Month: July 2019
सिरसा, 15 जुलाई। युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने लगाई कौशल संबंधी प्रदर्शनी विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय युवा कौशल दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्यअतिथि के रुप में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कुलभूषण बंसल ने शिरकत की। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई कौशल संबंधी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं के कौशल ज्ञान को बढाने के लिए लाभदायक सिद्घ हुई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग…
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से जहां युवाओं के लिये निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ायें जा सकते है वहीं उन्हें स्वरोजगार के लिये भी सक्षम बनाया जा सकता है।
पंचकूला, 15 जुलाई- विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से जहां युवाओं के लिये निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ायें जा सकते है वहीं उन्हें स्वरोजगार के लिये भी सक्षम बनाया जा सकता है। श्री गुप्ता आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर-16 पंचकूला में आयोजित विश्व युवा कौशन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने इस कार्यक्रम में अप्रैल से जून महीने तक सक्षम योजना के तहत युवाओं को कार्य करने का अवसर देने के क्षेत्र में उल्लेखनीय…
सरकार अब 5 एकड से अधिक भूमि के मालिक किसानों को ही देगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ- वजीर सिंह
पंचकूला, 15 जुलाई- भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सममान निधि योजना के दूसरे चरण में 5 एकड़ से अधिक भूमि मालिक किसानों को भी 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष सहायता राशि देने का निर्णय लागू किया है। यह सहायता राशि किसान को 2-2 हजार रुपये की तीन समान किस्तों में दी जायेगी। यह जानकारी देते हुए पंचकूला के उपकृषि निदेशक वजीर सिंह ने बताया कि यह योजना किसानों की कृषि आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के प्रथम चरण में पांच एकड़ भूमि तक के किसानों को योजना…
कालका, 15 जुलाई- विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने आज अंबेडकर भवन एचएमटी पिंजौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने क्षेत्र के 46 विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मोरनी, पिंजौर और रायपुररानी क्षेत्र से संबंधित राजकीय निजी विद्यालयों के ऐेसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया है, जिन्होंने 10वी और 12वीं कक्षा में उल्लेखनीय स्थान हासिल किया है। उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्रीमती शर्मा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति के जीवन की उन्नति का मार्ग खुलता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिभागी परिक्षाओं के लिये वर्तमान समय के…
उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाये।
पंचकूला, 15 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिये नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी हिदायतों की पालना भी सुनिश्चित करें। श्री अहुजा आज लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर खनन विभाग द्वारा खनन कार्य के लिये संबंधित पार्टियों को अधिकृत किया गया है, वहां भी इस बात को सुनिश्चित करें कि उन द्वारा खनन नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं। …
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पूर्ननिरीक्षण कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है।
पंचकूला, 15 जुलाई- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पूर्ननिरीक्षण कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है। इन निर्देशों के तहत पंचकूला जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों 01 कालका और 02 पंचकूला में मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पूर्ननिरीक्षण किया जायेगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार अहुजा ने बताया कि 15 जुलाई को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इन मतदाता सूचियों में नये मतदाता अपने नाम दर्ज करवाने व अन्य किसी प्रकार की शुद्धि करवाने के लिये 30 जुलाई तक दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं…
सिरसा, 15 जुलाई। पंजीकृत एफपीओ समूह लेंगे नीलामी प्रक्रिया में भाग हरियाणा प्रदेश के किसान उत्पादक समूहों की मांग को देखते हुए फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में आगामी 25 जुलाई को फलों की नीलामी की जाएगी। इस प्रक्रिया में केवल विभाग के साथ पंजीकृत एफपीओ समूह ही भाग ले सकेंगे। यह जानकारी देते हुए उद्यान विभाग के उप निदेशक एवं सीईएफ मांगेआना डा. आत्म प्रकाश ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश में व्यावसायिक कृषि मॉडल को प्रोत्साहित…
सिरसा, 15 जुलाई। पंजीकृत समितियों एवं गैर सरकारी संगठनों के लिए एसपीआईओ व प्रथम अपीलीय अधिकारी नियुक्त करना हुआ अनिवार्य प्रदेश में समिति पंजीकरण हेतू हरियाणा समिति पंजीकरण एवं विनियमन अधिनियम 2012 एवं इसके तहत बनाये गए नियम लागू हो चुके हैं जिसके तहत सोसायटियों को वार्षिक विवरिणी ऑनलाईन माध्यम से विभागीय वैबसाईट पर अपलोड करवाना अनिवार्य है। यह जानकारी देते हुए जिला रजिस्ट्रार एवं फम्र्स एवं समितियां गुरप्रताप सिंह ने बताया कि सभी पंजीकृत समितियों को वित्त…
छात्राओं के कल्याण के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी ने सैनेटरी पैड की वेंडिंग मशीन का शुभारंभ किया।
सिरसा, 15 जुलाई। छात्राओं के कल्याण के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी ने सैनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन का शुभारंभ किया। यह मशीन नगर परिषद सिरसा एवं जिला प्रशासन द्वारा घोषित किये गए आदर्श वार्ड नम्बर 5 में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में स्थापित की गई है। यह मशीन छात्राओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी सिद्घ होगी। इस मशीन का संचालन बहुत ही आसान है। छात्राओं को सैनेटरी पैड के लिए पहले मशीन का बटन दबाना होगा, उसके बाद सिक्का डाले पर मशीन से ऑटोमटिकली नेपकिन उपलब्ध होगा। इस मौके पर छात्राओं को…
Breaking News : फिर एक बार हुनर को सलाम ! सज्जन कुमार सोनी सिरसा ने न्यूज़ 7 वर्ल्ड का logo बनाकर सिरसा का नाम चमका दिया !
न्यूज़ 7 वर्ल्ड एक्सक्लूसिव (News7world) चंडीगढ़: 16-07-2019 फिर एक बार हुनर को सलाम ! सज्जन कुमार सोनी सिरसा ने न्यूज़ 7 वर्ल्ड का logo बनाकर सिरसा का नाम चमका दिया ! वैसे तो हर किसी में कोई न कोई ख़ूबी होती है लेकिन कुछ लोगों में एक हुनर ऐसा छिपा होता है जिसे दुनिया के सामने लाना बेहद ज़रूरी था ऐसा ही एक कारनामा सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी जिऩहोनें नें चाँदी के एक छोटे से टुकड़े में न्यूज़ 7 वर्ल्ड का लोगो (logo) बनाकर देश के नाम समपि्त कर दिया न्यूज़ 7 वर्ल्ड का लोगो (logo) बनाना चाँदी…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.