जिला में आगामी 10 जून को आयोजित होने वाली जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी नगराधीश जयवीर यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि यह बैठक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी की अध्यक्षता में आयोजित होनी निर्धारित हुई थी। उन्होंने बताया कि बैठक की आगामी तिथि के बारे में अवगत करवा दिया जाएगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-07 12:22:572019-06-07 12:23:00कष्टï निवारण समिति की बैठक स्थगित
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभाग की भजन मंडलियों ने एक दर्जन से भी गांवों को कवर कर लिया है। उन्होंने बताया कि विभागीय एवं सूचिबद्घ भजन पार्टियां भजनों व गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देकर उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुटा सिंह एंड पार्टी ने गांव जमाल में लोगों को गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की आयुष्मान भारत, जल ही जीवन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उज्जवला योजना, भावांतर भरपाई योजना, सक्षम युवा योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कंप्यूटरीकरण तथा पेंशन की राशि को सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर करने आदि योजनाओं से अवगत करवाया और अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
इसके अलावा लाला राम, जुगती राम, संतोष व प्रीतम सिंह एंड पार्टी ने प्रदेश सरकार की नई खेल नीति, वृद्घावस्था पैंशन, बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्घि योजना, ई-स्टांपिंग, ई-रजिस्टे्रशन, सीएम विंडो, अटल सेवा केन्द्रों आदि योजनाओं के बारे में गीतों व भजनों के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि विशेष प्रचार अभियान के तहत विभागीय एवं सूचिबद्घ पार्टियों जिला के 324 गांवों को कवर करेगी। यह अभियान जिला में 3 जुलाई तक चलाया जाएगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-07 11:45:102019-06-07 11:45:13भजन मंडलियों ने गीतों के माध्यम से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 के लिये पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है जिसकी अन्तिम तिथि केन्द्र सरकार द्वारा 15 सितम्बर 2019 तय की गई है।
यह जानकारी देते हुए नगराधीश जयवीर यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कार श्रृखंला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किये जाते है। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण एवं उत्कृष्ट उपलब्धियों एवं सेवाओं के लिए दिए जाते हैं। इनमें कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, औषधि, सामाजिक कार्य, विज्ञान, अभियांत्रिकी, सार्वजनिक मामलों, नागरिक सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि क्षेत्र शामिल हैं।
इन पुरस्कारों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट www.padmaawards.gov.in के माध्यम से ही किया जा सकेगा। इस वेबसाइट से निर्धारित पात्रता और मापदंड की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। जिसकी अन्तिम तिथि केन्द्र सरकार द्वारा 15 सितम्बर 2019 तय की गई है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-07 09:52:282019-06-07 09:52:31पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित
जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर आज अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा करते हुए समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि वे मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर समय अवधि के तहत उन्हें पूरा करें। उन्होंने कहा कि यदि घोषणाओं (विकास कार्यों) में किसी प्रकार की देरी होती है तो संबंधित विभाग इसका जिम्मेदार होगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर सरकार गंभीर है, इसलिए संबंधित अधिकारी भी बेहतर समन्वय बनाते हुए इन घोषणाओं पर कार्य समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि घोषणाओं से संबंधित यदि कोई घोषणा फिजिबल नहीं है, तो उस बारे भी स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, खेल विभाग, सिंचाई विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों बारे विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य प्रगति पर हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें और शेष घोषणाओं पर भी कार्य शुरु करें।
उन्होंने विभागाध्यक्षों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि वे पूर्ण विकास कार्यों व प्रगतिशील विकास कार्यों का स्टेटस एडीसी कार्यालय में आज ही अपडेट करवाएं। उन्होंने कहा कि सीएम घोषणाओं बारे 10 जून को पुन: बैठक ली जाएगी, इस बैठक में सभी विभागाध्यक्ष पूरे रिकार्ड सहित स्वयं पहुंचे।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि यदि किसी घोषणा को लेकर उच्च अधिकारियों से किसी तरह के पत्राचार की आवश्यकता है तो उस कार्य को भी वह करें ताकि समय रहते संबंधित विभाग की घोषणा को अमलीजामा पहनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी विकास कार्य में अन्य विभाग से संबंधित मंजूरी अथवा कोई समस्या है तो अधिकारी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी विकास कार्य की ग्रांट जारी हो चुकी है और अबतक कार्य शुरु नहीं हुआ है तो इस बारे अविलंब कार्रवाही करें।
इस बैठक में डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेंद्र कुमार, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, उप निदेशक उद्योग विभाग गुरप्रताप सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, डीएफओ राम कुमार, कार्यकारी अभियंता बिजली निगम डबवाली डीआर वर्मा, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, कार्यकारी अभियंता एचएसएएमबी विजेंद्र सिंह, उप सिविल सर्जन डा. राजेश चौधरी, उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार, बीडीपीओ ओम प्रकाश, कार्यकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी केके बेनीवाल, एएफएसओ कृष्ण जांगड़ा, लेखाकार मक्खन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-07 09:29:012019-06-07 09:29:04सीएम की घोषणाओं को समयावधि में पूरा कराएं : एडीसी
लुधियाना में कुछ पोस्टर फाड़े जाने को लेकर सिख कार्यकर्ताओं और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद गुरुवार को तनाव पैदा हो गया।
हालांकि, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। शिवसेना नेता राजीव टंडन ने आरोप लगाया कि कुछ सिख कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा चौरा बाजार के घास मंडी चौक पर लगाए गए पोस्टरों को फाड़ दिया।
उन्होंने दावा किया कि इन कार्यकर्ताओं ने ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ की बरसी पर खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह के समर्थन में नारेबाजी की।
पुलिस ने बताया कि शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने खालिस्तान विरोधी नारे लगाए और पोस्टर फाड़ने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की ।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।
शिवसेना के कार्यकर्ता राजीव टंडन ने कहा कि विदेशों में बैठे कुछ लोग पंजाब में आपसी भाईचारे को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन इन लोगों की कोशिशों को हम कामयाब नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि इतिहास के सबसे बुरे दिन में हिंदू, सिख सभी का नुकसान हुआ था। इसलिए हमें इन बातों को समझकर पंजाब में अमन व चैन के लिए प्रयास करना चाहिए।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-07 07:34:402019-06-07 07:34:43सिख और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद लुधियाना में तनाव, पुलिस प्रशासन मुस्तैद