Month: July 2019
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को जल शक्ति अभियान के तहत गुरुग्राम से प्रदेशव्यापी पौधरोपण अभियान की शुरुआत की।
गुरुग्राम: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को जल शक्ति अभियान के तहत गुरुग्राम से प्रदेशव्यापी पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने गांव झाड़सा के निकट सेक्टर-32 के शिवधाम में पौधरोपण किया। मुख्यमंत्री ने कहा, जल शक्ति अभियान के तहत प्रदेश के हर गांव में 500 पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग को प्रदेश में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। दो लाख पौधे गुरुग्राम में लगेंगें। उन्होंने कहा, हर बच्चा एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करें। स्कूली बच्चों के सहयोग से प्रदेश में हर साल 15 से 20 लाख पौधे लगाए जाएंगें। हर विद्यार्थी उस पौधे के…
UIET students win 1st Prize in Smart India Hackathon-Hardware Edition at IIT Hyderabad
CHANDIGARH: JULY 13, 2019 A team of six students from UIET, Panjab University, participated and won the 1st prize in the Smart India Hackathon 2019- Hardware Edition held at IIT Hyderabad from 8th-12th July 2019. The team was given the problem of preventing accidents like sudden increase in temperature, pressure, vibration, noise etc. in industries, by the company KokuyoCamlin. Solution involved using real time monitoring, tracking dashboard, predicting critical situations and taking automated control measures. Total 20,000 teams participated in the initial rounds and 250 qualified for the nationals to solve problems on 117 problem statements. The…
CHANDIGARH: JULY 13, 2019 A two day national conference titled ‘ Draft New Education Policy 2019 : A Way Ahead’ will be held at Panjab University on 16th and 17th July 2019. The conference is being organized by Centre for Academic Leadership and Education Management (CALEM) and Department of Education, PU, under the aegis of PMMMNMTT, Ministry of Human ResourceDevelopment, GOI. The two day event will have experts deliberate on the draft of the New Education Policy 2019 with special focus on reforms in Governance and Governance Structures. The conference will have sessions on School Education and…
CHANDIGARH: JULY 13, 2019 It is for the information of the general public andstudents of Panjab University Teaching Departments/Colleges inparticular that result of the following examinations have beendeclared:- 1. Bachelor of Business Administration 2nd Sem., May, 2019 2. Bachelor of Commerce, 2nd Sem., May, 2019 The students are advised to see their result in their respectiveDepartments/Colleges/University website. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch This Video Till End….
सिरसा, 13 जुलाईः- स्थानीय सैंट जेवियर स्कूल से वर्ष 2014 में 12वीं पास करने वाली प्रतिभा मेहरा ने यूजीसी द्वारा लिए जाने वाली अंग्रेजी विषय में नेट की परीक्षा पास की है। नेट की परीक्षा पास होने पर स्कूल अध्यापकों व उनके साथियों ने बधाई दी है। प्रतिभा मेहरा ने सिरसा के सैंट जेवियर स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की और अब पंजाब विश्वविद्यालय से एम.़ए (अंग्रेजी) के चैथे एवं फाईनल सैमेस्टर की परीक्षा दी हुई है। प्रतिभा के पिता सतीश मेहरा जो सिरसा में वर्ष 2014 तक जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत…
हिसार लोकसभा के सासंद बिजेंद्र सिंह ने आज स्थानीय ओम होटल में संगठन सदस्यता अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
डबवाली,13 जुलाई। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सभी 25-25 सदस्यों को जोड़ें और सक्रिय सदस्य बने। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए पहले से अधिक सदस्यों को जोड़ें। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत अब उन्हें आदमपुर ओर डबवाली दो हल्के दिए हुए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वïान किया कि वे सदस्य बनाने के लिए फोन न. 8980808080 पर कोल करवा सकते हैं और संगठन से अन्य लोगों को जोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता समर्पित भाव से कार्य करें और घर-घर जाकर लोगों की पहचान कर उन्हें पार्टी से जोड़ें। उन्होंने…
ऐलनाबाद (सिरसा), 13 जुलाई। ऐलनाबाद क्षेत्र के नाथूसरी चौपटा में हरियाणा के वित्त, राजस्व, आबकारी एवं कराधान मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मीडिया से रुबरु हुए। वित्त मंत्री ने कहा कि जनता के सहयोग से फिर से हरियाणा प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और अबकी बार 75 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रदेश की जनता मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवारवाद व क्षेत्रवाद की राजनीति का अंत हुआ है। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस अपने आपसी विवाद में उलझी हुई है और अपने अध्यक्ष का फैसला नहीं कर पा रही…
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में भारतीय जनता पार्टी हिंदुस्तान की ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है।
सिरसा, 13 जुलाई। हरियाणा के वित्त, राजस्व, आबकारी एवं कराधान मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में भारतीय जनता पार्टी हिंदुस्तान की ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। इस दल को नई ऊर्जा, विश्वास व संकल्प के साथ और आगे बढाना है जिसके माध्यम से विश्व में अमन, शांति, विश्व बंधुता समेत समस्त मानवता का कल्याण हो। इसी लक्ष्य व विचारधारा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2019 चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडऩे का काम करना होगा। कैप्टन अभिमन्यु…
Chandigarh: The interview for the admission to 1st Year M.Sc.(Hons.) in Zoology for the candidates who have qualified CET PG 2019 in Zoology conducted by this university and have filled Admission Forms will be held on 24th July 2019 at 9:30 A.M. in the Department of Zoology, Panjab University, Chandigarh. The candidates should bring all the original documents/certificates with admission form. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch This Video Till End….
The induction Programme organized by University Institute of Hotel & Tourism Management(UIHTM), Panjab University
Chandigarh: The induction Programme organized by University Institute of Hotel & Tourism Management(UIHTM), Panjab University concluded today with the Yoga Session conducted by Mr. Anurag, Yoga Instructor from PU for de-stressing the students. The students also participated in tree plantation drive for greener environment and few of the students adopted them for their care. Before the commencement of valedictory session, Mr. T.K. Razdan, Principal, Chandigarh Institute of Hotel Management also planted some botanical varieties of plants with students. In his address, he informed students about the importance of right attitude and humbleness in the hospitality and tourism industry. He emphasized upon right mix of…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.