हरियाणा विधानसभा चुनाव भी के साथ ही लड़ेंगे अकाली, सीएम से की मुलाकात
लगातार दो बार लोकसभा और कई राज्यों में लगातार विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आ रही भाजपा को अब चुनाव लड़ने के लिए सहयोगियों के बीच जाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि सहयोगी पार्टियां स्वयं भाजपा से सम्पर्क साध रही हैं।
पंजाब में अपना वर्चस्व कायम करने वाली शिरोमणि अकाली दल की हरियाणा इकाई राज्य में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में साथ होकर ही चुनाव लड़ेगी।
लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के साथ आई शिरोमणि अकाली दल इसके पहले राज्य में इनेलो से साथ ही चुनाव लड़ती रही है।
पार्टी के राज्य अध्यक्ष शरनजीत सिंह सोंध ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करके उन्हें भरोसा दिलाया कि जिस तरह हमारे कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में निकले उसी तरह विधानसभा में भी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एकसाथ होकर चुनाव जीतेंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तारीफ करते हुए अकाली दल के नेता ने कहा कि मनोहर लाल की सरकार में प्रदेश में जोरदार विकास हुआ है सरकार की योजनाएं जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रही हैं। उन्होंने सीएम को लोकसभा चुनाव जीतने की बधाई दी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-31 10:25:212019-05-31 10:25:23हरियाणा विधानसभा चुनाव भी भाजपा के साथ ही लड़ेंगे अकाली, सीएम से की मुलाकात
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं की शिकायतों को दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिये उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जून मास में प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे।
विद्युत निगम के प्रवक्ता ने यह जानकारी देेते हुए बताया कि उपभोक्ता शिकायत मंच के सदस्य 3 जून का यमुनानगर और 4 जून को पानीपत स्थित बीबीएमबी रेस्ट हाउस में उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनेंगे। इसी प्रकार 10 जून को पंचकूला, 11 जून को रोहतक, 12 को कुरूक्षेत्र, 13 को करनाल, 18 को अंबाला, 19 को सोनीपत, 25 को कैथल, 26 को पानीपत और 28 जून को झज्जर जिला के अधीक्षक अभियंताओं के कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई की जायेगी और नई शिकायतों का पंजीकरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की बिजली बिल, वोल्टेज, मीटरिंग, कनैक्शन काटने व जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बांधा, कार्य क्षमता, सुरक्षा, विश्वसनियता में कमी तथा हरियाणा बिजली विनियामक आयोग की आदेशों की अवेहलना सहित सभी प्रकार की समस्याओं का सुना जायेगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में बिजली अधिनियम की धारा-126, धारा-135 से 139 के अंतर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामले में दंड तथा जुर्माना तथा धारा-161 के तहत जांच और दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जायेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-31 09:24:332019-05-31 09:24:36उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जिला स्तर पर किया जायेगा उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा की मिशन निदेशक श्रीमती अमनीत पी कुमार
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा की मिशन निदेषक श्रीमती अमनीत पी कुमार ने कहा कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। उन्होंने कहा कि इसके सेवन से केंसर जैसी लाईलाज बीमारी की संभावनायें कई गुणा बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि तंबाकू न केवल इसका सेवन करने वाले व्यक्ति के लिये नुकसानदेय है बल्कि उसके परिवार में रहने वाले लोगों के लिये भी घातक सिद्ध होता है।
टीम को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।
श्री पी कुमार आज सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेद्ध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने तंबाकू के घातक परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के आठ चिकित्सकों और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और इसमें विशेष सहयोग के लिये पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल को भी प्रशंसा पत्र भेंट किया गया है। उन्होंने तंबाकू निषेध के लिये कोटपा अधिनियम 2003 के प्रभावी क्रियांवयन के लिये बनाये गये विशेष वाहन और टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की निदेशक डाॅ0 वीना सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भारत में तंबाकू से होने वाली विभिन्न बीमारियों के कारण प्रतिवर्ष दस लाख लोगों की मृत्यु होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी प्रतिवर्ष इस लत के कारण 28 हजार लोग मृत्यु का शिकार होते है। उन्होंने कहा कि इसके सेवन के घातक परिणामों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता हैं, जिसके लिये राज्य और जिला स्तर पर टास्क फोर्स समितियां गठित की गई है। उन्होंने कहा कि आज पंचकूला में तंबाकू निषेध के लिये बनाये गये कानून कोटपा 2003 के प्रभावी क्रियांवनयन के लिये विशेष अभियान चलाया गया है। जहां कहीं भी इस अधिनियम की अवेहलना पाई जायेगी, उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि कोटपा अधिनियम की धारा-5 के तहत तंबाकू उत्पादकों का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से विज्ञापन जारी करने पर प्रतिबंध लगाया गया हैं। ऐसा करने पर पहली बार में दो वर्ष की सजा और दोबारा उल्लंघना पाये जाने पर पांच वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। इसी प्रकार अधिनियम की धारा-6ए के तहत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचने तथा शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचना भी अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम की धारा-7 के तहत तंबाकू के पैकेट के 85 प्रतिशत हिस्से पर यह चेतावनी लिखना अनिवार्य है कि इसका प्रयोग सेहत के लिये हानिकारक है। इसके अलावा पैकेट के बिना खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री भी इस कानून की उल्लंघना के दायरे में आता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग, स्थानीय निकाय व अन्य संबंधित विभागों को शामिल करके टीम भावना के साथ इस कानून का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा।
सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेद्ध दिवस के अवसर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करते हुए
कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, एसडीएम पंकज सेतिया, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक सूरजभान कंबोज, डाॅ0 वीना सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-31 09:03:342019-05-31 09:07:48तंबाकू का सेवन जानलेवा है-इसके सेवन से बचे- अमनीत पी कुमार
शहर में ऐरिया वाईज चलाया जाएगा सफाई अभियान, संस्थाओं से सहयोग की अपील
स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है और इसकी आवश्यकता किसी एक विशेष को नहीं अपितु सभी को है। इसलिए इस दिशा में सुधार के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। स्वयंसेवी संस्थाएं इस सामाजिक कार्य में अहम भूमिका निभा सकती है, क्योंकि लोगों पर उन द्वारा जागरूकता के संबंध में कही गई बात का ज्यादा प्रभाव होता है।
यह बात एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने अपने कार्यालय में शहर की स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ पर्यावरण स्वच्छता को लेकर आयोजित बैठक में कही। इस अवसर पर नगर परिषद सीओ अमन ढांडा, एसडीओ, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
एनजीटी की गाइड लाईन के तहत एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने सामाजिक संस्थाओं के साथ पर्यावरण स्वच्छता को लेकर की बैठक
वीरेंद्र चौधरी ने उपस्थित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण स्वच्छता को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी)काफी गंभीर है और इस दिशा में कड़े कदम उठा रहा है। प्रदेश के मुख्य सचिव को स्वयं एनजीटी को पर्यावरण स्वच्छता बारे किए गए कार्यों की रिपोर्ट हर छ: माह में करनी होती है। इसलिए प्रदेश सरकार भी एनजीटी की गाइड लाइन के तहत लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पर्यावरण अस्वच्छता फैलाने वाले के खिलाफ नोटिस जारी कर कड़े कदम भी उठा रही है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाना बहुत जरूरी है और इस कार्य में स्वयं सेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं, चूंकि संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा लोगों को कही बात का ज्यादा प्रभाव होता है। इसलिए सामाजिक संस्थाएं शहर में पर्यावरण स्वच्छता के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य में सहयोग करें, ताकि एनजीटी की गाइड लाईन के तहत रखे गए लक्ष्य को पूरा कर शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि संस्थाएं लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करें। लोगों को एनजीटी की गाइड लाइन बारे बताएं तथा उन्हें वैस्ट मैनेजमेंट के तौर तरीके समझाएं।
एसडीएम ने उपस्थित संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बात पर कहा कि शहर में पर्यावरण स्वच्छता के तहत सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वे सफाई अभियान में प्रशासन का पूरा सहयोग करें, ताकि अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सफाई अभियान बारे दिशा-निर्देश दिए।
नगर परिषद ईओ अमन ढांडा ने कहा कि सोलिड, कंस्ट्रक्शन, प्लास्टिक, बायोमैडिकल तथा ई-वैस्ट पांच प्रकार के वेस्ट हैं। इनमें जो पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसानदायक है, वो प्लास्टिक वेस्ट है। स्वयं सेवी संस्थाएं लोगों को प्लास्टिक की चीजें इस्तेमाल ना करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा नगर परिषद भी पोलिथीन मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाए हुए हैं। इसी कड़ी चालान भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एनजीटी की गाइड लाइन के तहत 100 किलो तक के सोलिड वेस्ट को अपने स्तर पर प्रोसैस करने के दिशा-निर्देश हैं। ऐसा न करने वालों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-31 08:48:132019-05-31 08:48:16पर्यावरण स्वच्छता के प्रति जागरूकता मेंं सामाजिक संस्थाओं की अहम भूमिका: एसडीएम
करनाल में नमस्ते चौक के निकट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार रात 10.00 बजे आग लग गई। इसमें रिकॉर्ड और कंप्यूटरों समेत काफी सामान जल गया।
अग्निशमन की दो गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी थी, लेकिन रात बारह बजे तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका था। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
बैंक में राहगीरों ने धुआं उठते देखा तो फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। जब तक फायरब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची आग भड़क चुकी थी।
अग्निशमन कर्मियों ने बैंक अधिकारियों को सूचना दी। घटनास्थल बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। आग बुझती न देख फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी को बुलाया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
रात 12 बजे तक अग्निशमन दस्ता आग बुझाने में जुटा था। बैंक अधिकारी भी मौके पर जमा थे।
बैंक अधिकारियों ने बताया कि कंप्यूटर, रिकॉर्ड और फर्नीचर सब राख हो गया। अभी नुकसान का आकलन नहीं लगाया जा सकता।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-31 05:37:542019-05-31 07:00:00करनाल: बैंक ऑफ बड़ौदा में भीषण आग,कंप्यूटर, रिकॉर्ड और फर्नीचर सब राख हो गया