अलर्ट : भारतीय वायु सेना की ओर से पाकिस्तान में घुसकर की गई जवाबी कार्रवाई के बाद

सिरसा:

पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना की ओर से पाकिस्तान में घुसकर की गई जवाबी कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने 12 विभागों को पत्र जारी करते हुए आपातकालीन स्थिति से निपटने का निर्देश दिया है।

सिरसा शहर देश की सुरक्षा की दृष्टि से सबसे अहम है क्योंकि भारतीय वायु सेना का सबसे अहम एयरबेस यहां स्थित है।

सन 1965 व 1971 में पाकिस्तान से हुई जंग में पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने सिरसा में बमबारी की थी।

ऐसे में जिला प्रशासन ने तमाम अहम विभागों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने को कहा है। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार अलसुबह भारतीय वायु सेना के 12 विमानों ने पाकिस्तान सीमा में घुसकर कई आतंकी ठिकानों पर बमबारी करके उन्हें ध्वस्त कर दिया।

सुबह उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने अपने कार्यालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।

इसके अलावा जिन अधिकारियों का हाल ही में तबादला हो गया था उन्हें रिलीव न करते हुए सप्ताह भर के लिए उन्हें सिरसा में तैनात रहने का निर्देश दिया गया।

गृह विभाग की ओर से सभी एयरबेस क्षेत्रों में तमाम आपातकालीन कदम उठाए जाने के निर्देश मिलने के बाद उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने तमाम विभागों को पत्र जारी कर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देेश जारी कर दिए।

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई की है।

मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर रखते हुए निर्देश दिए जाते हैं कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित उपकरण चालू अवस्था में रखें व अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्यवाही करने हेतु सुनिश्चित करें। 

ये विभाग रहें हर वक्त तैयार

जिन अहम 12 विभागों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है

उसमें पुलिस विभाग, बिजली निगम, जन स्वास्थ्य विभाग, उपमंडलाधीश कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी बीऐंडआर, रोडवेज विभाग, दूर संचार विभाग, नगर परिषद, अग्निशमन विभाग, रेलवे विभाग व नेशनल हाईवे विभाग शामिल हैं। 

उपायुक्त के निर्देेश पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है।

दवाइयों का स्टाक पर्याप्त मात्रा में है। सारे स्टाफ को आपातकालीन स्थिति के दौरान तुरंत अपनी ड्यूटी पर जुटाने का निर्देश है दिया गया है।

एंबुलेंस चालक 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। एनएचएम कर्मियों ने भी आश्वासन दिया है कि आपातकालीन स्थिति में उनकी सेवाएं स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगी।
– डॉ. विरेश भूषण, डिप्टी सिविल सर्जन, सिरसा।


हाई अलर्ट : हिमाचल में हवाई उड़ानें रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

इसको देखते हुए हिमाचल में तीन प्रमुख हवाई हड्डों पर हवाई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। 

बुधवार सुबह कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पर निजी जेट ने एक उड़ान भरी।

इसके बाद सभी उड़ानें रद्द कर दी गई। हवाई अड्डे को फिलहाल बंद कर दिया गया है। 

वहीं, उड़ान रद्द होने के कारण सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली एयरपोर्ट पर फंस गए हैं।

इसके चलते उनका पालमपुर का दौरा भी रद्द हो गया।

इसके अलावा कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पर भी हवाई उड़ानें नहीं हुई। एहतियातन हवाई अड्डे को बंद रखा गया है। 

वहीं, शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर भी आज उड़ान नहीं हो पाई है।

 गौरतलब है कि बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय वायुक्षेत्र में घुसने की नाकाम कोशिश की है।

भारत ने पाक लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया है।

इससे पहले पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने भारतीय वायुक्षेत्र का उल्लंघन करते हुए बम गिराए थे।

उधर, पाकिस्तान के भीतर घुसकर भारतीय वायुसेना की ओर से जैश के आतंकी अड्डों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल में सैन्य और सीमा से सटे क्षेत्र हाई अलर्ट पर हैं।

जम्मू-कश्मीर में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त

बुधवार को भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट मिग 21 हादसे का शिकार हो गया।

हादसे में विमान के पायलट के शहीद होने की ख़बर है। हादसा कैसे और क्यों हुआ इसकी फिलहाल जानकारी नहीं आई है। 

अभी हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है।

एयर स्ट्राइक के बाद पाक सेना ने कई जगहों पर तोड़ा सीजफायर

जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज 2000 विमानों की मदद से पीओके में एयरस्ट्राइक किया।

जिसमें बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद को निशाना बनाया गया। इन जगहों पर जैश और अन्य आतंकी संगठनों के टेरर कैंप चल रहे हैं।

इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। पीओके में घुसकर सेना ने 21 मिनट तक कार्रवाई की।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद भारत पाक सीमा पर तनाव बढ़ गया है।

बीते दिन से ही एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने कई बार सीजफायर का उल्लघंन किया है। 

वहीं पाकिस्तान ने सियालकोट सेक्टर में टैंकों का भी इस्तेमाल किया।

इसके अलावा शोपियां के मेमरैंड इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बालाकोट से लेकर मुजफ्फराबाद तक जैश के टेरर कैंपों पर कार्रवाई करने के बाद पाकिस्तान सरकार में हड़कंप मचा हुआ है।

जिसके बाद एलओसी पर पाक सेना ने 15 जगहों पर सीजफायर तोड़ा है। 

इतना ही नहीं पाकिस्तान ने सीमा पर टैंकों का इस्तेमाल भी किया है।

जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। मनजोत पुंछ, नौशेरा राजौरी, अखनूर और सियालकोट में फायरिंग जारी है।