स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

समैम स्कीम अंर्तगत निकाला 168 कृषि यंत्रों का ड्रा

सिरसा, 30 मई। 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा समैम योजना के तहत स्थानीय पंचायत भवन में विभिन्न कृषि यंत्रों का ड्रा निकाला गया। कृषि यंत्रों का ड्रा जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी कुलभूषण बंसल की अध्यक्षता में निकाला गया।

डीडीपीओ कुलभूषण बंसल ने बताया कि डीएसआर, मल्टीक्रोप प्लांटर, रिपर बाईंड, पैडी ट्रांसप्लाटर, स्ट्रा बेलर, स्ट्रा बेलर, हे-रेक व ट्रैक्टर कृषि यंत्रों के लिए ड्रा निकाला गया। उन्होंने बताया कि डीएसआर के लिए 35 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 17, महिला किसान कैटेगरी के 10, अनुसूचित जाति के किसानों के 2, जनरल कैटेगरी के 6 सफल आवेदक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मल्टीक्रोप प्लांटर के लिए 15 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के लिए 7, महिला किसान कैटेगरी के लिए 4, अनुसूचित जाति के किसानों के लिए एक, जनरल कैटेगरी के लिए 3 आवेदक शामिल हैं। रिपर बाईंड के लिए 5 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 3, महिला किसान व  जनरल कैटेगरी के क्रमश: एक-एक आवेदक शामिल हैं।

डीडीपीओ कुलभूषण बंसल ने बताया कि डीएसआर, मल्टीक्रोप प्लांटर, रिपर बाईंड, पैडी ट्रांसप्लाटर, स्ट्रा बेलर, स्ट्रा बेलर, हे-रेक व ट्रैक्टर कृषि यंत्रों के लिए ड्रा निकाला गया। उन्होंने बताया कि डीएसआर के लिए 35 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 17, महिला किसान कैटेगरी के 10, अनुसूचित जाति के किसानों के 2, जनरल कैटेगरी के 6 सफल आवेदक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मल्टीक्रोप प्लांटर के लिए 15 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के लिए 7, महिला किसान कैटेगरी के लिए 4, अनुसूचित जाति के किसानों के लिए एक, जनरल कैटेगरी के लिए 3 आवेदक शामिल हैं। रिपर बाईंड के लिए 5 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 3, महिला किसान व  जनरल कैटेगरी के क्रमश: एक-एक आवेदक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी कैटेगरी के सफल आवेदकों का 50 प्रतिशत वेटिंग के लिए भी ड्रा निकाला गया।  यदि सफल आवेदकों में कोई लेने से मना करता है या आवेदकों के कागजात मे कमी पाई जाती है तो वेटिंग लिस्ट में रखे  आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा। 

इन कृषि यंत्रों के ड्रा में उप कृषि निदेशक डा. बाबूलाल, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र चौहान, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डा. सुनिल बैनीवाल, जिला बागबानी अधिकारी सतबीर शर्मा, खण्ड कृषि अधिकारी रानियां भागीरथ, प्रगतिशील किसान राजा राम, गांव शाहपुर बेगू से आशु, सदस्य स्वयं सहायता समूह गांव अलीकां एवं सैंकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

पंचकुला के टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया

पंचकुला: 30-05-2019

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

Watch This Video Till End….

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

पीएम नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद आज शाम सात बजे नरेंद्र मोदी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे।

इससे पहले उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और वहीं वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को याद किया।

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

Google ने डूडल के साथ ICC कार्यक्रम की शुरुआत की

Google ने डूडल के साथ ICC कार्यक्रम की शुरुआत की

गूगल ने गुरुवार को इंग्लैंड में ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 की शुरुआत डूडल बनाकर की।

दस टीमें एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट में एक-दूसरे के साथ भिड़ेंगी जो 14 जुलाई को अपने फाइनल का आयोजन करेगी।

टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।