Day: July 12, 2019
पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने आदेश जारी भारतीय अपराधिक अधिनियम 1973 की धारा 144 केे तहत बरसात के मौसम में पंचकूला की सभी नदियों एवं नालों के किनारों पर जाने एवं उनके नजदीक किसी भी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम करने पर तुरन्त प्रभाव से पाबंदी लगा दी है। ये आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं ओर आगामी 10 अक्तूबर 2019 तक प्रभावी रहेंगे।
पंचकूला 12 जुलाई। पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने आदेश जारी भारतीय अपराधिक अधिनियम 1973 की धारा 144 केे तहत बरसात के मौसम में पंचकूला की सभी नदियों एवं नालों के किनारों पर जाने एवं उनके नजदीक किसी भी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम करने पर तुरन्त प्रभाव से पाबंदी लगा दी है। ये आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं ओर आगामी 10 अक्तूबर 2019 तक प्रभावी रहेंगे। पुलिस उपायुक्त कमलदीप कुमार गोयल द्वारा जारी आदेशानुसार घग्गर, कौशल्या, सिरसा, झाज्जरा, टांगरी नदी एवं सहायक नदियों में किसी बच्चे एवं व्यस्क के नहाने एवं उनके किनारे…
पंचकूला 11 जुलाई। जिला नगर योजनाकार (ई0), पंचकूला द्वारा अर्बन एरिया पिंजोर-कालका के गाँव माजरा महताब में 1/2 एकड़ में पनप रही लगभग 10 अवैध डीपीसी को गिराया गया। उपायुक्त, मुकेश कुमार आहुजा के निर्देशानुसार टीम ने गाँव भोगपुर तहसील कालका में 1/2 एकड़ में पनप रही लगभग 7 डीपीसी तोड़ कर पनप रही अवैध कालोनी को गिराया गया। इस तोड़-फोड़ की कार्यावाही में जिला नगर योजनाकार (ई0) श्रीमती लता हुडडा के साथ तहसीलदार कालका राजेश पुनिया बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्ति जिला नगर योजनाकार कार्यालय का फील्ड स्टाफ भी तोड़ फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था। तोड़फोड़…
सिरसा, 12 जुलाई। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु 13 जुलाई को नाथूसरी चौपटा व ऐलनाबाद में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस दौरान वे गांव रामपुरिया ढिल्लों में भी आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वित्त मंत्री 13 जुलाई को प्रात: 11 बजे गांव नाथूसरी चौपटा में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत 12.30 बजे गांव रामपुरिया ढिल्लों में जलपान कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री दोपहर बाद 2 बजे ऐलनाबाद में कार्यकर्ताओं…
Chandigarh July 12, 2019 Ten (10) students namely Neha Garg, Prabhjot Kaur, Charan Salwan, Anshul Singhal, Devanshi Janmeja, Shil Khurmi, Dhruv Saini, Komal Garg, Aditi Rao and Sonika cleared the Delhi Judicial Services Examination of 2019. Today they visited the Institute and share their experiences with the students and faculty members. While interaction with the students, they proposed some workshops for the purpose of preparation of competitive examinations. They also motivated the students for their active role in Social Action Litigations and Redressal of disputes by adopting middle man approach. All the students were…
Chandigarh July 12, 2019 B.A B.Ed aptitude test was conducted successfully for the admission of first year of B.A. B.Ed. course here today at two centres ; Institute of Educational Technology & Vocational Education and Examination Hall, Panjab University. For the 50 seats of the course, 418 candidates appeared in the exam out of total 860 candidates who applied for it. No untoward incident was reported. Faculty members, non-teaching staff and helping staff were dedicatedly involved in the smooth conduct of the examination. Thirty senior students of B.A. B.Ed. course have performed their duties as volunteers at both the centers and at three main gates of University…
Chandigarh July 12, 2019 The Interviews/Counselling for the admission to Master in Public Health (Semester-I) for the session 2019-2020 will be held on 24th July, 2019, at 10:00 A.M. in the Centre for Public Health, Sector-25, South Campus, Panjab University, Chandigarh. All the applicants are advised to bring their downloaded online admission form, original certificates, mark sheets, CET (PG) 2019 Result Card, Gap year Affidavit if any and other relevant documents for verification. Physical presence or attendance is compulsory for every student at the time of counselling. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch This Video Till End….
Chandigarh July 12, 2019 All those candidates, who have applied for admission to Diploma in Translation (Eng to Pbi) and Certificate Course in Functional Punjabi session 2019-2020, are hereby informed that the date of counseling for the admission to Diploma in Translation (Eng to Pbi) and Certificate Course in Functional Punjabi will be held on 25.7.2019 at 10.00 a.m. in the office of Chairperson. All the candidates bring their testimonials at the time of counseling. All those candidates, who will be absent in the first counseling, will not be entertained in the second counseling. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch…
Chandigarh July 12, 2019 All those candidates, who have applied for admission to MA (Punjabi) 1st Semester, session 2019-2020, are hereby informed that the date of counseling for the admission to M.A. (Punjabi) will be held on 23.7.2019 at 10.00 a.m. in the office of Chairperson. Eligibility for M.A Punjabi 50% in Graduate course with compulsory Punjabi and 45% for SC/ST candidates. Admission will be on merit basis for 68 seats. The 15% weightage will be given to the student those who studied Punjabi as a elective subject at graduate level. The student who studied Hons. Punjabi in graduation also given 15% weightage…
सिरसा,12 जुलाई। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा योजना का लाभ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला में कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के दौरान केन्द्र सरकार के नई इन-सीटू क्रोप रेजीडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक आवेदक 10 अगस्त तक अपने आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह ने बताया कि जो सहकारी सोसाइटियां, एफपीओ, स्वंय सहायता समूह, रजिस्ट्रड किसान सोसाइटी/किसान समूह, प्राईवेट उद्यमी, महिला किसान समूह…
सिरसा,12 जुलाई। पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट व बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला समुचित प्राधिकारी के अध्यक्ष एवं सिविल सर्जन डा.गोविन्द गुप्ता की अध्यक्षता में जिला प्रशिक्षण केंद्र सिरसा में किया गया। कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ. गोविन्द गुप्ता ने पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसकी सख्ती से अनुपालना करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केंद्रों के निरीक्षण करें। उन्होंने कहा…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.