*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

PU undergraduate student appointed as Visiting Fellow

Chandigarh May 17, 2019 

 Rasmeet Singh, 2nd year student of B.E (Chemical) at Dr. S. S. Bhatnagar 
University Institute of Chemical Engineering & Technology Panjab University, Chandigarh (SSBUICET) has been appointed as a visiting fellow in the Faculty of Engineering and Information Technology, Sydney, Australia for the period of two months to participate in an Australian research project w.e.f 2nd June, 2019. Its first such case of UICET.

  Rasmeet is pursuing his research work along with his bachelor’s degree under the supervision of Dr. Sanjeev Gautam, Asst. Prof., Advanced Functional Materials Lab, Dr. SSBUICET, Panjab University.  Generally, under graduate students in UICET starts working on some research projects, if they are interested for higher studies after their bachelor’s degree. 

He has been appointed to conduct research on “Designing and Development of pretreatment Filtration System for Water and Wastewater” at University of Technology Sydney, Sydney, Australia.

Dr. Sanjeev Gautam has started a hydrogen based fuel cell and hydrogen storage research along with other energy harvesting resources like photovoltaics, perovskite solar cells and thermoelectric. Mr. Rasmeet is currently working on the development of hybrid graphene compounds for hydrogen storage properties and wastewater purification.


*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मतगणना के लिए अधिकारी समय रहते पूरी कर लें तैयारी : उपायुक्त

सिरसा 17 मई।

उपायुक्त ने 23 मई को होने वाली मतगणना बारे अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मतगणना प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने की निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। मतगणना बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से हो इसके लिए मतदान प्रक्रिया के संबंधी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता हों।

ये निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज मतगणना को लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कही। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, राजस्व अधिकारी राजेंद्र सिंह, सिटीएम जयबीर यादव, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल, चुनाव तहसीलदार रामनिवास सहित अन्य चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। 

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई को होगी। इसी कड़ी में लोकसभा क्षेत्र सिरसा के मतों की गणना का कार्य चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में किया जाएगा। यहां पर जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्र क्रमश: सिरसा, ऐलनाबाद, डबवाली, कालंावाली व रानियां की मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य बड़ा ही महत्वपूर्ण और जिम्मेवारीभरा होता है, इसलिए प्रशासन की ओर से मतगणना के संबंध में सभी तैयारियों को पहले से ही पुख्ता किया जा रहा है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण देकर मतगणना प्रक्रिया में दक्ष व निपुण बनाया जाए, ताकि बाद में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य सुचारू रूप से चले, इसके लिए मतगणना प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारी व अधिकारी अपनी ड्यूटी कार्य में निपुण हों। चुनाव तहसीलदार को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि मतगणना का प्रशिक्षण दस टेबल लगाकर किया जाए। प्रत्येक टेबल पर प्रिंटर व स्कैनर भी लगाएं, ताकि कर्मचारियों को प्रैक्टिकली रूप से प्रशिक्षित किया जा सके।

उन्होंने सभी एआरओ को कहा कि मतगणना के लिए हमारी तैयारी इस प्रकार से हों कि मतगणना में किसी प्रकार की कोई चूक ना हो और मतगणना सुचारू रूप से चले। उन्होंने कहा कि मतगणना की व्यवस्थाओं का प्रबंध इस प्रकार से हो कि विश्वविद्यालय को किसी प्रकार का नुकसान व अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

अमेरिका : कैलिफोर्निया में F-16 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया

अमेरिका : कैलिफोर्निया में मार्च एयर रिजर्व बेस के बाहर एक गोदाम में एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

लेकिन दुर्घटना के ठीक पहले पायलट विमान से कूद गया था।

बेस के नागरिक मामलों के निदेशक मेजर पेरी कोविंगटन ने बताया कि पायलट को कोई चोट नहीं आयी है।

टेलीविजन समाचारों में दिखाया जा रहा है कि लॉस एंजिलिस से करीब 105 किलोमीटर पूर्व में इमारत के भीतर छत पर एक बड़ा छेद हो गया है।

मोबाइल से ली गई तस्वीरों और वीडियो में विमान का पिछला हिस्सा मुड़ा हुआ और गत्ते के बक्से का ढेर दिखाई दे रहा है।

गोदाम में काम करने वाले एक कर्मचारी डेनियल गालेगोस ने बताया कि उन्हें विमानों के आने और जाने की आवाजें आती रहती है लेकिन दुर्घटना से पहले की आवाज बहुत तेज थी।

मार्च एयर रिजर्व बेस के उप दमकल प्रमुख तिमोथी होलीडे ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब पायलट नियमित प्रशिक्षण के बाद लैंडिंग कर रहा था।

उन्होंने कहा कि पायलट को हाइड्रोलिक दिक्कतें आयी। उसने विमान पर से नियंत्रण खो दिया।

उन्होंने बताया कि गोदाम को मामूली नुकसान पहुंचा है और कोई बड़ी आग नहीं लगी जिसे उन्होंने चमत्कार बताया।

उन्होंने बताया विमान में केवल पायलट सवार था और उसे चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।