MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

सुभाष बराला का दावा,हरियाणा की सभी सीटों पर भाजपा की होगी जीत

करनाल:

 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें भाजपा जीतेगी।

इस बार जनता ने फिर मन बना लिया है कि नरेंद्र मोदी को दाेबारा प्रधानमंत्री बनाएंगे।

वे रविवार को इंद्री रोड पर जैन समाज द्वारा आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।

बराला ने कहा है कि आज प्रदेश में और केंद्र में भाजपा ने जनता हित में कार्य किए हैं और इसीलिए जनता आज हमारे साथ खड़ी है।

कांग्रेस पर चुटकी लेते हुये कहा कि जींद उपचुनाव में जमानत भी मुश्किल से बचा पाये थे, उससे भी बुरा हाल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का होगा।

बराला ने कहा कि लोकसभा चुनाव के हरियाणा प्रत्याशियों के नामों को केन्द्रीय नेतृत्व के पास भेज दिया गया है और आगे का फैसला भी केन्द्रीय नेतृत्व ही लेगा।

जैन धर्म के कार्यक्रम में अलग-अलग धर्मों के गुरु भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उनके साथ भाजपा के कई नेता, मंत्री कर्ण देव काम्बोज, नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीरपंथी भी पहुंचे। कार्यक्रम में धर्मगुरुओं ने लोगों को परमात्मा से जुड़ने के लाभ के बारे में बताया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बराला ने बाद में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर भी विचार किया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री वेदपाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रणदीप घनगस, करनाल लोकसभा आईटी प्रभारी विनोद खर्ब, करनाल भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द, करनाल नगर निगम मेयर रेणुबाला गुप्ता भी साथ में उपस्थित रहे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

फरीदाबाद में नाईट डोमेशन के दौरान चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस

फरीदाबाद:

 हरियाणा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार पुलिस आयुक्त संजय कुमार द्वारा रात्रि को अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिये दो दिन तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया।

शुक्रवार व शनिवार रात्रि चलाए गए इस अभियान के अलग-अलग स्थानों पर विशेष नाके वा गश्त पाटियों को तैनात करके संदिगध व्याक्तियों तथा वाहनों की जाचॅ के लिये विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान 1000 अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहे। विभिन्न स्थानों को चिहिन्त करके विशेष नाका बन्दी की गई नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 3810 वाहनों को चैक किया गया।

अभियान के तहत नियम वा कानून तोडने वालो के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की गई।

पुलिस आयुक्त ने भी स्वयं नाईट डोमिनेशन के दौरान नाको को चैंक किया वा स्वयं भी रात्रि गश्त पर रहे।

नाईट डोमिनेशन चैंकिग अभियान के तहत संदिग्ध व्याक्तियों, वाहनों तथा दुष्चरित्र व्याक्तियों, हिस्ट्रीशीटर आदि को भी चैक किया गया तथा रेलेवे स्टेशनों, बस अडडो, धर्मशालायों, होटल, बाजार वा भीड भाड वाले स्थानो की भी चैंकिग की गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 222 सार्वजनिक स्थानों चैक कर 300 लोगों के पर्चा अजनबी काटे गए।

चेकिंग के दौरान कुल 3810 व्हीकल चेक किए जिसमें से 1246 टू व्हीलर्स तथा 1219 कारें , 719 छोटे ओर 626 बडे वाहनों को चैंक किया गया।

इस चैंकिग के दौरान 264 वाहनो के चालान किये गए व 17 वाहनों को इम्पाउण्ड किया गया और 7 मुकदमे दर्ज किऐ गए।

इसके अतिरिक्त नाईट डोमिनेशन में 418 अवैध बोतल शराब व जुआ अधिनियम के तहत 11000 रुपये बरामद किये गये।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

लोकसभा चुनाव 2019 में सुरक्षित सीट की तालाश में राहुल

अमेठी लोकसभा चुनाव क्षेत्र 1967 से कांग्रेस की सीट रही है संजय गांधी की मृत्यु के पश्चात राजीव गांधी यहाँ से निर्वाचित हुए तभी से यह कांग्रेस की पारंपरिक सीट से बदल कर पारिवारिक सीट हो गयी।

2004 के बाद से कोई भी राहुल गांधी को चुनौती नहीं दे पाया था, लेकिन 2014 के चुनावों में भाजपा की दिग्गज नेता, टीवी अभिनेत्री से नेत्री बनी समृति ईरानी के आने से महौल बदला और राहुल को एक चुनौती का सामना करना पड़ा।

आम आदमी पार्टी द्वारा कुमार विश्वास को मैदान में उतारने से चुनावी समीकरण राहुल गांधी की ओर बैठ गए अन्यथा विश्वास द्वारा काटेगए वोट भी स्मृति के पक्ष में जाते और राहुल की जीत का अंतर कुछ 100 ही में सिमट जाता।

अब माहौल पूरी तरह से बदल चुका है राहुल गांधी ने अमेठी से सांसद होते हुए भी अकर्मण्यता का परिचय दिया और अमेठी के बारे में यह कहा जाता है कि राजीव गांधी ने 1981 में जिस झोंपड़ी से चुनाव प्रचार किया था 2019 के क्ंग्रेस चुनाव प्रचार भी उसी झोंपड़ी से किए जाएँगे (यह सिर्फ 1967 से आज तक कांग्रेस सांसदों के रहते अमेठी के हालात बयान करती प्रतीकात्मक बात है) भाजपा का मानना है कि 2004 से आज तक राहुल ने उतने वादे अमेठी से नहीं किए जीतने काम स्मृति ईरानी ने हारने के बाद भी अमेठी में करवा दिये।

लोगों के मन में स्मृति इरानि को लेकर था कि हारने के बाद स्मृति पुन: अमेठी नहीं आएंगीन, परंतु स्मृति ने न केवल वहाँ अपना दफ्तर बनाया अपितु वह बारंबार अमेठी आती रहीं और स्थानीय लोगों की समस्याओं का निदान करतीं रहीं।

2010 में जिला घोषित होने के बाद से 2017 तक यहाँ डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का दफ्तर भी नहीं था। अमेठी ने गांधी परिवार को चुनाव दर चुनाव जितया परंतु अमेठी को गांधी परिवार से सिर्फ राजनैतिक अकर्मण्यता के सिवा कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

आज जब 2019 के चुनाव सामने हैं, स्मृति के किये काम दिखने लगे हैं ऐसे में लोगों को स्मृति से काफी उम्मीदें हैं। चुनावी समीकरण अब स्मृति की ओर झुके हुए हैं।

बसपा सुप्रीमो ने हालांकि अमेठी सीट पर उम्मीदवार न उतारने की बात कही थी पर अब वह राहुल गांधी से नाराज़ चल रहीं हैं, विश्वास भी इस बार मैदान में नहीं हैं, चुनावी दंगल कर्मठ स्मृति तथा राहुल के बीच हैं जिसमे राहुल की जीत मुश्किल होती जान पड़ती है इसी लिए अब कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाइयां उन्हे अपने राज्यों की सुरक्षित सीटों से चुनाव लड़ने की प्रार्थना कर रहीं हैं।

भीतर ही भीतर स्मृति से डरे हुए रहल अप्रत्यक्ष रूप से यही चाहते हैं परन्तु परोक्ष रूप से इस पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं।

पत्तनमतिट्टा/कोट्टायम (केरल) : प्रदेश कांग्रेस ने वयनाड लोकसभा सीट के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया है. यह सीट राज्य में पार्टी का गढ़ मानी जाती है. वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को बताया कि राहुल गांधी ने इस अनुरोध पर फिलहाल प्रतक्रिया नहीं दी है.

एआईसीसी महासचिव ओमन चांडी ने पत्तनमतिट्टा जिले में संवाददाताओं से कहा कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने गांधी से वयनाड से लड़ने का आग्रह किया है लेकिन उन्होंने प्रस्ताव पर टिप्पणी नहीं की है.

उन्होंने कहा कि पार्टी नेता मांग कर रहे हैं कि गांधी को किसी दक्षिण भारतीय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए और “हमने गांधी से वयनाड सीट से लड़ने का आग्रह किया है.” चांडी ने कहा, “उन्होंने अब तक इस अनुरोध पर टिप्पणी नहीं की है. लेकिन हमें उम्मीद है कि कुछ सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी.”

पार्टी केरल की 20 लोकसभा सीटों में से 16 पर चुनाव लड़ रही है और उसने 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है लेकिन वयनाड एवं वडाकरा से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. वहीं राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला ने कोट्टायम में कहा कि उन्होंने गांधी से वयनाड सीट से लड़ने का आग्रह किया था जब वह हाल ही में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करने केरल आए थे.

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जेट एयरवेज के सभी विमान नहीं उड़ रहे , यात्रियों को हो रहा भारी नुकसान

जेट एयरवेज ने अप्रैल के अंत तक 13 और अंतरराष्ट्रीय रूटों पर विमान सेवा स्थगित कर दी है।

एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार इसके अलावा सात अन्य विदेशी रूट पर उड़ानों की संख्या घटा दी है।

एयरलाइन रोजाना बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसल कर रहा है। वहीं टिकट कैंसल कराने पर यात्रियों को भारी कैंसलेशन फीस देनी पड़ रही है।

जेट एयरवेज की प्रति महीने सीटों की संख्या के अनुमानित आंकड़े से पता चलता है कि फरवरी महीने में घरेलू उड़ानों की कुल सीटें 13 लाख घटकर 1 करोड़ 34 लाख रह गईं हैं।

जबकि ये संख्या जनवरी महीने में 1 करोड़ 47 लाख थी। इसका कारण जेट एयरवेज के कई विमानों का उड़ान नहीं भरना है। 

सरकार ने जेट को किसी भी जुर्माने के बिना कितनी भी संख्या में उड़ान कैंसल करने की अनुमति दी हुई है।

लेकिन अगर कोई यात्री टिकट कैंसल कराता है तो उसे इकॉनमी क्लास के टिकट के लिए कैंसलेशन फीस 4,600 रुपये तक देनी पड़ सकती है।

जेट ने बीते महीने ही अपनी कैंसलेशन फीस बढ़ा दी थी।

हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अधिकतर यात्रियों को आखिरी 72 घंटे पहले तक ये नहीं बताया जाता कि उनकी फ्लाइट चालू रहेगी या कैंसल होगी।

कानूनी रूप से अगर एक बार जेट टिकट कैंसल कर देता है तो उसे टिकट का किराया वापस देना होगा। 

वहीं जो लोग बीते महीने कम कीमत में टिकट बुक करा चुके हैं, उन्हें भी दूसरी एयरलाइन से भारी कीमत में टिकट बुक करानी पड़ रही है।

अगर यात्री समय रहते कहीं और अपनी टिकट बुक करा रहे हैं ताकि बाद में महंगी कीमत में टिकट ना लेनी पड़े, तो उन्हें भी टिकट कैंसल कराने में भारी कैंसलेशन फीस देनी पड़ रही है।

ये कैंसलेशन फीस लगभग पूरी टिकट के ही बराबर है।

इस मामले पर एयर पैसेंजर असोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधाकर रेड्डी का कहना है कि जेट को वॉल्यूंटरी की कैंसलेशन फीस नहीं लेनी चाहिए।

क्योंकि उसके पास कोई फ्लाइट शेड्यूल डिसिप्लिन नहीं है।

यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए डीजीसीए और सिविल एविएशन कुछ नहीं कर रहे हैं।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

भाजपा का ‘विजय संकल्प सभा’ चुनाव अभियान आज से शुरू

लोकसभा चुनाव 2019:

चुनाव के तैयारियों के बीच भाजपा रविवार से  ‘विजय संकल्प सभा’ के जरिये अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रही है। भाजपा पूरे देश में 24 और 26 मार्च के बीच अभियान करेगी।  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा पूरे देश में 24 और 26 मार्च को ‘विजय संकल्प सभा’ का शंखनाद करेगी।

इस दौरान भाजपा 5 साल के कामकाज और चुनाव अभियान का पूरा प्रचार करेगी। 

इस अभियान में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के कई नेता शामिल होंगे। इतना ही नहीं लोकसभा उम्मीदवारों के बीच जाकर विजय संकल्प सभा को संबोधित भी करेंगे। 

राजनाथ सिंह 24 मार्च को लखनऊ और 26 मार्च को दिल्ली में विजय संकल्प सभा को संबोधित संबोधित करेंगे।