*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए इस बार बसों की व्यवस्था करने में विभाग को पसीने छूट रहे

देवरिया: 

लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए इस बार बसों की व्यवस्था करने में विभाग को पसीने छूट रहे हैं। एआरटीओ विभाग में चुनाव ड्यूटी से गाड़ी हटाने के लिए लोग दौड़ लगा रहे हैं।

विभाग ऐसे वाहन स्वामियों को चिन्हित कर रहा है जो चुनाव ड्यूटी में वाहन नहीं भेजने के लिए जोर लगा रहे हैं। विभाग ऐसे वाहन स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएगा।

अब तक लोकसभा चुनाव में मतदेय स्थल तक मतदान कर्मियों को ले जाने के लिए ट्रक, डीसीएम और प्राइवेट बसों का उपयोग किया जाता था। ट्रक और डीसीएम पर महिलाओं को चढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

ट्रकों और डीसीएम पर मतदान कर्मी बैठ नहीं पाते हैं। इसे देखते हुए डीएम अमित किशोर ने इस बार एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी से ट्रक और डीसीएम के स्थान पर बसों का इंतजाम करने को कहा। इसके बाद एआरटीओ विभाग बसों के इंतजाम करने में लग गया। 

लोक सभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों को भेजने के लिए 533 बसों की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही दो दर्जन बसों को रिजर्व में रखा जाएगा।

जिले में प्राइवेट कुल 400 बसें ही हैं।विभाग ने जिले के तीन हजार वाहन स्वामियों को गाड़ियों का अधिग्रहण 16 मई तक निर्वाचन कार्य के लिए करने के बारे में पत्र भेजा है।

बसों के अधिग्रहण करने का पत्र मिलने के बाद से बस मालिक वाहनों को चुनाव ड्यूटी से कटवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

कुछ बस मालिक पहले से बसों की बुकिंग का बहाना कर रहे हैं तो कुछ गाड़ी के खराब होने की बात कहकर चुनाव में गाड़ी भेजने से कतरा रहे हैं।

कुछ विद्यालय अपनी सभी बसों को नहीं भेजने के लिए भाग दौड़ कर रहे हैं। इसके लिए बस मालिक शादी का कार्ड लगाकर एडीएम को प्रार्थना पत्र दे रहे हैं। 

इस संबंध में जब एआरटीओ देवरिया राजीव चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोक सभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों को भेजने के लिए परिवहन विभाग बसों का इंतजाम करने में लगा है।

जिले में आवश्यकता के अनुसार बसें कम हैं। कुछ बस मालिक बसों के खराब होने और शादी के लिए बुकिंग होने का प्रार्थना पत्र दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जो भी समय पर बसों और वाहनों को उपलब्ध नहीं कराएगा, उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पीएम मोदी ने आज पंजाब के चंडीगढ़ में एक सार्वजिनक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है

चंडीगढ़: सेक्टर-34 स्थित रैली ग्राउंड में आयोजित रैली में पीएम नरेंद्र मोदी

चंडीगढ़: सेक्टर-34 स्थित रैली ग्राउंड में आयोजित रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनर्जेटिक चंडीगढ़ में जोश बता रहा है कि एक बार मोदी सरकार।

इसका कारण साफ है देश मजबूर सरकार नहीं मजबूत सरकार चुन रहा है। देश फेमिली फस्ट के बजाय इंडिया फस्ट को चुन रहा है। देश आतंकी हमलों के बाद दुबकने वालों को नहीं आतंकियों को घर में घुसकर मारने वालों को चुन रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के सातवे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

पीएम मोदी ने आज पंजाब के चंडीगढ़ में एक सार्वजिनक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पितोद्रा को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब मध्य वर्ग के लोग मुद्रास्फीति के कारण में थे, कांग्रेस सोचती थी ‘हुआ तो हुआ’।

पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस ‘नामदार’ कहते थे कांग्रेस एक विचारधारा है। अब नामदार के गुरु ने खुलासा किया है कि कांग्रेस की विचारधारा ‘हुआ तो हुआ’ है।

मिडिल क्लास और ईमानदार टैक्स पेयर्स का कांग्रेस ने हमेशा अपमान किया है। जबकि हमारी सरकार ने मिडिल क्लास को सम्मान दिया है।

इतिहास में पहली बार, 5 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स को टैक्स फ्री किया गया है: पीएम मोदी

जब चार, पांच सौ शेल कंपनियां चलाई जा रहीं थीं, उनसे हजारों करोड़ का हवाला ट्रांजेक्शन होता था, कांग्रेस सोचती थी- हुआ तो हुआ। जब महंगाई से मिडिल क्लास की कमर टूट रही थी, रसोई का खर्च बेतहाशा बढ़ रहा था, कांग्रेस सोचती थी- हुआ तो हुआ: पीएम मोदी

जब उस वक्त के रेल मंत्री के रिश्तेदार रेलवे भर्तियों में भ्रष्टाचार करते थे, कांग्रेस सोचती थी- हुआ तो हुआ।

जब योजनाओं को पूरा होने में दशकों लग जाते थे, कांग्रेस सोचती थी- हुआ तो हुआ। OROP न लागू होने से हमारे फौजी परेशान थे, कांग्रेस सोचती थी- हुआ तो हुआ: पीएम मोदी

जब नामदार परिवार का सबसे करीबी व्यक्ति, सबसे बड़ा राजदार, 84 के सिख दंगो के बारे में कहे कि- हुआ तो हुआ, तो आप समझ सकते हैं कि वो किसकी बोली बोल रहा है।

मैं दावे के साथ कहता हूं कि अगर आज पंजाब मे चुनाव न होते, तो नामदार अपने उस गुरु को एक शब्द भी नहीं कहते: पीएम मोदी 

कांग्रेस और उसके दरबारियों का ये वही गैंग है, जो कहता था की भारत की जनता अनपढ़ है।

ये लोग कहते थे कि भारत में तो बैंक नहीं हैं, ऐसे में डिजिटल लेनदेन कैसे संभव है? आज भारत डिजिटल पेमेंट्स का एक बहुत बड़ा डेस्टिनेशन है: पीएम मोदी

मोदी ने कहा जब गुजरात के चुनाव थे तो एक कांग्रेसी ने कहा मोदी तो नीच जात का है।

इसके बाद गुजरात में तूफान खड़ा हुआ तो कांग्रेस ने उस नेता को पार्टी से निकाल दिया, लेकिन बाद में फिर उन्हें अपने साथ जोड़ दिया।

अब तक वह फिर ताल ठोककर कहने लगे हैं कि उन्होंने जो कुछ कहा वह ठीक कहा। मोदी ने कहा कि जब यह भ्रष्टाचार करते थे तो कांग्रेस सोचती थी हुआ तो हुआ।

रैली को लेकर चंडीगढ़ पुलिस एसएसपी शशांक आनंद के नेतृत्व में स्पेशल सिक्योरिटी, ट्रैफिक व्यवस्था और सभी थाना प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

पुलिस द्वारा स्पेशल नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है। पीएम के आने-जाने तक आसपास किसी भी संदिग्ध या बिना अनुमति वाले को फटकने भी नहीं दिया जाएगा।

हालांकि, पीएम सिक्योरिटी की पूरी जिम्मेदारी एसपीजी टीम के पास होगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर गांव मंगाला के सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी

सिरसा, 14 मई।

16 को होगी निजी सुनवाई

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने गांव मंगला के सरपंच राज कुमार नाथ को आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस बारे उपायुक्त 16 मई को प्रातः 10:00 बजे  अपने कार्यालय में निजी सुनवाई भी करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत मंगला के सरपंच राज कुमार नाथ द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लीप के माध्यम से किसी एक विशेष राजनीतिक दल को गांव से कितने मत प्राप्त हुए, इस बारे जानकारी दी जा रही थी। वीडियो में सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के लेटर पैड का भी प्रयोग किया गया। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार 19 मई तक इस प्रकार के प्रचार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसा करके गांव के लोगों को गुमराह करने का प्रयत्न किया गया है जबकि सरपंच का यह कर्तव्य बनता है कि वह इस प्रकार की भ्रांति न तो गांव में फैलाए और न ही किसी अन्य को फैलाने दे।

साथ ही हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत संबंधित सरपंच को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों व किन कारणों से किया।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

चुनाव आयोग ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से दिये मतगणना संबंधित दिशा-निर्देश

सिरसा, 14 मई। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मतगणना से जुड़े प्रबंधों व जरूरी दिशा निर्देशों जारी किये। लोकसभा आम चुनाव की मतगणना 23 मई को सीडीएलयू सिरसा में बने मतगणना केन्द्रों में की जाएगी। 

वीडियो कॉफ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मतों की गिनती 23 मई को प्रात: 8 बजे शुरु होगी। मतों की गिनती देवीलाल विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए मतगणना केन्द्रों पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों जिनमें, रानियां, कालांवाली, डबवाली, ऐलनाबाद व सिरसा शामिल है के मतों की गिनती चुनाव पर्यवेक्षक व अन्य अधिकारियों की देखरेख में की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि मतगणना के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियों का कार्य आगामी 2 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा और इन कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी ताकि मतगणना का कार्य सुचारू रुप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 मतगणना टेबल बनाई जाएगी और प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मचारी लगाए जाएंगे। प्रत्येक राउंड की गणना की जाएगी और उसे चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित वैबसाईट पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए भी तकनीकी स्टॉफ का प्रशिक्षित किया जाएगा। 

तत्पश्चात उपायुक्त ने सभी एआरओ को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ – साथ सभी प्रबंध समय पर पूरे कर लें। इसके अलावा मतगणना के दौरान ड्यूटी पर लगने वाले कर्मचारियों को समय पर प्रशिक्षण दें। 

इस मौके पर नगराधीश जयवीर यादव, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, डीआईओ सुषमा, चुनाव तहसीलदार राम निवास सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Department Of Orthodontics and Dentofacial Orthopedics at Dr Harvansh Singh Judge Institute Of Dental Sciences and Hospital, Sector 25, Chandigarh.

Chandigarh May 14, 2019

The World federation of Orthodontics has proclaimed May 15 as World 
Orthodontic Health Day, a day that orthodontists around the world can celebrate and highlight orthodontics. This day marks the signing of WFO’s charter in 1995 during the 4th International Orthodontic Congress in San Francisco.

  On the occasion of Annual World Orthodontic Health Day a ‘Creative Writing Competition’ will be held on May 15 by Department Of Orthodontics and Dentofacial Orthopedics at Dr Harvansh Singh Judge Institute Of Dental Sciences and Hospital, Sector 25, Chandigarh.

Theme for the competition will be “Braces and Oral Health”.
Timing: 12:00 PM to 1:00 PM
Venue: Room No 301 (3RD floor)
Who can participate: Patients seeking Orthodontic treatment
Registration timing: 9:00 AM to 12:00 PM
All the interested candidates can participate for anyone of the following categories:

• Poetry: 8 to 12 lines
• Essay writing : 300 words
• Short story: 150 words
Winner will be awarded with free Orthodontic treatment(Hospital Charges) and immediate treatment (no waiting) Consolation prizes will also be awarded to first and second runner up which would be immediate treatment with no prior waiting.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मंडियों में हुई साढे 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा, 14 मई।

ऐलनाबाद मंडी में सबसे अधिक हुई गेहूं की आवक तो सिरसा मंडी द्वितीय

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की जारी है। मंडियों में अब तक 12 लाख 51 हजार 251 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 29 हजार 304 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 7 लाख 19 हजार 958 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक लाख 24 हजार 904 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 77 हजार 85 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में एक लाख 34 हजार 471, सिरसा मंडी में एक लाख 33 हजार 926, डबवाली मंडी में 96 हजार 382, कालांवाली मंडी में 95 हजार 600, चौटाला मंडी में 71 हजार 99, रानियां मंडी में 58 हजार 732, बणी मंडी में 48 हजार 194, जीवन नगर मंडी में 32 हजार 120, नाथूसरी चोपटा मंडी में 27 हजार 636, गंगा मंडी में 27 हजार 594, डिंग मंडी में 27 हजार 392, खारियां मंडी में 26 हजार 618, अबूबशहर मंडी में 25 हजार 127 व मल्लेकां मंडी में 22 हजार 283 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं के उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं।