Month: July 2019
सिरसा, 31 जुलाई। गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 4 अगस्त को अनाज मंडी में आयोजित होने वाले सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इसदौरान उपायुक्त ने गुरूद्वारों, सिख संगत के अलावा आम नागरिकों से भी गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व में भाग लेने का आह्वान किया हैं। Watch This Video Till End…. उपायुक्त ने बुधवार को गुरूद्वारा तिलोकेवाला पहुंचकर सिरसा में 4 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य मनाने तथा उसमें भागीदारी सुनिश्चित करने…
ओम प्रकाश धनखड ने कहा कि भारतीय त्यौहार एक दुसरे को मन से जोड़ने के प्रतीक है। हरियाली तीज का तो भगवान शिव व पार्वती के मिलन के रूप में जाना जाता है।
पंचकूला 31 जुलाई- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड ने कहा कि भारतीय त्यौहार एक दुसरे को मन से जोड़ने के प्रतीक है। हरियाली तीज का तो भगवान शिव व पार्वती के मिलन के रूप में जाना जाता है। श्री धनखड़ आज जिमखाना क्लब सैक्टर 4 में आयोजित तीज मोहत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। Watch This Video Till End…. उन्होंने कहा कि पवित्र सावन माह भगवान शिव व माँ पार्वती के मिलन के लिये जाना जाता है और पूरे महीने लोग हरिद्वार से कावड़ लेकर शिवलायों में जल अर्पित…
सिरसा 31 जुलाई। डीपीआर समीरपाल सरो ने राज्य स्तरीय प्रकाशोत्सव समारोह स्थल का निरीक्षण कर लिया तैयारियोंं का जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने बुधवार को गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। श्री सरो ने कहा कि समारोह की तैयारियों में किसी भी…
सक्षम योजना के सफल होने पर हरियाणा सरकार द्वारा सक्षम हरियाणा को सफल बनाने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
पंचकूला, 31 जुलाई सक्षम योजना के सफल होने पर हरियाणा सरकार द्वारा सक्षम हरियाणा को सफल बनाने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। पूर्व में भी प्रदेश केB अधिकारियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में सम्मनित किया था। उसी कड़ी में पंचकूला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 के वोकेशनल टीचर मनदीप को सरोज, चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट (सीएमजीजीए), श्री एच0एस 0सैनी,ज़िला शिक्षा अधिकारी , श्री अजित सिंह चुघ, खण्ड शिक्षा अधिकारी,पिंजौर, सक्षम हरियाणा के पंचकूला ज़िले के नोडल अधिकारी अस्सिन्दर ने सम्मानित किया। Watch This Video Till End…. गौरतलब है…
The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online fresh admission of all Masters, Bachelor, Diplomas & Certificates programmes up to 14th August, 2019 for the July-2019 session. Details of the IGNOU academic programmes for the July, 2019 session can be accessed from the link http://onlineadmission.ignou.ac.in/admission/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma/Certificate programmes of the University on the official website, informed The Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A.K.Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for July session was earlier fixed for July 31. Watch This Video Till End…. For all those candidates, who have been planning…
Chandigarh, July 30:- The weekly ward level meeting of Municipal Corporation Chandigarh was held under the chairmanship of Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh which was attended by councilors namely Sh. Shakti Parkash Devshali, Sh. Gurpreet Singh Dhillon, Sh. Davesh Moudgil, Sh. Bharat Kumar, Sh. Anil Kumar Dubey and Sh. Jagtar Singh Jagga of Ward No. 20, 21, 22, 23, 24 and 25 respectively. During the meeting, Sh. Manoj Kumar Bansal, Chief Engineer, Superintending Engineers, Executive Engineers and other concerned officers were present. During the meeting different following issues of ward wise discussed in detail: Ward-20 · Work of providing cement…
पंचकूला 30 जुलाई . हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव ने आज यहां पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किया। Watch This Video Till End…. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने चाहिए ताकि भावी पीढी को स्वच्छ व शुद्ध वातावरण मिल सके। उन्होने कहा कि पौधारोपण के बाद उसे एक वृक्ष के रुप में विकसित करने के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कर्मियों से सभी शुभ दिनों में एक पौधा लगाने का भी आग्रह किया ताकि प्रदेष में ग्रीन कवर को बढ़ाया जा सके। पुलिस लाइन में पौधारोपण…
प्रकाश पर्व में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आने वाली संगत के लिए पुख्ता प्रबंध किये जाए।
सिरसा, 30 जुलाई। प्रकाश पर्व में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आने वाली संगत के लिए पुख्ता प्रबंध किये जाए। सभी विभागों को वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर सके। Watch This Video Till End…. यह बात अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने आज अपने कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अधिक से अधिक लोगों को प्रकाश पर्व में आने के लिए प्रेरित करें और उन्हें लाने…
गुरू नानक प्रकाशोत्सव समारोह के लिए जोरों से की जा रही हैं तैयारियां, अनाज मंडी में होगा आयोजन
सिरसा, 30 जुलाई। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अनाज मंडी का दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां बड़े ही जोर-शोर से चल रही हैं। तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अनाज मंडी का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिरसा की अनाज मंडी में 4 अगस्त को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पुख्ता करने के…
Chandigarh July 30, 2019 The students, staff and faculty of University Institute of Applied Management Sciences (UIAMS) under the Directorship of Prof.Upasna Joshi Sethi and NSS volunteers of Panjab University, Chandigarh headed by Programme Coordinator, Prof.Navdeep Sharma and mentored by Programme Officer, Dr.Anupreet Kaur Mavi and Dr.Manjushri Sharma organized a tree plantation drive, here today. Watch This Video Till End…. The 100 flowering shrubs used for beautification of the campus were donated by Mr. Rahul Mahajan, a philanthrophist and an environment lover. The drive was conducted in collaboration with Horticulture Department of Panjab University under the leadership of Mr.Anil Thakur…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.