MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

चुनाव प्रचार में लगे वाहन चालक साथ रखें मूल अनुमति प्रमाण पत्र : उपायुक्त

सिरसा, 8 मई।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे वाहन चालक अपने साथ मूल अनुमति प्रमाण पत्र व पहचान पत्र रखें। यदि कोई चालक बिना मूल प्रमाण पत्र व पहचान पत्र के पाया जाता है, तो संबंधित राजनीतिक पार्टी व प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव प्रचार के लिए अनुमति प्रदान की जा रही है। चुनाव प्रचार में लगे वाहन चालक (ई-रिक्शा, साईकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा सहित)के पास वाहन अनुमति के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ मान्यता प्राप्त आई कार्ड भी होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि देखने में आया है कि चुनाव प्रचार में लगे कई वाहन चालक मूल अनुमति प्रमाण पत्र की बजाए इसकी फोटो प्रति के साथ चुनाव प्रचार में लगे हैं।

उपायुक्त ने ऐसे वाहन चालकों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपने साथ-साथ अनुमति व आई कार्ड की मूल प्रति साथ में रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी वाहन चालक चुनाव आयोग के निर्देशों की उल्लंघना करता पाया जाता है, तो संबंधित राजनीतिक दल या प्रत्याशी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मंडियों में हुई 11 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा, 8 मई। 

ऐलनाबाद मंडी में सबसे अधिक हुई गेहूं की आवक तो सिरसा मंडी द्वितीय

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की जारी है। मंडियों में अब तक 11 लाख 33 हजार 646 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 10 हजार 98 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 6 लाख 43 हजार 911 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक लाख 16 हजार 716 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 62 हजार 921 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में एक लाख 30 हजार 946, सिरसा मंडी में एक लाख 22 हजार 78 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 93 हजार 526, कालांवाली मंडी में 82 हजार 676, चौटाला मंडी में 63 हजार 900, रानियां मंडी में 47 हजार 886, बणी मंडी में 40 हजार 125, जीवन नगर मंडी में 29 हजार 750, डिंग मंडी में 25 हजार 672, गंगा मंडी में 25 हजार 557, नाथूसरी चौपटा मंडी में 25 हजार, खारियां मंडी में 24 हजार 60, अबूबशहर मंडी में 22 हजार 501, मल्लेकां मंडी में 21 हजार 614 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं के उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त ने सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट पेपर की प्राप्ति बारे जिला खजाना अधिकारी व पोस्ट मास्टर को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सिरसा, 8 मई। 

मतदान के लिए पहुंचे 346 सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट

लोकसभा क्षेत्र सिरसा के मतदान के लिए 346 सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट पेपर प्राप्त हो चुके हैं। सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट पेपर की प्राप्ति के संबंध में आज उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने अपने कार्यालय में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सिटीएम जयबीर यादव, चुनाव तहसीलदार रामनिवास जांगड़ा,जिला खजाना अधिकारी नरेंन्द्र ढुल्ल, पोस्ट मास्टर कमल सिंह उपस्थित थे।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में कुल 3400 सर्विस वोटर हैं। इन सभी मतदाताओं को चुनाव आयोग के सुरक्षित वैब पोर्टल से इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स (ईटीपीबीएस) द्वारा मत पत्र जारी किए गए थे। इनमें से 346 मत पत्र डाक के माध्यम से प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने पोस्टर मास्टर व जिला खजाना अधिकारी को आदेश दिए कि सर्विस वोटर के डाक मत पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि हर मत का प्रयोग होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है। इसलिए इन मत पत्रों की प्राप्ति के संबंध में आवश्यक सावधानी बरतते हुए आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सर्विस वोटर डाक मत पत्र 23 मई को प्रात: 7 बजे तक ही प्राप्त डाक मत पत्रों को ही मतदान के लिए वैद्य माना जाएगा। उन्होंने पोस्टर मास्टर को निर्देश दिए कि वह 23 मई को आने वाली डाक को एक घंटा पहले भिजवाने बारे पत्राचार करें, ताकि समय पर सर्विस वोटर डाक मत पत्र प्राप्त करके इन्हेें मतदान में शामिल किया जा सके। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

बादल परिवार की “बहू” हरसिमरत के समक्ष बठिंडा लोकसभा सीट पर जीत की चुनौती

बठिंडा:

बादल परिवार की “बहू” हरसिमरत के समक्ष बठिंडा लोकसभा सीट पर जीत की चुनौती

बादल परिवार की बहू एवं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर को बठिंडा लोकसभा सीट को तीसरी बार जीतने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

उनके परिवार के गढ़ रहे इस निर्वाचन क्षेत्र में उनका मुकाबला दो मौजूदा विधायकों तथा आम आदमी पार्टी के एक बागी से है।

पारंपरिक रूप से बठिंडा सीट अकाली दल का गढ़ रही है क्योंकि इसके उम्मीदवारों ने यहां से आठ मौकों पर जीत दर्ज की है।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने दिग्गज अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल की बहू हरसिमरत कौर बादल पर बठिंडा सीट से फिर विश्वास जताया है।

हालांकि शुरू में अटकलें थीं कि उन्हें फिरोजपुर सीट से मैदान में उतारा जा सकता है। अकाली दल संरक्षक और पांच बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अपनी बहू के लिए प्रचार कर रहे हैं।

सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इस सीट से गिद्दड़बाहा के मौजूदा विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को तथा आम आदमी पार्टी ने तलबंडी साबो की विधायक बलजिंदर कौर को मैदान में उतारा है।

आप के बागी एवं पंजाबी एकता पार्टी के प्रमुख सुखपाल सिंह खैरा भी यहां से चुनावी मैदान में हैं।

उन्होंने पिछले महीने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2009 के आम चुनावों के साथ की।

इन चुनावों में शिअद से हरसिमरत ने चुनाव लड़ा जिसमें उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार रनिंदर सिंह को हराया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने इस सीट से जीत दर्ज की थी।

बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा सीट हैं जिनमें से पांच पर आप का कब्जा है तथा दो सीट शिअद और दो सीट कांग्रेस की झोली में हैं। क्षेत्र में 15.89 लाख मतदाता हैं।