Month: July 2019
सिरसा 3 जुलाई। कृषि एंव किसान कल्याण विभाग राज्य में कृषि सामग्री उपलब्ध करवाने वाले सभी विके्रताओं को दो दिन का एक कैप्सूल कोर्स करवाएगा। यह कोर्स सभी विक्रेताओं के लिए अनिवार्य है। यह कोर्स संबंधित जिला के कृषि एंव किसान कल्याण विभाग द्वारा शनिवार व रविवार को जिला या खंड स्तर पर करवाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. बाबू लाल ने बताया कि प्रदेश में किसानों को गुणवत्ता का खाद, बीज व…
Chandigarh July 3, 2019 The Department of Defence and National Security Studies, Panjab University, Chandigarh organised a special lecture on the topic “Intra State conflict resolution and peace building – Role of the Armed Forces Special Power Act” by BRIG D S SARAO (Retd.) here today. Brig D.S. Sarao is a military and strategic affairs analyst. He has done his bachelor and master degrees in the legal studies. His prowess with the legal studies enabled him to give insight into the legal provision of the Armed Forces Special Power Act (AFSPA). He broadly covered all the aspects of the AFSPA including its genesis,…
Chandigarh July 3, 2019 It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examination has been declared:- 1. B.Sc (Hons.) Microbiology, 6th Sem., Semester,May-20192. B.A.(Hons.) Economics, 6th Sem., May- 20193. B.Com (Hons.) 6th Sem., May 2019 The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch This Video Till End….
Chandigarh July 3, 2019 Prof Raj Kumar Vice-Chancellor Panjab University held a meeting with Post-Doctoral Fellows (PDF) from various departments of PU, here today. He proposed for organizing the technical session-cum-group discussion on the New Economic Policy. He suggested the PDFs to get involved in feedback exercise on the draft of National Policies of various domains. Further, he advised the forum to conduct an exercise to compile the opinions on New Economic Policy. He also appreciated the work done by Academic Forum of Post-Docs for the Orientation Seminar organised by them for 103 PhD students to…
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डाॅ. बनवारी लाल साधु की खील पेयजल परियोजना का उद्घाटन करते हुए।
मोरनी, 3 जुलाई- जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डाॅ. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में कार्य कर रही भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश के 1070 गांवों में पेयजल सुविधा में सुधार और बढ़ौतरी की है। राज्यमंत्री आज मोरनी ग्राम पंचायत के तहत मौहड़ी राजकीय विद्यालय में साधु की खील पेयजल परियोजना का उद्घाटन करने के उपरांत गांववासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में पेयजल सुविधा में विस्तार के लिये ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 164 नहर आधारित और 96 नलकूल आधारित जलघर स्थापित किये है। ग्रामीण…
सिरसा 3 जुलाई। प्रदेश सरकार की योजनाओं व विकासात्मक नीतियों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने के उद्ेश्य से चलाए गए विशेष प्रचार अभियान का आज समापन हो गया। एक माह तक चले अभियान के तहत भजन पार्टियों ने जिला के गांवों को कवर कर लोगों को योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उन्हें विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया गया। उप निदेशक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग डॉ. साहिब राम गोदारा ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार 3 जून से जिला में विशेष प्रचार अभियान…
हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत वित वर्ष 2019-20 में 96 जरूरतमंद परिवारों को बेटियों की शादी के लिये 25.44 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है।
पंचकूला, 3 जुलाई- हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत वित वर्ष 2019-20 में 96 जरूरतमंद परिवारों को बेटियों की शादी के लिये 25.44 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति के 21 बीपीएल परिवारों को बेटी की शादी के लिये 9.66 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को बेटी की शादी के लिये 51 हजार रुपये की आर्थिक सहयता उपलब्ध करवाई जाती है, जिसमें 46 हजार…
रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए व प्रशंसा पत्र वितरित करते हुए हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य।
पंचकूला, 3 जुलाई- हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने युवाओं का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रम में आगे बढ़कर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति में समाज में बड़े से बड़े बदलाव की उर्जा होती है और समाज सेवा की गतिविधियों से जुड़कर युवा उर्जा का सकारात्मक प्रयोग किया जा सकता है। राज्यपाल आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में चंद्र शेखर आजाद चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट और श्याम फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीसरे रक्तदान शिविर और वार्षिक समारोह में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ट्रस्ट…
डबवाली 03 जुलाई। डबवाली के उपमंडलाधिकारी (ना.) ओम प्रकाश की अध्यक्षता में आगामी 11 जुलाई को प्रात: 11 बजे नगर परिषद कार्यालय में सभी पार्षदों की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एसडीएम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में विभिन्न मुद्दों को लेकर पार्षदों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जहां पार्षदों के सुझाव आमंत्रित किये जाएंगे वहीं उनकी शिकायतों के निवारण हेतु विचार विमर्श किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद डबवाली…
सिरसा 3 जुलाई। इच्छुक आवेदन 20 से पहले करें अप्लाई कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 70 पावर नेपसेक स्प्रे पंप अनुदान पर दिये जाएंगे। इच्छुक आवेदक 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि एनएफएसएम योजना के तहत 70 पावर नेपसेक स्प्रे पंप (12 से 16 लीटर केपेसीटी) किसानों को 3 हजार रुपये प्रति यूनिट अनुदान पर दिये जाने हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.