Month: July 2019
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एसवाईएल को लेकर पंजाब के साथ बातचीत का कोई औचित्य नहीं बनता है।
पंचकूला,14 जुलाई – हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एसवाईएल को लेकर पंजाब के साथ बातचीत का कोई औचित्य नहीं बनता है। चूंकि इस पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैंसला सुना चुका है। अब तो सरकार को यह फैंसला लागू करना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है। जनता से जनसंपर्क अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इसी सप्ताह में राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैंसला हो जाएगा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एसवाईएल को लेकर जो बातचीत का प्रयास…
पेट्रोल के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्ती हुई है, जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ
दिल्ली: रविवार को पेट्रोल के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्ती हुई है जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लगातार चार दिनों तक कीमत स्थिर रहने के बाद पेट्रोल के दामों प्रतिलीटर 9 पैसा की वृद्धी हुई है। बता दें कि बजट में एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ाने के बाद पहली बार सात जुलाई को पेट्रोल के दामों में प्रतिलीटर 2.45 रुपये की वृद्धी हुई थी। जबकि डीजल की कीमत में भी 2.36 रुपये प्रति लीटर की वृद्धी हुई। रविवार यानी आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 73.08 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है जबकि डीजल 66.24…
रायपुररानी, 14 287 श्रद्वालुओं सहित 27 महिलाओं ने रक्तदान किया 76 श्रद्धालुओं ने अंगदान भी किया सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान् से सन्त निरंकारी मिशन की रायपुररानी ब्रांच में 13वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ स्थानीय ब्रांच की बाल संगत की बच्चियों सुगंधा व नैंसी द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल 287 श्रद्वालुओं सहित 27 महिलाओं ने मानवता के इस यज्ञ में अपना योगदान दिया। वहीं 76 श्रद्धालुओं ने अंगदान भी किया। सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा रक्तदान नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना…
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया, जिसे उन्होंने आज ट्वीट कर सार्वजनिक किया।
चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने 10 जून को राहुल गांधी के नाम से त्याग पत्र भेजा था, जिसे उन्होंने आज ट्वीट कर सार्वजनिक किया। हालांंकि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल का कहना है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास अभी तक नवजोत सिंह सिद्धू का कोई इस्तीफा नहीं पहुंचा है। इस्तीफे की जानकारी उन्हें मीडिया से ही पता चली है। वहीं, सिद्धू ने एक अन्य ट्वीट कर कहा है कि वह अपना इस्तीफा सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को सौंपेेंगे। एक माह पूर्व कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके विभाग…
सिरसा, 14 जुलाई। सिरसा में 4 अगस्त को मनाए जा रहे गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमेन जगदीश चोपड़ा ने कहा है कि हिंदुस्तान की 130 करोड़ की आबादी गुरूनानक देव जी की ऋणी है। गुरूनानक देव जी ने जो राष्ट्र व समाज को दिया है, उसका ऋण हम कभी नहीं चुका सकते। उन्होंने कहा कि हम बड़े सौभाग्यशाली है कि उनकी 550वीं वर्षगांठ के साक्षी बनने जा रहे हैं। चेयरमेन जगदीश चोपड़ा गुरूद्वारा सिंह सभा फतेहाबाद के नए भवन में 4 अगस्त को सिरसा में मनाए जा…
नेपाल : कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से 50 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हैं। 33 लापता बताए जा रहा हैं।
नेपाल: नेपाल में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से 50 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हैं। 33 लापता बताए जा रहा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकतर मौतें ललितपुर, कोटांग, मकनपुर, भोजपुर और कावरे जिले में हुई हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई इलाकों में भूस्खलन का खतरा मंडराने लगा है। बारिश और बाढ़ के कारण मकानों को नुकसान पहुंचने से हजारों लोग अधिक बेघर हो गए हैं। नदी के…
हरियाणा के सहकारिता, मुद्रण और स्टेशनरी और शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि सिरसा में पहली बार कमल का फूल खिला है और आगामी विधानसभा चुनावों में जिला की सभी पांचों सीटों पर पुन: भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा।
सिरसा, 14 जुलाई। हरियाणा के सहकारिता, मुद्रण और स्टेशनरी और शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि सिरसा में पहली बार कमल का फूल खिला है और आगामी विधानसभा चुनावों में जिला की सभी पांचों सीटों पर पुन: भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा। वे कल देर सांय स्थानीय पंजाब पैलेस में संगठन पर्व सदस्यता अभियान – 2019 के तहत विस्तारित कार्यकर्ता बैठक में सिरसा विधानसभा के कार्यकर्ताओं व भारतीय जनता पार्टी…
ऐलनाबाद (सिरसा), 14 जुलाई। ऐलनाबाद क्षेत्र के नाथूसरी चौपटा में हरियाणा के वित्त, राजस्व, आबकारी एवं कराधान मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मीडिया से रुबरु हुए। वित्त मंत्री ने कहा कि जनता के सहयोग से फिर से हरियाणा प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और अबकी बार 75 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रदेश की जनता मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवारवाद व क्षेत्रवाद की राजनीति का अंत हुआ है। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस अपने आपसी विवाद में उलझी हुई है और अपने अध्यक्ष का फैसला नहीं कर पा रही…
पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने जिला के गांव अलीकां एवं मसीतां के राजकीय स्कूलों में पंचवटी के रूप में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की।
सिरसा, 14 जुलाई। पानी की बचत एवं संचयन को लेकर चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के तहत हरियाणा के उद्योग और वाणिज्य, औद्योगिक प्रशिक्षण और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने जिला के गांव अलीकां एवं मसीतां के राजकीय स्कूलों में पंचवटी के रूप में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इसमें आंवला, बरगद, अमरूद, बेलगिरी व पीपल के पौधे लगाए गए। इन दोनों गांवों में 200 पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर उद्योग मंत्री ने कहा कि हर स्कूली बच्चा एक-एक पौधा अवश्य लगाएं और…
गुरुग्राम में अब 10 साल से ज्यादा पुराने प्रदूषण फैलाने वाले ऑटो रिक्शा नही चलेंगे।यदि चलते पाए गए तो उन्हें जब्त किया जाएगा।
गुरुग्राम: गुरुग्राम में अब 10 साल से ज्यादा पुराने प्रदूषण फैलाने वाले ऑटो रिक्शा नही चलेंगे। यदि चलते पाए गए तो उन्हें जब्त किया जाएगा। अनधिकृत रूप से चलाए जा रहे ऑटो रिक्शा के लिए गुरुग्राम यातायात पुलिस और क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव मिलकर 10 दिन में योजना बनाकर मुख्यमंत्री के पास भिजवाएंगे। इसकी जिम्मेदारी पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल को दी गई है। ये आदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को यहां जिला लोक परिवाद समिति की बैठक में दिए। बैठक में कुल 11 मामले रखे गए। इनमें से अधिकांश का निपटारा मुख्यमंत्री ने कर दिया। मुख्यमंत्री के सामने …
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.