में हल्की बारिश हुई तथा अगले 72 घंटों में हल्की से औसत बारिश होने के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले तीन दिन कहीं कहीं भारी बारिश होने तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। 31 जुलाई से मानसूनी गतिविधियों के जोर पकड़ने की संभावना है। चंडीगढ में 12 मिमी , अंबाला पांच , हिसार एक , करनाल 28 मिमी ,नारनौल नौ , भिवानी एक ,सिरसा सात मिमी , लुधियाना 15 मिमी, पटियाला आठ मिमी, हलवारा 22 मिमी सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई जिससे पारे में कुछ…
Hockey legend Ajit Pal leads Run for awareness organised by GI Rendezvous on World Hepatitis Day
Chandigarh, July 28: Hockey legend Ajit Pal leads Run for awareness organised by GI Rendezvous on World Hepatitis Day People from all across tricity participate in hordes highlighting awareness on health issues GI Rendezvous, a group of healthcare professionals who got together to bring about academic and health awareness activities amongst medicos and general population, organised an event titled ‘Run for Awareness’ highlighting World Hepatitis Day commemorated globally on 28th of July every year by World Health Organisation. This year’s theme, “Find the missing millions” was though aptly highlighted by Dr. R. K. Dhiman, Prof. and Head of Hepatology, PGIMER…
गुरसिख आप भी शीतल रहता है और दूसरों को भी शीतलता प्रदान करता है: निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज
चंडीगढ़ , 26 जुलाई (): एक निरंकार प्रभु की जानकारी जीवन रहते इंसानी जीवन में ही संभव है और भक्त हमेशा अपने जीवन को स्थिर करके चलता है । जीवन भर शुक्राना करता हुआ आप भी शीतल रहता है और दूसरों को भी शीतलता प्रदान करता है। यह प्रवचन निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने मनटोवा (इटली) में हुए एक विशाल संत समागम दौरान कहे। सतगुरू माता जी ने आगे कहा कि मनुष्य को ब्रrा ज्ञान की प्राप्ति के बाद निरंकार प्रभु की जानकारी हो जाती है तो मनुष्य में मानव कल्याण के भाव सहज ही प्रकट होने लग…
उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा गांव भगवानपुर, भरेली और मानक टबरा में विकास कार्यो का जायजा लेते हुए।
पंचकूला, 28 जुलाई:- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आज बरवाला व रायपुरानी खंड के तीन गांवो का दौरा किया। उन्होने इन गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गये कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह व विकास एवं पंचायत विभाग के अन्य अधिकारी और सम्बन्धित गांवो के सरपंच भी मौजूद रहे। Watch This Video Till End…. श्री आहुजा ने गांव भगवानपुर, भरेली और मानक टबरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण, कुडा प्रबंधन व अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होने गांववासियों से भी स्वच्छता विषय पर चर्चा की…
पंचकूला, 28 जुलाई:- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व स्वास्थ्य जांच के बीच आज पुलिस व प्रशासन द्वारा यवनिका पार्क सैक्टर 5 पंचकूला में राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रात: 6 बजे आरम्भ हुए इस कार्यक्रम में बडी संख्या में बच्चे, युवा और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में एसडीएम ममता शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश सहित बडी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी भाग लिया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। एसडीएम ममता शर्मा ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम एक उत्साहजनक कार्यक्रम है। इसके माध्यम से प्रतिभागियों को सप्ताह में एक दिन तनावमुक्त समय व्यतीत करने तथा प्रशासन…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.