Month: July 2019
सिरसा, 21 जुलाई। “सो किउ मंदा आखीऐ, जितु जनमहि राजान” यानि महिलाओं को क्यों कोई बुरा कहें, जो राजाओं और शूर-वीरों को जन्म देती हैं। श्री गुरुनानक देव जी की ऐसी शिक्षाएँ किसी एक धर्म या समाज के लिए नहीं बल्कि समस्त मानव समाज के लिए है। इसलिए हरियाणा सरकार गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर 4 अगस्त को सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह मनाने जा रही है ताकि उनकी शिक्षाएँ जन-जन तक पहुंचे। रविवार को फतेहाबाद के लोक निर्माण विश्राम गृह में भाजपा पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा…
सिरसा, 21 जुलाई। जल शक्ति अभियान के तहत गांव ढांणी भरोखां में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयवीर यादव ने कि पर्यावरण संतुलित बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरुरी है। पौधे और वर्षा एक दूसरे के पूरक हैं। जितने अधिक पेड़ पौधे होंगे उतनी ही वर्षा की संभावनाएं बढेंगी। एक पौधा लगा कर न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रख सकेंगे बल्कि गिरते भूजल स्तर को भी बचा सकेंगे। वे आज जिला के गांव ढाणी भरोखां में जल शक्ति अभियान के तहत सेवा परमों धर्म वैलफेयर ट्रस्ट द्वारा…
पंचकूला के सेंट सोल्जर्स स्कूल के भाविक जिंदल ने 21 जुलाई, 2019 को गवर्नमेंट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा, चंडीगढ़ में आयोजित 3rd ओनीक्स कप ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2019 में कांस्य पदक जीता।
पंचकूला: पंचकूला के सेंट सोल्जर्स स्कूल के भाविक जिंदल ने 21 जुलाई, 2019 को गवर्नमेंट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा, चंडीगढ़ में आयोजित 3rd ओनीक्स कप ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2019 में कांस्य पदक जीता। टूर्नामेंट का आयोजन ताइक्वांडो अकादमी, चंडीगढ़ द्वारा किया गया था। इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र पटियाल, एसएचओ, चंडीगढ़ पुलिस और श्री रणजीत सिंह एसएचओ, चंडीगढ़ पुलिस थे। भाविक 5 साल का है और कक्षा 1 में पढ़ता है। वह श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो प्रशिक्षण ले रहा है। Watch This Video Till End….
अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला द्वारा बैठक अग्रवाल भवन पंचकूला में सत्यनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजन की गयी
पंचकूला- 20 जुलाई- अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला द्वारा बैठक अग्रवाल भवन पंचकूला में सत्यनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजन की गयी जिसमें आगामी 29 सितंबर को जगाधरी में होने वाले अग्रवाल वैश्य समाज के तीसरे वैवाहिक परिचय सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया बैठक में अग्रवाल वैश्य समाज जगाधरी के प्रधान राजेंद्र गोयल, पंकज मित्तल ,राजेंद्र गोयल ,विनीत अग्रवाल, विनय बंसल ,तथा राकेश गोयल, नरेंद्र जैन, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रधान राजीव गुप्ता, यश गर्ग, राकेश गोयल, आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता ने कहा कि आने वाली 29 सितंबर 2019 को तीसरे युवक…
पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम के द्वारा रविवार (21-07-2019) को एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमे निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
पंचकुला :21-07-2019 पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी। वैसे तो जो योग करता है, उसे कोई रोग नही होता वो हमेशा स्वास्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं। गोल्डन अस्पताल की तरफ से निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर…
पंचकूला 20 जुलाई: शामिल होंगे पंचकूला विधानसभा के 197 बूथों पर “ एक बूथ दस यूथ ” की तर्ज़ पर बनाय गए लगभग 2 हज़ार रजिस्टर्ड कार्यकर्ता भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला पंचकूला अपने रजिस्टर्ड कार्यकर्ताओं का एवं फर्स्ट टाइम वोटर्स जो भाजपा के साथ जुड़े हैं उनका सम्मेलन रविवार को अग्रवाल भवन सेक्टर 16 पंचकूला में करने जा रहा है। कार्यक्रम में पंचकूला विधानसभा में पड़ने वाले 197 बूथों के लगभग 2000 युवा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस युवा सम्मेलन में अंबाला से सांसद एवं केंद्रीय राज्य…
पंचकूला, 20 जुलाई- हरियाणा की बिजली वितरण कंपनी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी। यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन के सीएमडी श्री शत्रुजीत कपूर के सख्त निर्देशों की वजह से दोनों निगमों के सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन संबंधी सभी लंबित मामलों का निपटारा कर दिया गया है। गत तीन वर्ष में यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन के सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंंशन संबंधी 3866 मामलों में से 3743 का निपटारा कर दिया गया है, शेष 123 सेवानिवृत कर्मचारियों को प्रोविजनल पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। निगम के प्रवक्ता ने…
उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बच्चों का आहवान किया कि वे प्रतिवर्ष अपने गुरूजन, माता -पिता और पर्यावरण सुरक्षा के लिए कम से कम तीन पौधे जरूर लगाएं।
प्ंाचकूला 20 जुलाई। उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बच्चों का आहवान किया कि वे प्रतिवर्ष अपने गुरूजन, माता -पिता और पर्यावरण सुरक्षा के लिए कम से कम तीन पौधे जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि इन पौधों की बड़े होने तक देखभाल भी करें ताकि जीवन भर इन पौधों के प्रति आपकी यादगार जुड़ी रहे। श्री आहुजा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बतौड़ मंे पौधागिरी कार्यक्रम का शुभारम्भ करने उपरांत विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वंय भी स्कूल प्रांगण में कदम का एक पेड़ लगाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समय की सबसे बड़ी मांग है और इसके लिए…
गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां के लिए आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमेन श्री जगदीश चौपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
सिरसा 20 जुलाई। गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां के लिए आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमेन श्री जगदीश चौपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रशासन व सभी धार्मिक संस्थाओं के प्रबंधको ने भाग लिया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के चेयरमेन जगदीश चौपड़ा ने बताया कि 4 अगस्त को स्थानीय पुलिस लाईन में गुरू नानक देव जी का 550 वां प्रकाशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पूरा शहर प्रकाशमय…
सिरसा 20 जुलाई। समाज के सबसे बड़े रचनाकार होते है अध्यापक : अशोक गर्ग उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवनकाल में उसके विद्यार्थी जीवन का बहुत प्रभाव पड़ता है और व्यक्तित्व विकास में अध्यापक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। नशा समाज के लिए बड़ा चैलेंज, अध्यापक लाएं विद्यार्थियों में जागृति : उपायुक्त वे आज स्थानीय सीडीएलयू के ऑडिटोरियम में नशा विरोधी अभियान व जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला के विद्यालयों एवं…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.