MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

95 से 100 प्रतिशत मतदान पर नरेश ग्रोवर बीएलओ को देंंगे 500 रुपये

सिरसा, 9 मई

लोगों को मतदान करने के लिए हर प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। देशहित कार्य में हर कोई अपने तरीके से लोगों को मतदान बारे जागरूक करने में अपना सहयोग दे रहा है। व्यवस्थित मतदान शिक्षा एवं चुनाव भागीदारी (स्वीप) के तहत मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं। 

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर रानियां के बूथ नं0 41 से 50 तक 95-100

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने बीएलओ को शौ प्रतिशत मतदान करवाने बारे प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप बीएलओ को 500 रुपये देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि रानियां विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 41 से 50 तक जिस भी बूथ पर यदि 95 से 100 प्रतिशत तक का मतदान होता है, तो संबंधित बीएलओ को उनकी तरफ से 500 रुपये उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने सभी बीएलओ को कहा कि वे अपने बूथ पर अधिक से अधिक मतदान करवाने बारे मतदाताओं का पूर्ण सहयोग करें और अपने बूथ पर सभी सुविधाओं को सुसज्जित करने में अपना पूर्ण सहयोग करें। नरेश ग्रोवर रानियां विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 41 से 50 तक के सुपरवाईजर भी हैं। इसलिए उन्होंने सौ प्रतिशत मतदान करवाने के उद्ïेश्य से बीएलओ को प्रोत्साहित करने के लिए 500 रुपये उपहार स्वरूप देने की घोषणा की है।

प्रतिशत मतदान करवाने पर बीएलओ को उपहार स्वरूप देेंगे 500 रुपये 

उन्होंने अनेकों गांवों में बीएलओ द्वारा बांटी गई मतदाता पर्चियों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने गांव बनसुधार के राजकीय उच्च विद्यालय व फतेहपुरिया व शेखुपुरिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों व शिक्षकों को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदान के लिए प्रेरित किया। जिला में मतदाता जागरुकता अभियान अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्ग दर्शन में चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ग्रोवर ने बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वितरण की गई मतदाता पर्चियां का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बीएलओ का उत्साह बढ़ाते हुए रानियां हलके के बूथ नम्बर 41 से 50 में 95 से 100 प्रतिशत मतदान करवाने पर बीएलओ को 500/- रुपये की राशि उपहार स्वरूप दी जाएगी। सभी बीएलओ ने यह आश्वासन दिया कि वे शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए वचनबद्ध रहेंगे। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

10 से 12 मई तक शराब बिक्री पर रहेगी पाबंदी

सिरसा, 9 मई।

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर जिले में शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। आदेशों की उल्लंघना करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 


उप आबकारी एवं काराधान आयुक्त जगजीत सिंह ने बताया कि सिरसा सहित हरियाणा में लोकसभा की दस सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा। जिसके चलते शराब की सभी दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल, क्लब व अन्य अधिकृत स्थानों पर शराब की बिक्री पर पूरी तरह मनाही होगी। उन्होंने बताया कि यह पाबंदी 10 मई सायं 6 बजे से 12 मई तक रहेगी। इन आदेशों का कोई उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन आदेशों के तहत उक्त अवधि के दौरान अवैध रूप से शराब का भंडारण करने वाले के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

लोकसभा मतदान को लेकर जिला में लागू होगी धारा 144

सिरसा, 9 मई

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों व वाहनों पर आदेश नहीं रहेंगे लागू

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए 12 मई की सुबह सात बजे से शाम छ: बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व निर्विघन रूप से स पन्न करवाने के मद्दनजर जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने द्वारा धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में निषेधाज्ञा लागू करने बारे आदेश जारी किए है। इसके तहत 10 मई को शाम छ: बजे से 12 मई विभिन्न बिन्दुओं पर निषेधाज्ञा लागू रहेगी। मतदान केन्द्र परिसर एवं सरकारी मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, कर्मचारियों व वाहनों पर ये आदेश लागू नहीं रहेंगे।

जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के दौरान जिला सिरसा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहनों के आवागमन पर निगरानी रखी जाएगी। साथ ही तेज चलने वाले दोपहिया वाहनों सहित सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जाएगी। लोकसभा मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक स पन्न करवाने के उद्ेश्य से जिला में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी उम्मीदवार पूरे संसदीय क्षेत्र में एक वाहन का उपयोग स्वयं कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार के चुनाव एजेंट को भी पूरे संसदीय क्षेत्र में एक वाहन का इस्तेमाल करने की अनुमति रहेगी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार की ओर से अधिकृत एक-एक कार्यकर्ता को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक वाहन की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवांछित तत्वों पर पूरी निगरानी रहेगी। 

जिलाधीश ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, अंतरराज्यीय मार्ग सहित प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रहेगी। चुनाव ड्यूटी,पुलिस वाहन,आवश्यक सेवाओं से जुड़ी परिवहन सेवा, एम्बूलेंस, दूग्ध वाहन, पानी के टैंकर, बिजली या अन्य विभागीय वाहन,आपातकालीन सेवाओं में इस्तेमाल होने वाले वाहन, परिवहन विभाग की बसों को जारी आदेशों से बाहर रखा गया है। निजी वाहन के मालिक व अन्य परिजन अपने वाहन का इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन उन्हें भी मतदान केंद्र के दो सौ मीटर के दायरे में वाहन सहित जाने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश 10 मई की शाम छह बजे से 12 मई तक प्रभावी रहेंगे। जो भी इन आदेशों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है

पंचकूला, 9 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है। उन्होंने बताया कि 8 मई तक जिला की तीनों अनाजमंडियों में 50991 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि इस अवधि तक बरवाला अनाजमंडी में 22980 टन, पंचकूला अनाजमंडी में 9379 टन तथा रायपुररानी अनाजमंडी में 18632 टन गेहूं खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद हैफेड  और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। हैफेड द्वारा 8 मई तक 35415 टन गेहूं खरीदी गई हैं जबकि हरियाणा भंडारण निगम द्वारा इस अवधि तक 9379 टन गेहूं की खरीद की है। उन्होंने बताया कि खरीदे गये अनाज को मंडियों से साथ की साथ उठवाया जा रहा है और अब तक 42995 टन गेहंू का उठान किया जा चुका है। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मतदान ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध दर्ज हो सकती है एफआईआर- उपायुक्त

पंचकूला, 9 मई-

गैर हाजिर कर्मी 10 मई को पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में ले सकते है प्रशिक्षण

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही एक गंभीर मामला है और चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध रिप्रज़़ैंटेशन पीपल एक्ट 134 के तहत एफआईआर दर्ज हो सकती है। 

उन्होंने बताया कि कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर मतदान करवाने के लिये पीठासीन, अतिरिक्त पीठासीन व पोलिंग अधिकारियों को तैनात किया गया है। मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिये 6 व 7 मई को इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में इन सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है लेकिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई पीठासीन, अतिरिक्त पीठासीन और पोलिंग अधिकारी उपस्थित नहीं हुए। 

उपायुक्त ने कहा कि किसी कारणवश अनुपस्थित रहने वाले इन सभी कर्मियों को एक और अवसर दिया जा रहा है और ये कर्मचारी 10 मई को प्रातः 10 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सेक्टर-1 में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि यदि गैर हाजिर कर्मी 10 मई को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होते तो उनके विरूद्ध रिप्रजैंटेशन पीपल एक्ट 134 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

देश के भविष्य के लिये 12 मई को हर मतदाता करें मतदान-उपायुक्त

पंचकूला, 9 मई-

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज सेक्टर-12 स्थित सार्थक माॅडल स्कूल में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर पंचकूला वासियों को मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने की। इन बच्चों ने यह मानव श्रृंखला नो वोट लैफ्ट बिहाइंड, डिस्ट्रिक्ट इलैक्शन आॅफिसर पंचकूला, लेट्स वोट ओन 12 मई, वोट फाॅर नेशन आकार में खड़े होकर तैयार किये और इस श्रृंखला में बच्चें पीले, हरे, लाल, सफेद, नीले सहित अलग-अलग रंग की ड्रैस में शामिल हुए। 

उपायुक्त ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए पंचकूला वासियों से अपील की कि वे 12 मई को देश के भविष्य के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष के लिये देश के भविष्य निर्धारण के लिये प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिये एक घंटे का समय अवश्य निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर लंबी लाईने न लगे, इसके लिये निर्वाचन आयोग द्वारा 12 मई को मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रखा गया हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने परिजनों, रिश्तेदारों व जान पहचान के अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चें अपने परिजनों व जान पहचान के लोगों को इस बात के लिये भी प्रेरित करें कि वे किसी लालच अथवा दबाव में मतदान करने की बजाय स्वैच्छा से अपने पसंद के उम्मीदवार के लिये मतदान दें। उन्होंने कहा कि यदि उनके ध्यान में मतदाताओं को लालच देने जैसी कोई गतिविधि आती है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को दी जा सकती है। 

विद्यालय की प्रिंसीपल श्रीमती कमलेश ने इस मौके पर बताया कि विद्यालय में रंगोली बनाकर भी अभिभावकों को मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा इस विद्यालय में 12 मई को होने वाले मतदान के लिये चार मतदान केंद्र स्थापित किये गये है तथा विद्यालय परिसर में मतदाताओं के आकर्षण के लिये सैल्फी प्वाईंट भी बनाये गये है। उन्होंने बताया कि इस मानव श्रृंखला में अलग-अलग रंग के परिधानों में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एसएस सैनी, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पुनिया, प्रिंसीपल श्रीमती कमलेश व अन्य अधिकारी और अध्यापक मौजूद रहे।