MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

एक बार फिर इसरो इतिहास रचने जा रहा है,भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने EMISAT को PSLV-C45 द्वारा लॉन्च किया

आंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा सतीश स्पेस सेंटर से एक बार फिर इसरो इतिहास रचने जा रहा है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने EMISAT को PSLV-C45 द्वारा लॉन्च किया है।

आज सोमवार सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर इस सैटेलाइट को लॉन्च किया गया।

इसका मकसद भारतीय सीमा पर इलेक्ट्रोनिक डिवाइज की जासूस पर नजर रखना होगा।

इस मिशन के तहत पहली बार इसरो पृथ्वी की तीन कक्षाओं में सैटेलाइट स्थापित कर अंतरिक्ष संबंधी प्रयोग करेगा।

यह पहली बार है जब एक हजार लोगों ने एक साथ इस दृश्य को देखा है।

एमिसैट 28 विदेशी नैनो सैटेलाइट का भी परीक्षण हो रहा है।

भारत के डीआरडीओ द्वारा संचालित किया जाने वाला पहला पेलोड EMISAT है जो 436 किलोग्राम (961 पाउंड) की सैटेलाइट है।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के तलाला से कांग्रेस विधायक भगवान वारड को अंतरिम राहत दी

नई दिल्ली:

 सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के तलाला से कांग्रेस विधायक भगवान वारड को अंतरिम राहत दी है।

कोर्ट ने उनकी सीट घोषित कर वहां उपचुनाव की घोषणा करने वाली चुनाव आयोग की अधिसूचना पर रोक लगा दी है।

कोर्ट ने चुनाव आयोग, विधानसभा स्पीकर और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।

भगवान वारड गुजरात की तलाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक थे।

अवैध खनन के एक मामले में निचली अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए दो साल नौ महीने की जेल की सजा सुनाई। 

इसके बाद गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष ने पिछले 10 मार्च को अयोग्य घोषित कर दिया। उसके बाद निर्वाचन आयोग ने उस सीट पर चुनाव की घोषणा कर दी।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक तलाला विधानसभा सीट पर 23 अप्रैल को उपचुनाव होना है।

निर्वाचन आयोग और विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ भगवान वारड ने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन हाईकोर्ट ने कोई राहत देने से इनकार कर दिया।

हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ वारड ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

निकोबार द्वीप समूह में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए

Breaking News:- निकोबार द्वीप समूह में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झटके लगते ही लोगों में अफरातफरी मच गई और घरों से लोग बाहर निकल गए।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 दर्ज की गई है, लेकिन किसी की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी ढेर

पुलवामा में सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को ढेर कर दिया है, लेकिन अभी इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

सेना का तलाशी अभियान जारी है। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के पमें सुरक्षा बलों को रविवार रात फायरिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया।

सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। 

सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, फिर तो देर रात से जारी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ सोमवार सुबह तक चलती रही।

आखिरकार सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। अब तक चार आतंकी ढेर हो चुके हैं। साथ ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

रायपुर के शिमला मार्केट में लगी भीषण आग

रायपुर से खबर आ रही हैं जहां एक मार्केट में भीषण आग लगी है।

जानकारी के मुताबिक आग शंकर नगर के शिमला मार्केट में लगी है।

फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर दमकल और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। 

बताया जा रहा है कि यह आग सुबह लगी है। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक एक महिला इस घटना में फंस गई, जिसके बाद लोगों ने उसे निकाला। फिलहाल अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

शाह फैसल ने कहा कि उनका संगठन युवाओं के लिए सबसे बड़ा मंच होगा,लेकिन इसके दरवाजे उन नेताओं के लिए भी खुले रहेंगे जिनका दामन बेदाग रहा

जम्मू कश्मीर:

जम्मू कश्मीर: उस वक्त कयास लगाए जा रहे पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल किसी ना किसी पार्टी का दामन थाम लेगें लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि शाह फैसल किसी पार्टी में शामिल होने की बजाय अपनी पार्टी बनाकर राजनीति करेंगे। पूर्व आईएएस अधिकारी और जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के संस्थापक शाह फैसल ने रविवार को कहा कि उनका संगठन युवाओं के लिए सबसे बड़ा मंच होगा लेकिन इसके दरवाजे उन नेताओं के लिए भी खुले रहेंगे जिनका दामन बेदाग रहा हो।

 फैसल अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ तीन दिनों की यात्रा पर शनिवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी जम्मू पहुंचे।

वह समर्थन जुटाने और लोगों को अपनी पार्टी के दृष्टिकोण से अवगत कराने के लिए यहां आए हैं।

उनके साथ आए नेताओं में पीडीपी के पूर्व मंत्री जावेद मुस्तफा मीर भी थे। उनकी पार्टी की स्थापना 21 मार्च को श्रीनगर में हुयी थी। 

उन्होंने यहां एक सभा को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमने कश्मीर के लोगों से बातचीत की है और यहां भाईचारा, सामूहिकता का संदेश देने तथा भविष्य और वर्तमान नेतृत्व से मिलने के लिए आए हैं।

यह एक नया राजनीतिक प्रयोग है जहां हम क्षेत्र, रंग, पंथ और जाति की चर्चा के बिना सभी क्षेत्रों के लोगों को न्याय देने की बात करते हैं।

 उन्होंने आगे कहा कि इसमें मीर जैसे अनुभवी व्यक्तियों की जरूरत है, जिनका 20 साल के राजनीतिक करियर के दौरान बेदाग रिकॉर्ड रहा है।

किसी ने भी उनकी ईमानदारी पर अब तक सवाल नहीं उठाया और हमें गर्व है कि उन्होंने हमारे साथ आने का फैसला किया।