सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के तलाला से कांग्रेस विधायक भगवान वारड को अंतरिम राहत दी
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के तलाला से कांग्रेस विधायक भगवान वारड को अंतरिम राहत दी है।
कोर्ट ने उनकी सीट घोषित कर वहां उपचुनाव की घोषणा करने वाली चुनाव आयोग की अधिसूचना पर रोक लगा दी है।
कोर्ट ने चुनाव आयोग, विधानसभा स्पीकर और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।
भगवान वारड गुजरात की तलाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक थे।
अवैध खनन के एक मामले में निचली अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए दो साल नौ महीने की जेल की सजा सुनाई।
इसके बाद गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष ने पिछले 10 मार्च को अयोग्य घोषित कर दिया। उसके बाद निर्वाचन आयोग ने उस सीट पर चुनाव की घोषणा कर दी।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक तलाला विधानसभा सीट पर 23 अप्रैल को उपचुनाव होना है।
निर्वाचन आयोग और विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ भगवान वारड ने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन हाईकोर्ट ने कोई राहत देने से इनकार कर दिया।
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ वारड ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।