Month: July 2019
कांग्रेस अध्यक्ष के पद से राहुल गांधी के इस्तीफे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान आया है। उनका कहना है कि राहुल गांधी ने जो फैसला लिया, वह दुर्भायपूर्ण है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने युवा नेतृत्व में पार्टी की बागडोर संभालने और इसे और ऊचाइयों पर ले जाने का रास्ता दिखा दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सबसे बड़ी आबादी वाला देश है, ऐसे में ये स्वभाविक है कि एक युवा नेता ही उस आबादी को समझा पाएगा, साथ ही लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं से जोड़कर अपने आप को…
दिल्ली-एनसीआर में आज भी मौसम हुआ मेहरबान,मॉनसून की दस्तक,कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश
सूत्र के अनुसार: दिल्ली: दिल्ली में मानसून ने आखिरकार दस्तक दे दी है। राजधानी में गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए मानसून ने 7 दिन की देरी की। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में मानसून करीब एक सप्ताह की देरी से अाया। मानसून ने इस हफ्ते के आखिरी में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तिशगढ़, यूपी, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून की पहली बारिश हुई। चिलचिलाती गर्मी से इन हिस्सों के लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में 2.4 मिली बारिश हुई। मौसम विभाग…
नई दिल्ली: बजट के नए प्रावधानों से अपने आशियाने की राह अब आसान होगी। 45 लाख तक का आवास खरीदने पर सरकार साढ़े तीन लाख तक की सब्सिडी देगी। जिससे भवन खरीदने वालों को राहत मिलेगी। वहीं, राजधानी में वर्ष 2022 तक 19000 लोगों को अपना आशियाना मिलेगा।मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) और नगर निगम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत 19 हजार हजार लोगों को अपनी छत मुहैया कराएंगे। इसी कड़ी में एमडीडीए की धौलास परियोजना पर अगले महीने से कार्य शुरू हो जाएगा। इसके तहत 408 फ्लैट बनाए जाएंगे। जिसमें से 240 ईडब्ल्यूएस और 168 एमआईजी फ्लैट बनने हैं। प्रोजेक्ट…
Chandigarh, July 6: Women are already empowered, says HPNLH Vice Chancellor, Prof Nishtha Jaswal Chandigarh Chapter of Public Relations Council of India (PRCI) in association with Panjab University Alumni Association observed the Daughters Day at the English Auditorium here today. Seven women achievers and Neerja Bhanot Pan Am Trust were recognized for their accomplishments and contribution to society. Speaking on this occasion, Prof Nishtha Jaswal, Vice Chancellor of Himachal Pradesh National Law University, said that women must realize their own potential and that they are already empowered and capable of multi-tasking which thrusts more responsibility on them to inculcate better…
कृष्ण ढुल ने जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
सिरसा, 6 जुलाई: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान सीडीएलयू सिरसा में आयोजित राज्य स्तरीय नशा निषेध जन जागृति समारोह में प्रदान किया गया। इसके अलावा बाल कल्याण परिषद की ओर से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को एवं बाल कल्याण, नशामुक्ति व अन्य सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए होनहार बेटी चाहत गोयल, सामाजिक कार्यकर्ताओं व…
पंचकूला, 6 जुलाई- विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला नगर निगम के क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगभग 65 लाख रूपए के विकास कार्यों का उदघाटन किया। उन्होंने वार्ड नंबर 13 अभयपुर में आशियाना फलैटस में 18.50 लाख रूपए की लागत से बनाए गए शैड का उदघाटन किया। इसके उपरांत सेक्टर 12ए में स्थित सामुदायिक केन्द्र में अतिरिक्त कक्ष और नर्सरी शैड का उदघाटन किया। इस कक्ष और शैड के निर्माण पर 9.50 लाख रूपए की राशि खर्च की गई। विधायक ने वार्ड नंबर 11 राजीव व इंदिरा कालोनी में 10 लाख रूपए की लागत से लेबर चैंक, गुरूद्वारा और…
आबकारी एवं कराधान विभाग पंचकूला द्वारा मै0 रिसाईकल विद अस नामक पंचकूला की फर्म के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है।
पंचकूला, 6 जुलाई- आबकारी एवं कराधान विभाग पंचकूला द्वारा मै0 रिसाईकल विद अस नामक पंचकूला की फर्म के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है। यह मुकदमा जीएसटी के नियमों की अवहेलना करने के कारण दर्ज करवाया गया है। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त बिक्री कर संजीव राठी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-।। पंचकूला के प्लाट नंबर 329 मै0 रिसाईकल विद अस फर्म का जीएसटी नंबर 06 ए.के.एल.पी.जी.4222बी.आई.जैड.आर. है। जांच करने पर पाया गया कि यह फर्म कार्य नहीं कर रही है। फर्म का जीएसटी पंजीकरण स्क्रैप, स्टेशनरी, आॅटो पार्टस और करियाना के सामान के…
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को देश का आम बजट पेश किया। अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल में एक रुपया सेस और एक रुपया एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा की। जिसके बाद आज से आपको गाड़ी से सफर करने के लिए जेब ढीली करने पड़ेगी। आज से प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 2.45 रुपये और डीजल के दाम 2.36 रुपये बढ़ गए हैं।शनिवार से आपको दिल्ली में पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 72.96 रुपये और प्रति लीटर डीजल के लिए 66.69 रुपये चुकाने होंगे। शुक्रवार को दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 70.51 रुपये…
Workshop on “INDO-UK Workshop on Waste Water treatment: Approaches, Management and Capacity building” Date: 03-07-2019 to 05-07-2019
Chandigarh July 5, 2019 A 3-day long Workshop on “INDO-UK Workshop on Waste Water treatment: Approaches, Management and Capacity building” at Department of CIL/SAIF/UCIM, Panjab University, Chandigarh concluded successfully, here today. The workshop was a joint collaborative effort of PU and University Of Hull, UK. Prof. S. K. Mehta, Director, SAIF/CIL, PU, the Indian Coordinator of the workshop delineated the main objectives of the workshop focusing on the approaches, methodology, management and capacity building for dealing with the waste water treatment processes. He presented the brief idea of the workshop alongwith highlighting the instrumentation facilities available at the SAIF/CIL, PU. The workshop was presided over by Guest…
मुख्यमंत्री घोषणाओं को लेकर नगर, योजनाकार एवं शहरी सम्पदा विभाग हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव ए के सिंह ने सीडीएलयू सिरसा के फैकल्टी हाउस में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली
सिरसा, 5 जुलाई। मुख्यमंत्री घोषणाओं को लेकर नगर, योजनाकार एवं शहरी सम्पदा विभाग हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव ए के सिंह ने सीडीएलयू सिरसा के फैकल्टी हाउस में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं बारे ग्राउंड स्तर पर स्थिति बारे अधिकारियों से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए तत्परता से कार्य करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रधान सचिव ए के सिंह ने नगर परिषद, सिविल लाईन, विजिलेंस डिविजन, भाखड़ा वॉटर सर्विस मैकेनिकल के सब डिविजन व अन्य जगहों की…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.