ग्रीन पटाखों के साथ मनाएं दीपावली पर्व : उपायुक्त

गैस एजेंसियों व पैट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने स्टीकर लगाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

सिरसा, 3 मई।

स्वीप के तहत किया मतदाताओं को जागरुक

स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने कहा कि मत का प्रयोग करना हमारा नैतिक कत्र्तव्य है और लोकतंत्र की परम्पराओं को बनाए रखने के लिए नई आशाओं, अभिलाषाओं, कर्म, प्रेरणा तथा निर्माण कार्य क्षमताओं के साथ आगे बढऩे के लिए अपने कर्तव्य एवं अधिकार का निर्वाहण करना सुनिश्चित करें।

वे आज शहर के पैट्रोल पंप व गैस एजेंसी में कर्मचारियों व मतदाताओं को जागरुक कर रहे थे। अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में जिला में स्वीप कार्यक्रम तेज गति से आगे बढ रहा है। मास्टर ट्रेनर ने आज भूपेंद्रा गैस एजेंसी व रिलायंस पैट्रोल पम्प पर आने-जाने वाले वाहनों पर ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ व ‘सिरसा का अभिमान-शतप्रतिशत मतदानÓ के स्टीकर चिपकाकर अभियान की शुरूआत की। 

उन्होंने भूपेंद्रा गैस एजेंसी में पहुंच कर वहां पर सभी भरे सिलैंडरों पर स्टीकर चिपकाए, ताकि मतदान का संदेश घर-घर पहुंचे। उन्होंने घर-घर सिलेंडर पहुंचाने वाले कर्मचारियों को भी आग्रह किया कि वे सिलेंडर वितरण के समय भी लोगों को 12 मई को मतदान करने का संदेश दें। रिलायंस पैट्रोल पम्प पर आने-जाने वाले वाहनों पर स्टीकर लगाए गए। सभी के मोटर साईकल, कार, जीप, बस, ट्रक, ऑटो रिक्शा एवं मोबाइल आदि पर स्टीकर चिपकाए और पैट्रोल पम्प के सभी कर्मचारियों को संदेश दिया कि वे इस महापर्व में 12 मई तक जोश के साथ देशहित में अपनी जिम्मेवारी निभाएंगे। 

सभी गैस एंजेसियों एवं पैट्रोल पम्प मालिकों ने यह आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा चलाए गए इस महाभियान में पूरा सहयोग करेंगे और यहां आने वाले आमजन को इसी तरह संदेश देकर 12 मई को मतदान में  भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। 

ग्रीन पटाखों के साथ मनाएं दीपावली पर्व : उपायुक्त

मिर्जापुर कलस्टर में कचरा प्रबंधन बारे डीडीपीओ ने ली अधिकारियों की बैठक

सिरसा, 3 मई।

कलस्टर स्तर पर ग्राम पंचायतों की सहमति अनुसार कचरा डालने के लिए स्थान निर्धारित करने के आदेश

जिला के खंड ऐलनाबाद में बनाए गए मिर्जापुर कलस्टर में तरल व ठोस कचरा प्रबंधन बारे जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कूलभूषण बंसल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मिर्जापुर कलस्टर में कचरा प्रबंधन प्रोजैक्ट बारे चर्चा की गई तथा अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऐलनाबाद कीर्ति सिरोहीवाल, ग्राम सचिव राम सिंह, रविंद्र, सरपंच प्रतिधि अमृतसर कलां हरभंज ङ्क्षसह, अमृतसर खुर्द सरपंच बलविंद्र सिंह, मिर्जापुर सरपंच प्रतिनिधि गुरमंगत सिंह, जिला सलाहकार सुखविंद्र सिंह सहित अधिकारी व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

डीडीपीओ ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कूड़ा-करकट के उचित निष्पादन हेतू खंड ऐलनाबाद में मिर्जापुर कलस्टर बनाया गया है। कलस्टर के अंतर्गत मिर्जापुर, अमृतसर कलां, अमृतसर खुर्द, ठोबरियां, प्रतापनगर, तलवाड़ा खुर्द के गांव आते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कलस्टर स्तर पर कूड़ा-करकट के उचित प्रबंधन के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने बीडीपीओ ऐलनाबाद से कहा कि वे कलस्टर के अंतर्गत आने वाले गांवों की पंचायत की सहमति अनुसार कलस्टर पर कूड़ा डालने के लिए स्थान निर्धारित करें। इसके अलावा इस प्रोजैक्ट पर आने वाले खर्च का एस्टिमेंट तैयार करें तथा प्रोजैक्ट की मोनिटरिंग के लिए एक टीम का गठन भी करें, ताकि कार्य सुचारू रूप से हो सके। 

उन्होंने कहा कि ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए लोगों में जागरूकता लाना बहुत जरूरी है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में पेटिंग, स्लोगन आदि के द्वारा प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छता एप भी तैयार किया जाए, ताकि लोग इस प्रोजैक्ट के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़कर इस कार्य में अपना सहयोग कर सकें। उन्होंने पंचायती राज के उप मंडल अधिकारी को निर्देश दिए कि इस कार्य में जो भी तकनीकी सहयोग खंड विकास पंचायत अधिकारी को चाहिए वो उपलब्ध करवाएं, ताकि जल्द से जल्द प्रोजैक्ट पूरा किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों व सरपंचों से 30 सितंबर तक ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्य को पूरा करें।

ग्रीन पटाखों के साथ मनाएं दीपावली पर्व : उपायुक्त

सिरसा विस के 2 लाख से अधिक मतदाता का करेंगे मताधिकार का प्रयोग : एडीसी

सिरसा, 3 मई। 

विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 18 को सखी तथा बूथ नम्बर 19 को बनाया जाएगा मॉडर्न बूथ 

सिरसा विधानसभा क्षेत्र की सहायक निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें एक लाख 7 हजार 47 पुरूष तथा 96 हजार 84 महिला मतदाता शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत्ता को बढाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सिरसा विस क्षेत्र में राजकीय नेशनल महिला महाविद्यालय के बूथ नम्बर 18 सखी (पिंक) बूथ तथा 19 को मॉडर्न बूथ बनाया गया है। मॉडर्न बूथ को जहां  पूरी तरह से आधुनिक रुप दिया जाएगा वहीं सखी बूथ पर सुरक्षा से लेकर मतदान प्रकिया सम्पन्न करवाने में महिला कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। 

उन्होंने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के 34 गांवों में 201 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 71 बूथ ग्रामीण तथा 130 बूथ शहरी इलाकों में बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा विस क्षेत्र में कुल 2 लाख 3 हजार 132 मतदाता हैं, जिनमें एक लाख 7 हजार 47 पुरुष तथा 96 हजार 84 महिला मतदाता हैं। इनमें 117 दिव्यांग मतदाता व 170 सर्विस वोटर भी हैं।

उन्होंने बताया कि चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सिरसा विस के लिए 2 जोनल मजिस्टे्रट, 8 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 16 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा सी-विजिल एप पर निगरानी के लिए 2, लाईंग स्क्वायड में 3, स्टेटिकल सर्विलॉंस टीम में 5, वीडियो सर्विलांस टीम में 4 तथा वीडियो व्युयिंग टीम में 2 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। सिरसा विधानसभा क्षेत्र में 7 अतिसंवेदनशील व 4 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन है। इन सभी बूथों पर सुरक्षा हेतु पुख्ता  इंतजाम किये जाएंगे। उन्होंने सिरसा विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 12 मई को प्रात: 7 से सांय 6 बजे तक अपने संबंधित बूथ पर पहुंच कर मतदान करें। उन्होंने बताया कि 23 मई को मतगणना की जाएगी। 

मतदान के लिए 12 दस्तावेज निर्धारित : 

उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, किसी भी बैंक व डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, केन्द्रीय, राज्य या पीएसयू, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए पहचान पत्र, पैनकार्ड, पासपोर्ट, फोटो लगी पैंशन बुक, स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा स्कीम के तहत जारी किया गया बीमा स्वास्थ्य कार्ड, एमपी या एमएलसी द्वारा जारी कार्यालय पहचान पत्र आदि को मतदाता अपनी पहचान के लिए दिखा सकता है। इसके लिए उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज होना अनिवार्य है।

ग्रीन पटाखों के साथ मनाएं दीपावली पर्व : उपायुक्त

Fani Cyclone : ओडिशा के तट से टकराएगा, सबसे भीषण तूफान, जानिए आगे ?

ओडिशा :

Fani Cyclone : तटीय ओडिशा में चक्रवात फैनी की वजह से बारिश और तेज हवाएं चलने के बीच करीब 12 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

साथ ही लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। यह तूफान पुरी के पास सुबह साढ़े नौ बजे दस्तक देगा। अत्यंत प्रचंड च्रकवात ओडिशा के तट की ओर बढ़ रहा है और यह अनुमानित समय दोपहर बाद तीन बजे से बहुत पहले ही सुबह में तटीय क्षेत्र से टकराएगा।

इस बीच, मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय तटरक्ष बल और नौसेना ने भी राहत इंतजाम में अपने पोत और कर्मियों को तैनात किया है।

तट रक्षक बल ने ट्वीट कर कहा कि चक्रवाती तूफान फैनी को देखते हुए 34 राहत दलों और चार तटरक्षक पोतों को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है।

बता दें कि फैनी तूफान के कारण लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। तटीय इलाके के लोगों को दूसरी जगह पर भेज दिया गया है। ओडिशा के भुवनेश्वर हवाई अड्डे (बीबीआई) से गो-एयर की सभी उड़ानें तीन मई 2019 तक रद कर दी है।

राज्य के मुख्य सचिव ए पी पधी ने कहा कि चक्रवात के धार्मिक नगरी पुरी के बेहद करीब शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचने की आशंका है और इसके यहां टकराने की पूरी प्रक्रिया चार-पांच घंटे की होगी।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान घरों के अंदर ही रहें और कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

ओडिशा सरकार द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का कार्य पहले से ही किया जा रहा है। सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा रहे लोगों के रहने के लिए लगभग 900 तूफान आश्रय स्थल पहले ही तैयार कर लिए गए हैं। 

भारतीय मौसम विभाग ने आगाह करते हुए कहा कि लगभग 1.5 मीटर ऊंची तूफानी लहर उत्पन्न होने की प्रबल आशंका है, जिससे तटीय क्षेत्र से तूफान के टकराने के समय ओडिशा के गंजाम, खुर्दा, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों के निचले तटीय क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है।

कैबिनेट सचिव ने राज्यों एवं केन्द्र की विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि असुरक्षित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों एवं तूफान संबंधी आश्रय स्थलों पर पहुंचाया जाए और आवश्यक खाद्य पदार्थों, पेयजल एवं दवाओं का इंतजाम किया जाए।

भारतीय तट रक्षक बल और भारतीय नौसेना ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए पोतों तथा हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है जबकि भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना को तीन राज्यों में तैयार रहने को कहा गया है।

कैबिनेट सचिव ने आम जनता के लिए एक केन्द्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने केन्द्रीय मंत्रालयों से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा है, ताकि राहत एवं बचाव कार्यों में समुचित समन्वय स्थापित किया जा सके।