5 योजनाओं का उदघाटन व 4 का शिलान्यास समारोह -उपायुक्त

पंचकूला, 2 मार्च –

पहली मार्च से म्हारा गांव जगमग गांव योजना के अंर्तगत 269 अतिरिक्त गांवों को शहरी तर्ज पर 24 घंटे के बिजली शैडयूल पर जोड़ा गया है। जिससे पंचकूला के साथ साथ 6 ओर अन्य जिले भी संपूर्ण जगमग जिलों की श्रेणी में शामिल हो चुके है। इसके साथ ही प्रदेश में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता वाले गांवों की संख्या बढ़कर 3474 हो चुकी है और प्रदेश के 7 संपूर्ण जिलों में शहरी तर्ज पर बिजली आपूर्ति की जा रही है। हरियाणा बिजली वितरण निगमों द्वारा योजना के कार्यों को तीव्रता से संपन्न करते हुए वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 1314 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति पर जोड़ा गया, जबकि गत दो माह में कुल 583 गांवों को शहरी तर्ज पर बिजली उपलब्ध करवाई गई है।

यह जानकारी देते हए निगम के प्रवक्ता ने इसे ऐतिहासिक सफलता बताते हुए आज यहां कहा कि बिजली वितरण निगमों ने म्हारा गांव जगमग गांव योजना के माध्यम से प्रदेश के लगभग 50 प्रतिशत ग्रामीण आंचल में 24 घंटे की समय सारिणी से बिजली उपलब्ध करवाकर बड़ी सफलता हासिल की है। पंचकूला, अंबाला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, फतिहाबाद, सिरसा और रेवाड़ी जिलों के सभी ग्रामीणों को शहरी तर्ज पर बिजली आपूर्ति की जा रही है। 

उन्होंने आगे बताया कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना 2015 में शुरु की गई थी, जिसका उद्देश्य प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी तर्ज पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना है। इस योजना को अपनाने वाले गांवों मंे सभी पुरानी व जर्जर तारों को बदलकर ए.बी. केबल लगाई जाती है, पुराने व खराब मीटरों को निगम द्वारा बदला जाता है। बकाया बिजली बिलों का भुकतान करने व लाईन लॉसिस कम करने वाले गांवों को 24 घंटे बिजली का लाभ दिया जा रहा है।

उत्तर हरियाण बिजली वितरण निगम द्वारा 296 फीडरों के अंर्तगत 1858 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिसमें अंबाला और पंचकूला जिले के 615 गांव, कुरुक्षेत्र जिले के 256 गांव, करनाल जिले के 303 गांव, यमुनानगर जिले के 663 गांव, पानीपत जिले के 6 गांव, कैथल जिले के 14 गांव और रोहतक जिले का एक गांव शामिल है।

ं, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 438 फीडरों के अंर्तगत 1616 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिसमें गुरुग्राम जिले के 247 गांव, फरीदाबाद जिले के 135 गांव, सिरसा जिले के 350 गांव, रेवाड़ी जिले के 416 गांव, फतेहाबाद जिले 264 गांव, नारनौल जिले के 142 गांव, भिवानी जिले के 30 गांव, हिसार जिले के 27 गांव, पलवल जिले के 3 गांव और जींद व मेवात जिले के एक-एक गांव शामिल है।

हरियाणा के बिजली निगम सभी प्रदेश वासियों से आग्रह करते हैं कि इस योजना को अपनाकर अपने गांव के साथ साथ पूरे प्रदेश को जगमग करने में निगमों को सहयोग दें। 

मुख्यमंत्री पंचकूला में 11961 लाख रुपए के विकास कार्यो की देंगे सौगात‘-

प्ंाचकूला 2 मार्च।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल चण्डीगढ से रिमोट का बटन दबाकर 3 मार्च को प्रातः 10 बजे करोड़ों रुपए की पंाच विकास परियोजनाएं पंचकूला के नागरिकों समर्पित करेगें। इसके साथ ही 4 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 

उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 11961.38 लाख रुपए की 9 विकास परियोजनाआंे का उदघाटन एवं शुभारम्भ करेंगे। इस कार्यक्रम का लाईव सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में किया जाएगा। इसमें अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद रतन लाल कटारिया, पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका की विधायक लतिका शर्मा भी मौजूद रहेंगें।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 मेें 500 लाख रुपए की लागत बने हुए महिला छात्रावास के अलावा हिपा की डिविजन लेवल के प्रशिक्षण केन्द्र के भवन का लोकार्पण करेंगें। सैक्टर 25 में बने इस सैंटर पर 901.98 लाख़ रुपए से  की लागत आई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नगर निगम द्वारा 1400 लाख़ रुपए की लागत से शहर में लगाए गए 308 सीसीटीवी कैमरों व दो ड्रोन कमरों का लोकार्पण करने के अलावा माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स में 40 लाख रुपए की लागत से बने नारायणी अराधना स्थल तथा रायपुर रानी खण्ड के गांव समलेहडी के अपग्रेड हुए राजकीय उच्च विद्यालय के भवन कोे भी समर्पित करेंगें। इस भवन के निर्माण पर 68.83 लाख रुपए की लागत आई है। 

उपायुक्त ने बताया कि  मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा सैक्टर 39 चण्डीगढ में बनाए जाने वाले 12 सरकारी मकानों के निर्माण का नीवं पत्थर रखेंगें। एक कनाल क्षेत्र में बनने वाले इन मकानों के निर्माण पर 722.57 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके साथ ही माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स में 500 लाख़ रुपए की लागत से बनने वाले संस्कृत महाविद्यालय, गावं खेड़ावाली में 44 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले एनएम, जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल तथा पुरातत्व विभाग के सैक्टर 5 में 7800 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राज्य स्तरीय म्यूजियम की भी आधारशिला रखेंगे।

. प्रदेश में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता वाले गांवों की संख्या बढ़कर हुई 3474

. हरियाणा के 50 प्रतिषत से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध

. 7 संपूर्ण जिलों में शहरी तर्ज पर बिजली आपूर्ति सुनिष्चित

पीएम श्रम योगी मानधन योजना के पंचकूला में अब तक 90478 रजिस्ट्रेशन-विजय दहिया

श्रम आयुक्त विजय सिंह दहिया अधिकारियों की बैठक लेते हुए

पंचकूला 2  मार्च।

सरकार ने असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों, श्रमिकों व कामगारों के लिए क्रियान्वित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पैंशन योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्र्रम को लेकर सैक्टर 4 स्थित श्रम भवन में श्रम आयुक्त विजय सिंह दहिया की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। 

श्रम आयुक्त श्री दहिया ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना के शुभारम्भ अवसर पर सैक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी, पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानंचद गुप्ता, सांसद रतन लाल कटारिया सहित अन्य मंत्री भी भाग लेंगें। 

श्रम आयुक्त ने बताया कि अब तक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंचकूला में अब तक 90478 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं तथा अधिकारी निरंतर प्रयास कर रहे है। उन्होंने बताया कि जिला के लाखों लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री पहले रजिस्ट्रेशन किए गए लाभपात्रों को योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगें। इसके अलावा योजना के सफल क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाने वाले एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित करेंगें।

श्री दहिया ने कहा कि इन असंगठित क्षेत्र में पटरी विक्रेता, मिड डे मील वर्कर, सिर पर बोझ ढोने वाले ईंट भटठा मजदूर, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, चमड़े का काम करने वाले मजदूर, धोबी, हथकरघा श्रमिक एवं इसी तरह अन्य व्यवसाय करने वाले श्रमिक जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए से कम है। जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है, ऐसे श्रमिक को ही इस योजना के तहत 60 साल की आयु के बाद 3 हजार रुपए की मासिक पैंशन प्रदान की जाएगी। 

तत्पश्चात उन्हांेने इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

बैठक में उपायुक्त डा. बलकार ंिसहं, डीएलसी परमजीत ढूल, एसडीएम पंकज सेतिया,  नगराधीश गगनदीप, के एस चहल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सतपाल शर्मा, एएलसी नवीन कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

मधुमेह रोगी क्‍या हम फल का सेवन कर सकते हैं?

यदि आप मधुमेह रोगी हैं तो, जाहिर सी बात है कि आपके दिमाग में यह एक सवाल जरुर आया होगा कि क्‍या हम फल का सेवन कर सकते हैं? एक्‍सपर्ट बोलते हैं कि मधुमेह रोगी भी फल का सेवन कर सकते हैं लेकिन सही मात्रा में। ऐसे फल जैसे, केला, लीची, चीकू और कस्‍टर्ड एप्‍पल आदि से बचना चाहिये।

जिसका सेवन आप आराम से कर सकते हैं। दरअसल, मधुमेह के रोगियों को रेशेदार फल, जैसे तरबूज, खरबूजा, पपीता, सेब और स्ट्राबेरी आदि खाने चाहिए। इन फलों से रक्त शर्करा स्तर नियंत्रित होता है इसलिये इन्‍हें खाने से कोई नुकसान नहीं होता।

मधुमेह रोगियों को फलो का रस नहीं पीना चाहिये क्‍योंकि एक तो इसमें चीनी डाली जाती है और दूसारा कि इसमें गूदा हटा दिया जाता है, जिससे शरीर को फाइबर नहीं मिल पाता।

दूरसंचार कंपनियों ने यूजर्स को ज्यादा बेनिफिट्स देने के लिए कई प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए

इन दिनों दूरसंचार कंपनियों ने यूजर्स को ज्यादा बेनिफिट्स देने के लिए कई प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं या फिर पुराने प्लान्स को रिवाइज किया है।

इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ ही ज्यादा डाटा बेनिफिट्स का भी लाभ दिया जा रहा है।

आज हम आपको रिलायंस Jio, Airtel, Vodafone Idea और BSNL के इन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हाल ही में रिवाइज किया गया है या फिर लॉन्च किया गया है।

पब्लिक सेक्टर की दूरसंचार कंपनी BSNL ने हाल ही में 349 रुपये का प्लान रिवाइज किया है।

इस प्लान में यूजर्स को 64 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

इस प्लान में पहले 54 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी।

इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 3.2GB हाई स्पीड डाटा का लाभ मिलता है।

इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ मिलता है।

Reliance Jio के प्लान की बात करें तो कंपनी के 399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 126GB डाटा का लाभ मिलता है।

इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB हाई स्पीड डाटा का लाभ मिलता है।

इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। Jio के अन्य प्लान्स की तरह ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस डाटा और फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलता है।

इसके अलावा कंपनी ने एक और 349 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है।

इस प्लान में यूजर्स को 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

प्रतिदिन 1.5GB हाई स्पीड डाटा के साथ कुल मिलाकर 105 GB डाटा का लाभ मिलता है।

 Airtel ने 998 रुपये वाला एक नया प्लान उतारा है

जिसमें यूजर्स को 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी का लाभ मिलता है।

इस प्लान के साथ ही Airtel ने 597 रुपये का नया प्रीपेड प्लान भी उतारा है जिसमें यूजर्स को 168 दिनों की वैलिडिटी का लाभ मिलता है।

इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को मिनिमम रिचार्ज प्लान्स से छुटकारा मिल जाएगा।

एक बार रिचार्ज करा के आप लंबी वैलिडिटी का लाभ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डाटा बेनिफिट्स के साथ ले सकते हैं।

साथ ही इन प्लान्स में हर महीने 300 फ्री नेशनल एसएमएस का भी लाभ मिलता है।

998 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को कुल मिलाकर 12GB डाटा का लाभ पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है। जबकि 597 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 6GB डाटा का लाभ पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है।

Vodafone Idea ने अपना एक नया प्रीपेड प्लान 1,999 रुपये का लॉन्च किया है।

इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB हाई स्पीड डाटा का लाभ मिलता है।

इस प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिनों की है।

इस प्लान में यूजर्स को कुल मिलाकर 547.5GB डाटा का लाभ मिलता है।

साथ ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ मिलता है।

डाटा और कॉलिंग के अलावा इस प्लान में प्रतिदिन 100 नेशनल एसएमएस का लाभ पूरे साल के लिए दिया जाता है।

फिलहाल यह प्लान केरल दूरसंचार सर्किल के यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है।

जल्द ही इस प्लान को देश के अन्य टेलिकॉम सर्किल के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है।

नौसेना और वायुसेना प्रमुखों को मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा

भारतीय नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों को जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के मद्देनजर वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल बी एस धनोआ और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा को संभावित खतरे की गहन समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि दोनों सेनाओं के प्रमुखों को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को पहले ही जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। 

इस हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर जाकर आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के ठिकाने को तबाह कर दिया।

इसके बाद भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के प्रयास को भी भारतीय वायुसेना ने विफल कर दिया।