MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

लोकसभा चुनाव 2019 में वोट डालने के लिये नागरिक 12 अप्रैल तक करवा सकते है मतदाता सूची में पंजीकरण-उपायुक्त

पंचकूला, 11 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने आज सेक्टर-14 स्थित बाल भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बाल भवन में विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं और लाईब्रेरी में आने वाले युवाओं को मतदान करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा को न केवल अपना वोट बनवाना चाहिए बल्कि 12 मई को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग भी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि युवा अपने परिजनों व परिचित लोगों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करें। 

उन्होंने बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाई जा रही लाईब्रेरी, डे-केयर सेंटर, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, फैंशन डिजाइंनिंग और आंगनवाॅडी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र की गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने पंचकूला, रायपुररानी और कालका कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये।

उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिक, जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है और अभी तक उनका नाम मतदाता सूची मे ंशामिल नहीं है वे 12 अप्रैल को बाद दोपहर 3 बजे तक मतदाता सूची में अपने नाम का पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इसके बाद पंजीकरण करवाने वाले मतदाता इन लोकसभा चुनावों में मतदान नहीं कर सकते है। यह पंजीकरण आॅन लाईन भी किया जा सकता है अथवा बूथ लेवल अधिकारी से 6 नंबर फार्म लेकर और इसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगाकर वोट बनवाई जा सकती है।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 22 अप्रैल तक जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 7 कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे

पंचकूला, 11 अप्रैल-

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 22 अप्रैल तक जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 7 कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे। 

मुख्य दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक गोयल ने बताया कि 15 अप्रैल को रायपुररानी खंड के गांव वजीदपुर में, 16 अप्रैल सेक्टर-19 पंचकूला ओद्यौगिक क्षेत्र में, 18 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भरेली और 20 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली में कानूनी साक्षरता शिविर लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हंगोला, राजकीय उच्च विद्यालय फिरोजपुर और राजकीय उच्च विद्यालय घग्गरबीड़ में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित करके विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर कानूनी पहलुओं की जानकारी दी जायेगी। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को श्री माता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में 1660248 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ

पंचकूला, 11 अप्रैल

चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को श्री माता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में 1660248 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ है। इसके अलावा चांदी के 140 और सोने के 3 नग, यू0एस0ए0 का एक और आस्ट्रेलिया के 170 डाॅलर भी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए है। 

श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में इस दिन 1350367 रुपये की नकद दान राशि, सोने के दो और चांदी के 114 नग चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए। इसी प्रकार काली माता मंदिर कालका में 309881 रुपये की नकद दान राशि, सोने का एक और चांदी के 26 नग चढ़ावे के रूप  में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चढ़ावे के रूप में 9266644 रुपये की नकद राशि, सोने के 41 नग तथा चांदी के 727 नग दान के रूप में प्राप्त हुए है। इसके अलावा यू0एस0ए0 के 104 डाॅलर, कनाडा के 130 डाॅलर, आस्ट्रेलिया के 186 डाॅलर तथा इंग्लेंड के 10 पाॅड भी दान के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र का यह मेला 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पात्र व्यक्ति 12 को 3 बजे तक बनवा सकते हैं वोट : डीसी

सिरसा, 11 अप्रैल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों ने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है, वे 12 अप्रैल तक अपना वोट बनवा सकते हैं। जिन युवक व युवति की आयु एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है और जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे अपना मत बनवाने के लिए संबंधित बूथ के बीएलओ के पास जाकर फॉर्म 6 भरकर अपना वोट बनवा लें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नए वोट बनवाने और अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए जिले का कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके ले सकता है। टोल फ्री नंबर पर मतदाता अपने बूथ से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकता है। 

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उन्हें अपना मत बनवाने के लिए और मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल एनवीएसपी पर जा कर ऑनलाइन अपना फॉर्म भी भर सकते हैं और इस प्रकार अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वही ंव्यक्ति वोट डाल सकेगा जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

नामांकन प्रक्रिया के दौरान लागू रहेगी धारा 144

सिरसा, 11 अप्रैल।

16 से भरे जाएंगे नामांकन, 26 अप्रैल को अलॉट होंगे चुनाव चिन्ह 

लोकसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक तरीके से स पन्न करवाने के उद्ेश्य से नामांकन प्रक्रिया के दौरान धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन लघुसचिवालय के प्रथम तल पर स्थित उपायुक्त कोर्ट में 16 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से भरे जाएंगे, जबकि 26 अप्रैल को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे।

जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में नामांकन के लिए आते समय प्रत्याशी के काफिले में 3 से ज्यादा वाहन नहीं हो सकते हैं। ऐसा करना आचार संहिता की उल्लंघना माना जाएगा। प्रत्याशी को अपने तीनों वाहन आरओ कार्यालय से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर खड़े करने होंगे। इसके लिए निर्धारित दूरी का सीमांकन भी स्पष्टï रूप से किया जाएगा। इसी प्रकार नामांकन के लिए आरओ कार्यालय में प्रत्याशी के साथ 4 से अधिक व्यक्ति एक बार में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इसके लिए एक प्रवेश द्वार ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

उन्होंने बताया कि 03-सिरसा (एससी) लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए राजनीतिक दलों के उ मीदवार एवं अन्य प्रत्याशी 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भर सकते हैं। 24 अप्रैल को प्रात: 11 बजे उपरांत नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किये जाएंगे। 

ये आदेश ड्यूटी पर लगे व्यक्तियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंड के भागी होंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों व प्रत्याशियों से आह्वïान किया है कि वे निर्वाचन आयोग के इस नियम की अनुपालना सुनिश्चित करने में सहयोग करें ताकि नामांकन की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से संपन्न किया जा सके। इन नियमों की समुचित अनुपालना के लिए जरूरी सुरक्षा प्रबंध भी किए जाएंगे। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

शस्त्र विक्रेता रात को भी रखें दुकान की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता : एसडीएम

सिरसा, 11 अप्रैल।

– अपने नजदीकी थाना व शस्त्र विक्रेता के पास जमा करवाएं शस्त्र

– लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने ली शस्त्र विक्रेताओं की बैठक

लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने के मदद्ïेनजर चुनाव आचार संहिता की अनुपालना को सुनिश्चित करने के लिए आज उपमंडल अधिकारी ना. वीरेंद्र चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की बैठक ली। बैठक में शस्त्र विक्रेताओं को दुकानों में सीसीटीवी कैमरे व अन्य सुरक्षा के दृष्टिïगत व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए।

उपमंडलाधीश ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने सभी अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं से कहा कि वे अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें, ताकि हर प्रकार की गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा कैमरों में रिकॉर्डिंग को सहज कर रखें, जिसे आवश्यकता पडऩे पर उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि दुकान की सुरक्षा पुख्ता हो इसके लिए रात्रि को भी गार्द की व्यवस्था करें। 

उन्होंने कहा कि जिन्होंने अभी तक अपने शस्त्र जमा नहीं करवाए हैं, वो अपने अस्त्र-शस्त्र अपने नजदीकी थाना या शस्त्र विक्रेता के पास जमा करवा दें। इसके लिए उन्होंने बीडीपीओ से कहा कि गांवों में शस्त्र जमा करवाने के लिए मुनादी करवाएं। उन्होंने कहा कि शस्त्र विक्रेता उनके पास जमा होने वाले शस्त्रों की सूची बनाएं और इसकी एक प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी भिजवाते रहें। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसलिए सभी नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि वे आचार संहिता की पालना करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिन शस्त्र लाईसैंस धारकों ने अभी भी अपने शस्त्र जमा नहीं करवाए हैं वे जल्द से जल्द अपने शस्त्र नजदीकी थाना या मंजूरशुदा आर्म डिलर के पास जमा करवाएं।

इस बैठक में डीएसपी हैडक्वार्टर आर्यन सहित सिरसा विधानसभा क्षेत्र के सिरसा गन हाउस, किसान गन हाउस, भारत गन हाउस, अमित गन हाउस, सुभाष गन हाउस, सेठी गन हाउस, बालाजी गन हाउस, महक गन हाउस, राजीव गन हाउस, रवि गन हाउस, चंदन गन हाउस, हरभजन गन हाउस से अस्त्र-शस्त्र विक्रेता, लेखाकार मक्खन सिंह, आईसीए कृष्ण कुमार, डीसी ऑफिस से राकेश मौजूद थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

यूपीएससी में 104 रैंक प्राप्त विजयवर्धन को कमिश्नर व डीसी ने किया सम्मानित


सिरसा, 11 अप्रैल।

विजयवर्धन की सफलता दूसरों के लिए बनेगी प्रेरणा का स्रोत : आयुक्त

हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज उपायुक्त कार्यालय में जिला के विजयवर्धन को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में देशभर में 104 रैंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया व उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया। सम्मान समारोह विजयवर्धन के माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

लक्ष्य बनाकर मेहनत करने वालों की हमेशा जीत होती है : डीसी

श्री प्रभजोत सिंह ने कहा कि यदि व्यक्ति लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत के साथ आगे बढता है, तो उसको सफलता अवश्य ही मिलती है। विजयवर्धन ने भी इसी कहावत को चरितार्थ किया है। उनकी यह सफलता जिला के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार का मान बढा है, बल्कि पूरा जिला का नाम देशभर में रोशन हुआ है। उपायुक्त ने विजयवर्धन के साथ-साथ उनके माता-पिता, गुरुजन व परिवार के अन्य सदस्य को भी इस मुकाम पर पहुुंचने पर बधाई दी।

उपायुक्त ने कहा कि सिविल सेवा देश की सबसे प्रतिष्ठिïत सेवा है। इसमें सफलता प्राप्त करके विजयवर्धन ने सिरसा जिले के लिए अनुठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को हर प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेना चाहिए, जिससे उनका आत्मविश्वास बढेगा और वे अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होंगे। हिसार मंडल के आयुक्त एवं उपायुक्त ने अपने अनुभव विजयवर्धन के साथ सांझे किए। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी के दबाव में कार्य न करें, ईमानदारी एवं पूरी निष्ठïा से कार्य करें। 

बातचीत के दौरान विजयवर्धन ने अपनी सिविल सेवा परीक्षा की सफलता बारे बताया कि उन्होंने भूगोल, इतिहास के अलावा व्यवहारिक ज्ञान पर विशेष ध्यान दिया जिसमें लेखन, करंट अफेयर, समाचार पत्रों का पाठन आदि मुख्य तौर पर शामिल है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला, माधोसिंघाना से ही हांसिल की। कक्षा 8 से 10 तक एसवीएएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल माधोसिंघाना तथा पन्नीवाला मोटा इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रोनिक कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया। उन्होंने वर्ष 2010-13 में जननायक चौ. देवीलाल विद्यापीठ सिरसा से बी-टैक की डिग्री हासिल की। उन्होंने बताया कि यूपीएससी परीक्षा की पूरी तैयारी घर से ही की है। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता व परिवारजनों को दिया है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेंद्र कुमार, विजयवर्धन के पिता ओम प्रकाश, रिश्तेदार राम कुमार, इंदुमती, पवन, गौमती देवी, मधु, सुभाष सहित अन्य परिवार के सदस्य मौजूद थे।