MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

आज नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे, कई नए चेहरे सरकार में शामिल

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। विस्तार के लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं।

इस विस्तार में जदयू कोटे से छह से सात लोगों को सरकार में शामिल किया जाएगा।

विस्तार में भाजपा के किसी सदस्य को मौका नहीं मिलेगा। हालांकि जदयू का इस पर कहना है कि भाजपा कोटे के मंत्री पहले ही बनाए जा चुके हैं और हाल में जो पद खाली हुए हैं, वे सभी जदयू कोटे के हैं।

हालांकि मोदी सरकार में जदयू के शामिल नहीं होने से उपजी परिस्थिति में यह विस्तार राज्य की राजनीति को गरमा सकता है। 

नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 11.30 बजे होगा। सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर विस्तार पर बात की।

मंत्रिमंडल विस्तार में अशोक चौधरी, नीरज कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, श्याम रजक, बीमा भारती, संजय झा, नरेंद्र नारायण यादव को जगह मिलना तय है। 

इस विस्तार के जरिए नीतीश पिछड़ों और अति पिछड़ों मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत रखने का सियासी संदेश देना चाह रहे हैं।

राज्य में 50 फीसदी से अधिक पिछड़ा और अति पिछड़ों का वोट है। राज्य में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

जदयू का कहना है कि पार्टी अगले एक साल संगठन पर पूरा फोकस करेगी और पिछड़े समाज के लिए लंबित कामों को पूरा करने की कोशिश करेगी।

Watch This Video Till End….

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

अरूणाचल प्रदेश: सीएम पेमा खांडू ने किया विभागों का बंटवारा

अरुणाचल प्रदेश : मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों का आवंटन कर दिया। इन मंत्रियों ने इस सप्ताह की शुरूआत में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। खांडू ने अपने पास पीडब्ल्यूडी विभाग रखा है और उपमुख्यमंत्री चौना मेन को वित्त एवं निवेश मंत्रालय दिया गया है। इसके अलावा उन्हें ऊर्जा और गैरनवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्रालय भी दिया गया है। इसमें बताया गया है कि मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य वांगिकी लोवांग को सार्वजनिक स्वास्थ्य और जलापूर्ति मंत्रालय दिया गया है जबकि होनचुन नागंदम को ग्रामीण कार्य विभाग दिया गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। 

बता दें कि बीती 29 मई को भाजपा के वरिष्ठ नेता पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री के रूम में शपथ ली थी। उन्हें राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा ने पद और गोपनीयता की शपथ दोरजी खांडू कन्वेंशन सेंटर में दिलवाई गई थी। खांडू समेत चौना मेइन और मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण दिलवाई गई।

Watch This Video Till End….

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

गृह मंत्री अमित शाह आज नेशनल पुलिस मेमोरियल जाएंगे,वो बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे।

गृह मंत्री अमित शाह आज नेशनल पुलिस मेमोरियल जाएंगे,वो बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे।


दिल्ली : देश के नए गृह मंत्री अमित शाह आज राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा करेंगे। यहां वो बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे।

दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र में स्थित स्मारक 6.12 एकड़ में फैला है और इसमें 30 फुट ऊंची काले ग्रेनाइट केंद्रीय मूर्ति बनी है।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल जाएंगे। ये भारत का एक संग्रहालय और एक ‘वॉल ऑफ वलोर’ जो आजादी के बाद से राष्ट्र की सेवा करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम हैं।

इससे पहले शनिवार अमित शाह ने गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के फौरन बाद वो केंद्रीय गृह मंत्रालय पहुंचे और अधिकारियों को साथ बैठक की।

Watch This Video Till End….