Month: July 2019
सिरसा, 1 जुलाई। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने आज डिजिटल इंडिया की चौथी सालगिरह पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला सूचना अधिकारियों एवं डिजिटल कार्यक्रमों में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि डिजिटल इंडिया के कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने में हरियाणा ने देशभर में अव्वल स्थान हासिल किया है। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरल प्रोजेक्टर के माध्यम से एक ही छत…
Chandigarh July 1, 2019 Panjab University Teaching Departments/Colleges has declared the result of the following examination:-1. B.Pharmacy, 8th Sem., May 20192. B.E.(Electronics & Communication Engg.), 8th Sem., May20193. M.Sc.(Instrumentation), 4thSem., May 2019 The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch This Video Till End….
The organizing committee invites PU faculty to participate in the proceedings of the workshop.
Chandigarh July 1, 2019 An Indo-UK Workshop on the theme “Wastewater Treatment: Approaches, Management, and Capacity building” is being organized under the Researcher Links Scheme offered within Newton fund in partnership with the Royal Society of Chemistry, by the British Council, at the Sophisticated Analytical Instrumentation Facility (SAIF), Panjab University, Chandigarh from July 03-05, 2019. Chancellor Panjab University, Prof. Raj Kumar has very kindly agreed to inaugurate the Workshop. Dr. S. K. Vasudeva, Scientific Consultant-Defence Technologies Office of the Principal Scientific Advisor to Govt. of India will be the guest of honour. The organizing…
Chandigarh July 1, 2019 Panjab University will hold Migration Engineering Entrance Test (PUMEET 2019) for the candidates who have completed B.E./B.Tech. First year from any Engineering Institute/ University and seeking admission to 2nd Year of B.E./B.Tech Courses (Session 2019-20) at UIET, P.U., Chandigarh; Dr. SSBUICET, P.U., Chandigarh and UIET, PUSSGRC, Hoshiarpur, on 14 July 2019. The Prospectus (including Application Form) is available online on Panjab University Website http://pumeet.puchd.ac.inw.e.f. 17 June 2019 (Monday).Detailed instructions for submission of online Application Form are available on the Panjab University website. Last date for submission of information on the website to generate the Bank Challan is…
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिला तालाब आथोरिटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
पंचकूला, 1 जुलाई- शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ग्रामीण क्षेत्र व नगर निगम क्षेत्र में आने वाले तालाबों के सर्वें करके उनकी नवीनतम स्थिति की रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तालाबों के जीर्णोंद्धार के लिये जिला तालाब अथोरिटी गठित की गई है। श्रीमती जैन आज शिकायत निवारण समिति की बैठक के बाद जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिला तालाब आथोरिटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तालाबों की हालत सुधारने और जल संरक्षण के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा जिला तालाब…
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने पटवारी फूल सिंह को निलंबित करने के किये निर्देश-जिला शिकायत निवारण समिति पंचकूला की बैठक में 17 शिकायतों पर हुई सुनवाई।
पंचकूला, 1 जुलाई- शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने आज पंचकूला जिला की लोक संपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक में पटवारी फूल सिंह को निलंबित करने के निर्देश जारी किये। उन्होंने एक अन्य मामले में धर्मशाला निर्माण के स्थान को परिवर्तित करने के मामले में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाही करने के निर्देश दिये। श्रीमती जैन आज जिला सचिवालय में जिला लोक संपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की मासिक बैठक के दौरान शिकायतों की सुनवाई कर रही थी। उन्होंने एजेंडें में शामिल 17 शिकायतों की सुनवाई के दौरान 12 शिकायतों का निपटान किया…
सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन आदित्य देवीलाल के नेतृत्व गांव मुन्नावाली के सकैंड़ों लोगों ने अन्य पार्टियों को छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया।
सिरसा, 1 जुलाई। सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन आदित्य देवीलाल के नेतृत्व गांव मुन्नावाली के सकैंड़ों लोगों ने अन्य पार्टियों को छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा में शामिल होने वालों में अश्वनी, राजेन्द्र पूर्व सरपंच, अशोक नम्बरदार, सुखदेव सिंह मैम्बर मार्केट कमेटी, भरत सिंह, अन्नंत राम, राजबीर, सुखदेव, संदीप कुमार, दुलीचंद, रामप्रताप, बंसीलाल, प्रभुलाल, रामू, राजे राम, रायसाहब, जगदीश, रामलाल, बलवंत, अशोक, प्रेम कुमार, दिलीप, सुरेन्द्र, किशोरी लाल आदि शामिल थे। …
सिरसा, 1 जुलाई। विभाग की भजन पार्टियां जिला के 216 गांवों मेंं कर चुकी योजनाओं का प्रचार-प्रसार प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं तथा विकासात्मक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भजन पार्टियों द्वारा अभियान के रूप में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अब तक चले प्रचार अभियान के तहत जिला के 216 गांवों को कवर किया जा चुका है। यह अभियान 3 जुलाई तक चलेगा, जिसमें जिला के सभी गांवों को कवर किया जाएगा। उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग डा.साहब राम गोदारा…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.