MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन की हर गतिविधि पर नजर रखें और ऐसे मामलों में शामिल लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाये।

पंचकूला, 29 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन की हर गतिविधि पर नजर रखें और ऐसे मामलों में शामिल लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाये। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पंचकूला व कालका उपमंडल में संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित करके ऐसे मामलों की जानकारी मिलने पर सख्त कार्रवाही करने के निर्देश जारी किये गये है। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि वे सूचना तंत्र को मजबूत करके अवैध खनन की हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर नजर रखें और मामला ध्यान में आने पर तुरंत कानूनी कार्रवाही भी अमल में लाये। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह निर्देश भी दिये गये है कि जिस भी अधिकारी के क्षेत्र में अवैध खनन का मामला ध्यान में आयेगा, उसके विरूद्ध प्रशासनिक कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।

डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि उपमंडल स्तर की टास्क फोर्स में एसडीएम को चेयरमैन बनाया गया है जबकि दोनों मंडलों में जिला खनन अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर सहायक पुलिस आयुक्त, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, उपमंडल में आने वाले थाना प्रभारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, खनन निरीक्षक और वन विभाग के संबंधित क्षेत्र के रेंज अधिकारी टास्क फोर्स के सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स की जिम्मेवारी तय की गई है कि अवैध खनन के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों की सूचना जुटाने के लिये संबंधित क्षेत्र के कानूनगो, पटवारी, ग्राम सचिव, फोरेस्ट गार्ड, नंबरदार और चैंकीदार को सूचना तंत्र के तौर पर प्रयोग करने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस तंत्र के अलावा भी यदि किसी अन्य माध्यम से टास्क फोर्स के चेयरमैन अथवा किसी सदस्य के पास अवैध खनन की सूचना पंहुचती है तो वह इसकी जानकारी सदस्यों को देकर सामुहिक रेड कर सकते है। इसके अलावा टास्क फोर्स में शामिल सदस्य स्थिति के अनुरूप अकेले भी कानूनी कार्रवाही अमल में ला सकते है। 

उन्होंने कहा कि यह निर्देश भी दिये गये है कि टास्क फोर्स के चेयरमैन प्रतिमास बैठक आयोजित करके अवैध खनन रोकने के लिये की गई कार्रवाही की समीक्षा करेंगे और जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक में भी इन सभी सदस्यों से महीने के दौरान की गई रेड, दर्ज किये गये मामलों व अवैध खनन रोकने के लिये उठाये गये अन्य कदमों की जानकारी ली जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन न केवल खनन कानूनों की उल्लंघना है बल्कि इससे पर्यावरण और राजस्व का भी नुकसान होता है।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-3 पंचकूला में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है।

पंचकूला, 29 मई-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में योगाभ्यास करते हुए प्रतिभागी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-3 पंचकूला में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ पतंजलि योग समिति के योग विशेषज्ञ भाग ले रहे है। सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर 30 मई तक चलेगा।

जिला आयुष अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकाॅल के मुताबिक योगासनो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योग न केवल भारत बल्कि विश्व की सबसे प्राचीन शारीरिक अभ्यास प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भौतिकवाद की दौड़ में प्रत्येक व्यक्ति तनाव में है, ऐसे समय में योग का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के शारीरिक शिक्षा से जुड़े अध्यापकों को योग क्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे विद्यालयों में विद्यार्थियों को नियमित रूप से योगाभ्यास के साथ जोड़ सके। 

शिविर में प्रतिभागियों को शिथलीकरण, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, पदहस्तासन, अर्धचक्रासन, दंडासन, बज्रासन, शशकासन, उत्तांमंडकूासन, भुजांगासन, शलभासन, वक्रासन, पवनमुक्तासन, कपालभाति, नाड़ीशोधन, शीतली, भ्रामरी और प्रणायाम इत्यादि क्रियाओं का योगाभ्यास करवाया गया। इसके अलावा योग विशेषज्ञों ने योग के महत्व की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयुष विभाग के डाॅ0 नरेश सैनी, डाॅ0 अजय कुमार, रितु मितल, पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधि सत्यपाल, शिक्षा विभाग के रघुबीर, रमेशचंद्र, भगतसिंह मोर, ओमप्रकाश, देवेंद्र, राजेंद्र, सुशीला, सुनीता, सरेंद्र शिव चरण, अनिता, डाॅ0 शमशेर सिंह सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मुख्यमंत्री घोषणा व सीएम विंडो संबंधी कार्यों को समय रहते पूरा करें अधिकारी: उपायुक्त

सिरसा, 29 मई। 

उपायुक्त प्रभजोत ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग से मुख्यमंत्री घोषणाओं व सीएम विंडों से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए इस दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य करें। मुख्यमंत्री हरियाणा स्वयं आगामी दिनों में सीएम अनांउसमेंट व सीएम विंडो सहित प्रदेश की अन्य कार्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसलिए सभी अधिकारी जिला में मुख्यमंत्री घोषणाओं के संबंध में तमाम कार्यों को पूरा करने को प्राथमिकता दें। 

उद्यम प्रोत्साहन नीति के तहत लघुसचिवालय में जिला स्तरीय क्लीयरेंस और ग्रीवेंस कमेटी बैठक का आयोजन

 वे आज लघुसचिवालय स्थित कमरा नम्बर 63 में उद्यम प्रोत्साहन नीति-2015 के प्रावधान के तहत गठित जिला स्तरीय कलीयरेंस एवं ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पोर्टल के माध्यम से प्राप्त लंबित अधिकतर आवेदनों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस अवसर पर नगराधीश जयवीर यादव, उप निदेशक उद्योग विभाग गुरप्रताप सिंह सहित कमेटी के सभी सदस्य व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

         उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं के संबंध में लंबित कार्यों की समीक्षा करें। इसके अलावा सीएम विंडों पर लंबित सभी शिकायतों का निपटान करने में भी तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सीएम अनांउसमेंट व सीएम विंडो सहित हरपथ एप, सरल एप आदि के प्रगति कार्यों की समीक्षा करेंगे। उक्त योजनाओं के संबंध में सभी विभागाध्यक्ष अपने से संबंधित कार्यों को अपडेट करते हुए प्राथमिकता के साथ कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत कार्यों में किसी भी ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कोई बहाना भी नहीं चलेगा।

 उन्होंने उद्यम प्रोत्साहन नीति के तहत जिला स्तरीय कलीयरेंस एवं ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पोर्टल पर आए आवेदनों का पोलिसी के तहत निर्धारित अवधि में निपटान करें। बैठक में जिला स्तरीय कमेटी में पोर्टल के माध्यम से प्राप्त 44 आवेदनों पर चल रहे प्रगति कार्यों की समीक्षा की गई। पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में 31 जिला परिषद, 3 शहरी निकाय विभाग, 2 पीडब्ल्यूडी, एक म्यूनिसिपल कांउसिल, एक मार्केटिंग बोर्ड, एक हरियाणा स्टेट कंट्रोल बोर्ड, एक टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग, दो दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा दो शहरी विकास प्राधिकरण से जो कि लम्बित चल रहे थे। इस संबंध में संबंधित विभाग के साथ आवेदनों की समीक्षा की गई और अधिकतर आवेदनों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। बैठक बाकी लंबित आवेदनों के निपटान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तय समय सीमा में अपनी सेवाएं प्रदान करना एवं प्रगति को पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें। इस प्रकार जिला स्तरीय ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पोर्टल के माध्यम से आवेदकों द्वारा संबंधित विभाग से आधारभूत जानकारी के बारे में आए आवेदनों का निपटान संबंधित विभाग द्वारा कर दिया गया है।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि हरियाणा में निवेश को आकर्षित करने एवं उद्यमियों को सभी सम्बधित विभागों की कलीयरेंस/सेवांए तय समय सीमा में एक ही छत के नीचे ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करने के उद्देश्य के लिए हरियाणा इन्टरप्राइज प्रमोशन सेन्टर(एचईपीसी) का गठन किया गया है। पॉलिसी के तहत आवेदक को एक एकड़ तक सीएलयू(चेंज ऑफ लैंड यूज) और 10 करोड़ तक के प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए सभी प्रकार की कलीयरेंस जिला स्तर पर गठित कमेटी(डीएलसीसी) के माध्यम से प्रदान की जाती है। साथ ही, एक एकड़ से अधिक के सीएलयू एवं 10 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट के लिए सभी प्रकार की कलीयरेसींज स्टेट लेवल पर गठित कमेटी इम्पावर एग्जीक्यूटिव कमेटी के माध्यम से प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रावधान के तहत सभी प्रकार की कलीयरेंसींज 45 दिन में प्रदान करना अनिवार्य होता है। यदि निर्धारित अवधि में कोई सेवा प्रदान नहीं की जाती है तो आवेदक को पोर्टल के माध्यम से ऑटो डीम्ड कलीयरेंस प्रदान करने का प्रावधान है। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जून में होगा 7वीं जनगणना का कार्य

सिरसा, 29 मई।

जनगणना के लिए 430 सुपरवाईजर व 2080 गणनाकार नियुक्त

अगले माह से जिला मेें जनगणना का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए सुपरवाईजर व गणनाकार की नियुक्ति की गई है। इस बार जनगणना कार्य सीएससी के माध्यम से करवाया जाएगा।

 यह जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक सविता अरोड़ा एवं गुरजीत कौर ने बताया कि 7वीं जनगणना का कार्य जून माह से शुरू हो जाएगा। जिला में जनगणना कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए 430 सुपरवाईजर व 2080 गणनाकार नियुक्त किये गए हैं। कार्य के सफल संचालन के लिए हाल ही में करनाल में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रबंधकों जिला सांख्यिकीय अधिकारियों एवं प्लानिंग विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि 7वीं जनगणना बारे जिला स्तर पर सभी सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तत्पश्चात सुपरवाईजर गणनाकारों को प्रशिक्षण देंगे। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

साथिया एप से मिलेगी महावारी की पूर्ण जानकारी : डा. बुधराम

सिरसा, 29 मई।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में महावारी स्वच्छता दिवस का आयोजन  

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में महावारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन स्कूल हेल्थ डा. बुधराम ने महावारी स्वछता दिवस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बालिकाओं को महावारी के संबंध में फैली भ्रांतियों के बारे में अवगत करवाया गया।

  डॉ. बुधराम ने संबोधित करते हुए कहा की लड़कियों व महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान के लिए हरियाणा सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है। जिसके तहत सभी सरकारी स्कूलों में आयरन व फोलिक एसिड टबलेट बिलकुल मुफ्त दी जा रही है। इसी कड़ी में महावारी स्वछता दिवस का आयोजन किया गया है, लड़कियों को महावारी के दिनों में स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए ताकि वे अस्वच्छता से होने वाली बीमारियों से बच सके और समाज में माहवारी से संबंधित फैली भ्रांतियों को भी दूर करना चाहिए।

इस अवसर पर डॉ.मनप्रीत कौर ने महावारी के संबंध में बालिकाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने ‘साथिया एपÓ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एप पर महावारी के बारे में बड़े सरल व अच्छे ढंग से जानकारी दी गई है। यदि इस संबंध में कोई भी प्रश्र है तो इस एप पर समाधान मिल सकता है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों के फोन में साथिया एप भी डाउनलोड करवाया और इस बारे अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का आह्वïान किया।

इस अवसर पर डॉ.मनप्रीत कौर ने महावारी के संबंध में बालिकाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने ‘साथिया एपÓ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एप पर महावारी के बारे में बड़े सरल व अच्छे ढंग से जानकारी दी गई है। यदि इस संबंध में कोई भी प्रश्र है तो इस एप पर समाधान मिल सकता है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों के फोन में साथिया एप भी डाउनलोड करवाया और इस बारे अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का आह्वïान किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ शुचि बजाज व सुपरवाइजर ने बच्चों को सेनेटरी नैपकिन बनाने कि विधि के बारे में ट्रेनिंग दी। इस मौके पर लड़कियों ने महावारी स्वच्छता दिवस के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त सिरसा जिले में भी महावारी स्वछता दिवस ब्लॉक स्तर पर गल्र्स स्कूलों में मनाया गया, जिसमें बच्चों ने रंगोली, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया तथा स्कूल हेल्थ टीम व महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को महावारी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य जसबीर कौर भी मौजूद थी।