Month: July 2019
Chandigarh July 8, 2019 It is for the information of the general public andstudents of Panjab University Teaching Departments/Colleges inparticular that result of the following examinations have beendeclared:- 1. Masters in Remote Sensing & GIS, 4th Sem., May 2019 The students are advised to see their result in theirrespective Departments/Colleges/University website. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch This Video Till End….
A three week, Indo- US Joint Summer School on “Renewable Energy” was inaugurated today at Dr. S. S. Bhatnagar University Institute of Chemical Engineering & Technology, PU.
Chandigarh July 8, 2019 A three week, Indo- US Joint Summer School on “RenewableEnergy” was inaugurated today at Dr. S. S. Bhatnagar UniversityInstitute of Chemical Engineering & Technology, Panjab University. Theinauguration was presided by Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor andChief Guest and Dean International Students Prof Nandita Shukla Singh. The US Coordinator Prof. Devinder Mahajan along withIndian Coordinator Prof. Amrit Pal Toor highlighted the objectives anddetails of the program. This joint summer school is in collaborationwith Stony Brook University, New York USA along with Dr. SSB UICET, atwinning activity with DUIET, Dibrugarh funded by…
Chandigarh July 8, 2019 Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University(PU), released the ‘Panjab Journal of Sikh Studies’, Vol. V, here today, in the presence of Professor Shankarji Jha, Dean of University Instructions, PU, Professor Jaspal Kaur Kaang, Chief Editor of the Research Journal and other editors and the students. The Journal is published by the department of Guru Nanak Sikh Studies PU. The Journal is bi-lingual and has over 2 scores of research papers relating to Panjab and Sikh Studies. The next issue of the journal Vol. VI would be the special issue on Sri Guru Nanak Dev Ji…
Chandigarh July 8, 2019 The sports trials which were to be held on 10-12 July, 2019 has been postponed. The sports trials are scheduled for 16-18, July, 2019. All the candidates seeking admission under 5% reserved category of Sports in the all the Departments of Panjab University should report on 16th of July, 2019 at 8.30 a.m. in the Athletic Track at P.U. Ground (In case of rain, venue will be Gymnasium Hall) for verification of documents and sports trials. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch This Video Till End….
Department of Sociology, PU, Chandigarh in collaboration with Open eyes Foundation Chandigarh organized a lecture on ” Involvement of Youth in Social Work and Social Problems ” .
Chandigarh July 8, 2019 Department of Sociology, Panjab University, Chandigarh incollaboration with Open eyes Foundation Chandigarh organized a lectureon ” Involvement of Youth in Social Work and Social Problems ” . Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instructions,emphasized the significance of selfless work for the nation. Dr. Rani Mehta ,Chairperson, Department of Sociologyhighlighted the need for providing better education and good healthespecially to deprived sections of society and women throughvoluntary efforts. Mr. Vinod Kumar, Assistant Professor,…
दिल्ली: दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 8 जुलाई को बहुत तेज बारिश होने की संभावना है,भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा बुलेटिन देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों में भारी से बहुत ज्यादा भारी की चेतावनी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में दक्षिणपश्चिम मानसून के पहुंचने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश के दक्षिण जिलों और मध्य प्रदेश के उत्तरी जिलों में 9 और 10 जुलाई को भारी से…
उपायुक्त ने अधिकारियों को वर्षा ऋतु के दौरान होने वाली पीलिया और हैजा जैसी बीमारियों से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये है।
पंचकूला, 8 जुलाई- उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने अधिकारियों को वर्षा ऋतु के दौरान होने वाली पीलिया और हैजा जैसी बीमारियों से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिना ढकी मिठाईया, मीट, केक, बिस्कुट, भूने हुए अनाज, कटी व अधिक पक्की हुई सब्जियां व फल की बिक्री व भंडारण न हो। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को निर्देश दें की ऐसी वस्तुओं को ढककर रखें और ताजा सामान ही बेचे। उपायुक्त ने कहा कि वर्षा व गर्मी के दिनों में बिना ढके खाने के…
सिरसा, 8 जुलाई। जिला स्तरीय स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम आयोजित आज स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में जिला स्तरीय स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने की। इस अवसर पर जिला के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, ग्राम सचिव, खंड संयोजक तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य कर रहे सक्षम युवा मौजूद थे। इस अवसर पर उपायुक्त ने संबोधित करते हुए कहा कि सिरसा…
महामहिम राज्यपाल सर्व प्रथम स्थानीय रॉयल हवेली पैलेस पहुंचे,यहां पहुंचने पर शहर के गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं से भव्यस्वागत किया।
सिरसा, 8 जुलाई। उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल आज सिरसा पहुंचे। महामहिम राज्यपाल सर्व प्रथम स्थानीय रॉयल हवेली पैलेस पहुंचे। यहां पहुंचने पर शहर के गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं से भव्यस्वागत किया। स्थानीय रॉयल हवेली में पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, वरिष्ठï भाजपा नेता राजेंद्र सिंह देसूजोधा, मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के चेयरमैन अमीर चंद मेहता, मार्केट कमेटी डबवाली के चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, प्रदेश मंत्री भाजपा विनोद स्वामी, मुनीष सिंगला, वीरभान मेहता, अंजनी बसंत, नक्षत्र सिंह, सुमन शर्मा सहित भारी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद…
पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा यवनिका पार्क सैक्टर-5, पंचकुला मे राहगिरी का आयोजन किया गया ।
पंचकूला: पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा यवनिका पार्क सैक्टर-5, पंचकुला मे राहगिरी का आयोजन किया गया । राहगिरी मे बच्चो, युवाओ व बुजुर्गो ने खूब मस्ती की । शहरवासियों का मनोरंजन करने के लिये व उन्हे तरोताजा करने के लिये राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । राहगिरी कार्यक्रम मे हर वर्ग के लोग भाग लेते है और अपनी प्रतिभा अनुरूप प्रतियोगिताओ का चयन करते है। राहगिरी कार्यक्रम मे संगीत, खेल, जुम्बा, एरोबिक्स, स्कैटिंग, जूडों, कराटे, वुशू आदि अनेक तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो के साथ-साथ बडों ने भी हिस्सा लिया । टाउन पार्क में, सेक्टर 5…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.