राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

दृष्टिबाधित जानकारी मतदाताओं को मिलेगी बे्रल लिपि वाली वोटर पर्ची : उपायुक्त

सिरसा, 25 अप्रैल।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 12 बे्रल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाताओं को किया गया है चिन्हित

निर्वाचन आयोग लोकसभा आम चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रयासरत है। दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी बाधा व असुविधा के कर सके इसके लिए आयोग ने अलग से विशेष सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। जहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैंप, सहायक आदि की व्यवस्था की जाएगी वहीं ऐसे दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाता जो ब्रेल लिपि जानते हैं, उन्हें ब्रेल लिपि में वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाओं बारे पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं और इस दिशा में कार्य जारी है। आयोग ने इस बार दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में सामग्री उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। जहां तक सिरसा लोकसभा क्षेत्र की बात हैं, प्रशासन द्वारा अभी तक क्षेत्र के ऐसे 12 दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर ली है, जो ब्रेल लिपि जानते हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए क्षेत्र में पडऩे वाले सभी बूथों पर आवश्यकता अनुसार रैंप की व्यवस्था कर दी गई है। मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था पु ता की जाएगी। 

अभिभावक डीसी, एडीसी व संबंधित एसडीएम के दूरभाष नम्बर पर ब्रेल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता की जानकारी

उपायुक्त ने उपस्थित सभी एसडीएम,बीडीपीओ व कानूनगों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने संबंधित क्षेत्र में ऐसे दिव्यांग मतदाताओं की पहचान करें, जो बे्रल लिपि जानता हो, ताकि ऐसे मतदाताओं की सं या अनुसार अलग से मतदान करने के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए जा सकें। उन्होंने इस संबंध मेें रिपोर्ट आज सायं 5 बजे तक भिजवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ब्रेल लिपिक जानकार दिव्यांगों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे डीसी कार्यालय के दूरभाष न बर 01666-248890, एडीसी 01666-247235, एडीएम सिरसा 94167-66035, एसडीएम डबवाली 9810004877, एसडीएम ऐलनाबाद 9812300904, एसडीएम कालांवाली 9996718732, सिटीएम 9896267488 पर संपर्क करके बे्रल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता के नाम सहित पूर्ण जानकारी दे सकते हैं।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

मतदान के लिए 12 मई को रहेगा वैतनिक अवकाश : उपायुक्त

सिरसा, 25 अप्रैल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए 12 मई को मतदान के दिन वैतनिक अवकाश रहेगा।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 135 बी के तहत 12 मई को वेतन सहित अवकाश घोषित किया गया है ताकि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी दुकानें, वाणिज्य संस्थान, भवन निर्माण इकाइयां और औद्योगिक संस्थान पूर्णतया बंद रहेंगे तथा कर्मचारियों को इस दिन का पूरा वेतन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को भी अपने मत प्रयोग करने का पूरा अवसर दिया जाएगा तथा शहर से बाहर या दूसरे विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले कर्मचारियों को मतदान के लिए अपने गृहक्षेत्र में जाने की छूट होगी जिसके लिए नियोक्ता द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 135 बी की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के उप निदेशक रमेश सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

सहायक निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने दिए कार्य में पूरी हिदायत बरतने के दिशा-निर्देश

सिरसा, 25 अप्रैल।

सिरसा विस क्षेत्र में चुनाव सामग्री वितरण व जमा करने बारे ड्ïयूटियां निर्धारित

लोकसभा आम चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां गंभीरता के साथ पूर्ण की जा रही है, जिसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग-अलग जिम्मेवारियां बाबत ड्ïयूटियां लगाई गई है। इसी कड़ी में 45-सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव सामग्री वितरण करने व इसे वापिस जमा करवाने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने ड्ïयूटियां निर्धारित की हैं। 

उन्होंने बताया कि चुनाव सामग्री वितरण का कार्य स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में किया जाएगा। निर्वाचन सामग्री वितरण हेतु 10 टेबल लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की ड्ïयूटी 11 मई को प्रात: 7 बजे से तथा 12 मई को सायं 5 बजे से रहेगी। सभी कर्मचारी अपनी ड्ïयूटी पर निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। 

एडीसी ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को 11 मई को प्रात: 7 बजे चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा तथा 12 मई को मतदान समाप्ति उपरांत पोलिंग पार्टियां सेे निर्वाचन सामग्री जमा करवाई जाएगी। उन्होंने सामग्री वितरण व जमा करने में लगे कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस कार्य को आयोग के हिदायतोनुसार करेंगे और इसमें पूरी एहतियात बरतेंगे। 

उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री, ईवीएम व वीवीपैट के वितरण व मतदान उपरांत निर्वाचन सामग्री को स्ट्रांग रुम में सही ढंग से रखवाने के लिए एसडीओ (प.रा.) राम कुमार, परियोजना अधिकारी अक्षय ऊर्जा मनोज जैन, सहायक परियोजना अधिकारी संजय कुमार, पटवानी कश्मीर चंद की ड्यूटियां लगाई गई है।  निर्वाचन सामग्री वितरण कार्य हेतु इन सभी टेबलों की मॉनेटरिंग के लिए टेबल 1 से 5 तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सिरसा व 6 से 10 तक नगर परिषद सिरसा के कार्यकारी अधिकारी की ड्यूटियां लगाई गई है। 

इसके अलावा पोलिंग पार्टियों द्वारा मांग अनुसार किसी सामग्री में कमी होने पर पूरा करने के लिए समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी उमेद कुमार व उनके साथ दो ग्राम सचिवों की ड्यूटियां लगाई गई है।