*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर ए.एन.एम. ट्रेनिंग स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रेतियोगिता का आयोजन

सिरसा 16 मई।

नर्सिंग छात्राओं ने अपनी कलम से उकेरे डेंगू से बचाव व इसके रोकथाम के उपाय

पूदे देश में आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में नागरिक अस्पताल के ए.एन.एम. ट्रेनिंग स्कूल में डेंगू पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सिविल सर्जन डा. गोविन्द गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मलेरिया अधिकारी डा. दीप ने की। 

डेंगू पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पर ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल, राजेंद्रा स्कूल आफ  नर्सिंग व लार्ड शिवा कॉलेज आफ  नर्सिंग की छात्राओं भाग लिया। छात्राओं ने बड़े सुंदर ढंग से पोस्टर के माध्यम से अपनी कलम की कला से डेंगू से होने वाले शारीरिक नुकसान तथा इसके बचाव के लिए किए जाने उपाय व बरती जाने वाली सावधानियों का बखूबी चित्रण किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, दुसरे स्थान व तीसरे स्थान पर आने वाली छात्राओं को सिविल सर्जन डा. गोविन्द गुप्ता ने पुरस्कार देकर समानित किया।

डा. गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि डेंगू की बीमारी मच्छर द्वारा फैलती है। इसके अलावा मलेरिया, चिकनगुनिया,कालाजार,जे0ई0 भी मच्छर जनित रोग हैं। इन सभी रोगों से बचने के लिए जरूरी है कि हम मच्छर को पैदा ही ने होने दे। उन्होंने कहा कि घरों में सीमेंट से बनी टंकियों को पूरी तरह ढक कर रखें। सप्ताह में एक बार टंकियों, कूलरों, गमलों, षौचालयों में पड़े घड़ों, छतों पर पड़े बेकार टायरों, पशु-पक्षियों के पानी पीने के बर्तनों व अन्य पानी के स्त्रोतों को खाली करे व रगड़कर साफ  करे व फिर पानी भरे। 

उन्होंने कहा कि अपने घरों के आस-पास पानी को ज्यादा दिनों तक खड़ा ना रहने दें, क्योंकि खड़े पानी में मच्छर अण्डे देता हैं, जो 7 दिनों में पुन: मच्छर बनकर मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, जे0ई0 जैसी खतरनाक बीमारियां फैलाता है। किसी भी बुखार की अनदेखी न करे, तुरन्त ख्ूान की जांच करवाए। बुखार होने पर तुरंत अपने नजदीकी सरकारी हस्पताल में रक्त की जाँच करवाए तथा डेंगू पाए जाने इसका पूर्ण उपचार बिलकुल मुफ्त उपलब्ध है। इस अवसर पर डा. अनिशा ने आखों के ट्रेकोमा रोग के बचाव व उपचार के बारे में बताया। इस अवसर पर देवेन्द्र मोंगा, हेल्थ सुपरवाईजर जितेंदर सहित नर्सिंग होम की छात्राएं व स्टाफ उपस्थित था। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है। उन्होंने बताया कि 15 मई तक जिला की तीनों अनाजमंडियों में 53430 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है

पंचकूला, 16 मई-

उपायुक्त डॉ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है। उन्होंने बताया कि 15 मई तक जिला की तीनों अनाजमंडियों में 53430 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि इस अवधि तक बरवाला अनाजमंडी में 23625 टन, पंचकूला अनाजमंडी में 9823 टन तथा रायपुररानी अनाजमंडी में 19982 टन गेहूं खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद हैफेड  और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। हैफेड द्वारा 15 मई तक 43660 टन गेहूं खरीदी गई हैं जबकि हरियाणा भंडारण निगम द्वारा इस अवधि तक 9823 टन गेहूं की खरीद की है। उन्होंने बताया कि खरीदे गये अनाज को मंडियों से साथ की साथ उठवाया जा रहा है और अब तक 50440 टन गेहंू का उठान किया जा चुका है। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 20 और 23 मई को कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित करके विद्यार्थियों को कानूनी पहलुओं की जानकारी दी जायेगी।

पंचकूला, 16 मई-

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन शिविरों में मुख्य न्यायदंडाधिकारी विवेक गोयल और एडवोकेट योग्यदत्त शर्मा कानूनी पहलुओं की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि 20 मई को प्रातः 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिक्कर में इस तरह का शिविर लगाया जायेगा, जिसमें एडवोकेट योग्यदत्त शर्मा कानूनी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। इसी प्रकार 23 मई को प्रातः 11 बजे ब्लूबर्ड स्कूल सेक्टर-16 पंचकूला में आयोजित होने वाले शिविरों में मुख्य दंडाधिकारी विवेक गोयल और बाल संरक्षण के राज्य समन्वयक पुनीत शर्मा बच्चों के अधिकारों से जुड़े कानूनी पहलुओं की जानकारी देंगे। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

रिवर राफटिंग कैंप में चयन के लिए साक्षात्कार 21 को

सिरसा, 16 मई।

जिला से चार युवतियों को किया जाएगा चयन, शहीद भगत सिंह स्टेडियम में प्रात: 10 बजे होगा साक्षात्कार

ऋषिकेश के कोडियाल में पांच दिवसीय रिवर राफटिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। खेल विभाग हरियाणा द्वारा कैंप के लिए प्रत्येक जिला से चार-चार युवतियों का चयन किया जाएगा। इसी कड़ी में सिरसा जिला की युवतियों के लिए स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 21 मई को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। 

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के वालीवाल प्रशिक्षक कृष्ण कुमार बैनीवाल ने बताया कि एक से 5 जून तक कोडियाल, ऋषिकेश (उत्तराखंड) में युवतियों के लिए रिवर राफटिंग कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है। खेल विभाग की ओर से हर जिला से चार-चार युवतियों का चयन रिवर राफटिंग कैंप के लिए जाना है। इसके लिए शहीद भगत सिंह में 21 मई को साक्षात्कार रखा गया है। कोई भी इच्छुक युवती जो रिवर राफटिंग कैंप में भाग लेने की इच्छुक है, वो निर्धारित तिथि को प्रात: 10 बजे शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पहुंचें।

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के माध्यम से कैंप के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। प्रतिभागियों के कैंप में आने-जाने का पूरा खर्च विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। इस बारे अधिक जानकारी के लिए वाई.सी.ओ. रोबिना मैहता से मोबाईल नं. 94160-76244 पर संपर्क करके ले सकते हैं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Admission Open for July, 2019 Session in IGNOU

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has started the process of online admission for the session July, 2019 for all the programmes.  The interested applicants can apply through the online link: https://onlineadmission.ignou.ac.in/  available on IGNOU website www.ignou.ac.in The last date for admission in all the Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma Programmes is 31st July, 2019 without late fee and the last date for Certificate Programme is 15th July, 2019. Four Skill and Job Oriented Certificate Programme in Health Sector are also on offer. The interested applicants may contact the Regional Centre Chandigarh office or the nearest IGNOU, Study Centre for any assistance in online admission. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website or IGNOU Regional Centre Chandigarh website. For further information candidates may visit IGNOU website www.ignou.ac.in or may contact IGNOU Regional Centre, SCO – 208, Sector – 14, Panchkula – 134109 (Haryana) (0172-2590277).