सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

विशेष प्रचार अभियान के तहत आमजन को मिल रही सरकार की नीतियों की जानकारी : डा. साहिब गोदारा

सिरसा 25 जून।

भजन मंडलियां कर रही सरकार की साढे चार साल की उपलब्धियों का जोर-शोर प्रचार


                    सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से शुरू किए गए विशेष प्रचार अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का प्रचार प्रसार जिला की विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टियों द्वारा पूरे जोर-शोर से किया जा रहा है। भजन पार्टियां लोगों को सरकार द्वारा साढे चार के दौरान किए गए कार्यों व नीतिगत फैसलों की जानकारी गीतों व भजनों के माध्यम से दे रही हैं। 


                      उप निदेशक एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. साहिब राम गोदारा ने बताया कि विभाग की भजन पार्टियां जिला के सभी सातों खंडों के गांवों में जाकर उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भजनों व गीतों के माध्यम से अवगत करवा रही है।

For Sale


                      विशेष प्रचार अभियान के तहत भजन पार्टी लीडरों व उनके सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देने के साथ-साथ उनको गीतों एवं भजनों के द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, स्वच्छता अभियान के बारें में भी बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रचार अभियान के दौरान कलाकार प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, ई-रजिस्ट्री, ऑनलाइन स्थानांतरण योजना,फसल बीमा योजना,उज्ज्वला योजना,आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना,किसान स मान योजना,श्रमिक योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। कलाकारों द्वारा गीतों,भजनों,रागनियों के माध्यम से ग्रामीणों को मनोरंजक करके  यह जानकारियां दी जा रही हैं।


                      भजन पार्टी लीडर लाला राम ने गांव फग्गु व थिराज में जहां ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बारे में अपने गीतों से जागरूक किया। वहीं उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में समान रूप से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पैंशन योजना, हारा गांव-जगमग गांव, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,फसल बीमा योजना,अटल पैंशन योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अटल सेवा केन्द्र, अंतोदय केन्द्र और सीएससी केन्द्रों पर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी शिकायतों का तीव्र गति से निवारण करने के लिए जिला मु यालय और उपमण्डल स्तर पर सीएम विण्डों बनाई गई हैं जिनके माध्यम से घर बैठे ही लोगों की शिकायतों का समाधान हो रहा है।

Watch This Video Till End….