हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री मती कविता जेन 1 जुलाई को प्रात 11 बजे जिला सचिवालय के मीटिंग हाल में जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति की मासिक बैठक मे शिकायतें सुनेंगी 1 यह जानकारी देते हुए नगराधीश गगनदीप सिंह ने बताया कि इस बैठक में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और शिकायत निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहेंगे
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-30 13:15:492019-06-30 13:15:53श्री मती कविता जेन 1 जुलाई को प्रात 11 बजे जिला सचिवालय के मीटिंग हाल में जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति की मासिक बैठक मे शिकायतें सुनेंगी
25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम श्री राम भवन खरड़ में आयोजित किया गया। प्रात: काल भजन कीर्तन मनहार मधुसूदन भजन मंडली एवं हवन यज्ञ श्री सुधीर जी के माध्यम संपूर्ण रिती रिवाज से किया गया।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति ने अपने कार्यकर्ताओं एवं नई कक्षा स्थापित करने वाले सह योग शिक्षकों को श्री नवदीप गौतम सलाहकार स्वास्थ्य विभाग पंजाब श्री जय भगवान सिंगला भूतपूर्व वाइस प्रेसिडेंट नगर काउंसिल खरड़ एवं श्री तेजपाल सिंगल राज्य कार्यकारिणी सदस्य पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ के कर कमलों से सम्मानित किया।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान खरड़ के जिला प्रभारी श्री निर्मल जी ने सभी सह योग शिक्षकों से जल्द से जल्द अपने क्षेत्र में निशुल्क पतंजलि योग कक्षाएं स्थापित करने के लिए आग्रह किया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी श्री पवन कुमार जी एवं श्री अनिल कुमार जी महामंत्री ने सभी पदाधिकारियों, विशेष अतिथि एवं प्रतिभागियों का संगठन की तरफ से धन्यवाद किया । इस दौरान संगठन के संरक्षक श्री चांद गुप्ता जी, श्री विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति श्री जनक जी युवा राज्य प्रभारी एवं राजेश कुमारी राज्य कार्यकारिणी सदस्य तथा महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी मंजू शर्मा, मीनू सरदाना,औ उषा जी, तृप्ता जी, अंजू रावन, सुखविंदर कौर, रेनू अरोड़ा, बाला देवी, रिचा वर्मा, सुनीता ठाकुर, सनैना गिल, कुसुम गर्ग, तरनजीत कौर, कुलदीप, अनिल वर्मा, कनवल राय, पलविंदर, सजल सरकार, सतीश सरदाना, जगदीश जी आदि कार्यकर्ता उपलब्ध है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-30 10:11:082019-06-30 10:11:11पतंजलि योग समिति खरड़ ने तैयार किए 55 सह योग शिक्षक
सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन आदित्य चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ईमानदार पार्टी है तथा भाजपा के नेक कार्य को देखते हुए भारी संख्या में लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
वे गांव सावंत खेड़ा व खुईया मलकाना में लोगों को भाजपा ज्वाईन करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। गांव सावंत खेड़ा में युवाओ ने आदित्य चौटाला की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाईन किया जिनमें संदेश, रविश, नवीन, रविन्द्र, दीपक, जसबीर, पप्पू, इकबाल, लक्की, बूटा सिंह सहित दर्जनों युवा शामिल रहे। इसके अलावा गांव खुईया मलकान में भी चेयरमैन आदित्य चौटाला ने एक जनसभा की। वहां पर गुरप्रीत, मोती सिंह, लाभ सिंह, जग्गा, सरपंच संजय महता, रवि सिंह पंचायत मम्बर, जगदीश पंचायत मम्बर, बलदेव सिंह, प्रीतम सिंह, खुशी राम, ज्ञानी सिंह आदि मौजूद रहे।
उन्होंने ग्रामीणों को संबंधित करते हुए कहा कि पूरी दुनियां में सबसे अधिक सदस्य भाजपा से जुड़े हुए हैं। देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बिलकुल ईमानदार छवि के नेता हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आज पार्टी ज्वाईन की है उन्हें पार्टी पर विश्वास हुआ है, तभी भारी संख्या में कार्यकर्ता दूसरी पार्टियां छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज नौकरियां मैरिट के आधार पर मिल रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में पारदर्शी शासन प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में इस क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुए हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी का विधायक न होने के कारण भी लोगों के हित के लिए इस क्षेत्र में बिना भेदभाव किए समान विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। प्रदेश सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास कार्य सबका साथ-सबका विकास नीति के अनुरुप काम करवा रही है ताकि प्रदेश का हर वर्ग लाभांवित हो सके। भाजपा सरकार हरियाणा एक- हरियाणवी एक नीति के अनुरुप कार्य कर रही है और हर वर्ग की भलाई के लिए विकास एवं जनकल्याणकारी नीतियां लागू कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब बहनों के लिए मुफ्त गैस कनेक्सन की सुविधा उपलब्ध करवाई है जिससे महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला है ताकि वे स्वस्थ रह सके।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-30 07:20:132019-06-30 07:20:17चेयरमैन आदित्य चौटाला के नेतृत्व में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाईन की
केंद्र सरकार आगामी पांच जुलाई को पेश होने वाले आम बजट में 16 नई वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन-18) ट्रेन चलाने का प्रावधान कर सकती है। स्वदेशी तकनीक वाली सेमी हाईस्पीड (160 किलोमीटर प्रतिघंटा) इस ट्रेन को प्रमुख रेल मार्गों पर चलाया जाएगा। इसके अलावा 240 से अधिक मेल-एक्सप्रेस सहित राजधानी और शताब्दी ट्रेन को चलाने की व्यवस्था की जाएगी।
देश के प्रमुख रेल मार्गों पर रेल यात्रियों के लिए प्रत्येक पांच से सात मिनट में ट्रेन चलाने के लिए प्रमुख रेल मार्गों पर दिल्ली-कोलकाता-चेन्नई-मुंबई के बीच हाईस्पीड कॉरिडोर बनाने की बजट में व्यवस्था होने की उम्मीद है।
इस बार टैक्स (Tax) को लेकर भी बदलाव दिया जा सकता है। लेकिन हम बजट इतिहास (Budget History) पर नजर डालें तो सभी तथ्य सामने आ जाएंगे जो कि देश के आर्थिक हालात बताते हैं।
स्वतंत्र भारत (Independent India) के पहले बजट से लेकर अब तक अनेकों मौके आए हैं जब बजट के प्रावधानों ने देश को नई दिशा देने की कोशिश की है।
बजट के समय में बदलाव वर्ष 2001 में अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने किया था। एनडीए सरकार ने अंग्रेजी परंपरा को तोड़कर सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करनी की परंपरा शुरू की।
साल 2000 तक अंग्रेजी परंपरा के अनुसार बजट शाम 5 बजे पेश किया जाता था। लेकिन साल 2001 में पहली बार सुबह 11 बजे तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बजट पेश करने की शुरुआत की थी।
तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को साल 2002 के केंद्रीय बजट (Budget) में सबसे अधिक रोलबैक (Rollback) शामिल करने के लिए जाना जाता है।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने साल 1994 के अपने बजट में सर्विट टैक्स (Service Tax) के टर्म को भारत के सामने रखा था। इसी साल के केंद्रीय बजट में सर्विस टैक्स का प्रावधान किया गया। जिसे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पेश किया था।
साल 1973-74 के बजट को भारत के ब्लैक बजट के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस साल देश का बजट घाटा 550 करोड़ रुपए था।
इस बजट के माध्यम से सामान्य बीमा कंपनियों, भारतीय तांबा निगम (Indian copper corporation) और कोयला खानें के राष्ट्रीयकरण के लिए 56 करोड़ रुपए मुहैया कराए गए। वित्त वर्ष 1973-74 के लिए बजट में अनुमानित घाटा 550 करोड़ का था। यह बजट यशवंतराव बी. चव्हाण ने 28 फरवरी 1973 को पेश किया था।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-30 07:09:342019-06-30 07:09:36आम बजट 2019-20: केंद्र सरकार आगामी पांच जुलाई को पेश होने वाले आम बजट में 16 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रावधान कर सकती है।