चंडीगढ़ : मौली जागरा के थानाध्यक्ष बलजीत सिंह को 45 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

चंडीगढ़: रिश्वतखोरों को पकड़ने का सीबीआई का सिलसिला लगातार जारी है|जहां आज सोमवार को चंडीगढ़ में खाकी पर रिश्वत के गंदे दाग एक बार फिर लगे है और खाकी को शर्मशार होना पड़ा है| सीबीआई ने चंडीगढ़ मौली जागरा के थानाध्यक्ष बलजीत सिंह को 45 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है|खास बात यह है कि आरोपी मौली जागरा थाने का SHO है| सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने 43 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में मौली जागरा एसएचओ बलजीत सिंह समेत एक कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में एक अन्य कांस्टेबल का नाम सामने आ रहा है जो मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा ने एसएचओ समेत दोनों आरोपियों को कस्टडी में ले पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान सीबीआई की एक टीम आरोपी एसएचओ बलजीत सिंह के निवास पर भी रेड कर तलाशी लेने पहुंचे। जहां काफी देर तक घर पर ताले लटके होने के कारण जांच टीम को इंतजार करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार मौलीजगरा के विकास नगर में अहाता चलाने वाले रमेश ने सीबीआई को दी शिकायत में उसके भतीजे को पुलिस द्वारा फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए केस में बचाने की आवाज में 1 लाख 20 हजार रुपए की मांग की गई थी। लेकिन सौदा 45-55 हजार रुपए के बीच मैं तय हुआ। मामले में 10 हजार रुपए की रकम तो पीड़ित की ओर से पहले ही दी जा चुकी थी। लेकिन बकाया 35-45 हजार रुपए की रकम लेने के लिए सोमवार को जब आरोपी कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार पुलिस के पास पहुंचा तो पहले से टेप लगाकर बैठी सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हैं गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गिरफ्तार कॉन्स्टेबल और एसएसओ के बीच फोन पर हुई कन्वर्सेशन के आधार पर सीबीआई की टीम ने मौलीजगरा थाने पहुंच एसएचओ इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया । जहां से उन्हें दड़बा चौकी के पास स्थित गेस्ट हाउस में ले जाया गया। जहां आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं मामले में एक अन्य आरोपी कांस्टेबल फरार होने में कामयाब हो गया।

शशि थरूर – कांग्रेस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लेखक शशि थरूर ने कहा है कि आने लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी केंद्र की भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव के रूप में प्रियंका गांधी की पार्टी के लिए मूल्यवान साबित होंगी क्योंकि उनमें मतदाताओं को प्रभावित करने का करिश्मा है।

जयपुर साहित्य उत्सव से इतर उन्होंने कहा, आने वाले लोकसभा चुनाव में मेरी पार्टी कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेगी। कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने गोरक्षा, घर वापसी और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व के केंद्र में विरोधाभास बना हुआ है।

हालांकि उन्होंने मोदी को अच्छा वक्ता बताया। थरूर ने कहा, मेरे हिसाब से मोदी हिंदी के सबसे अच्छे वक्ता हैं। वह अपनी आवाज में उतार-चढ़ाव लाते हैं, अधिकतम प्रभाव के लिए अपने शब्दों का चुनाव करते हैं, नाटकीय हाव-भाव का प्रयोग करते हैं। यह उनकी राजनीतिक अपील का बड़ा हिस्सा है। लेकिन थरूर ने सवाल किया, मगर जब प्रधानमंत्री के नैतिक नेतृत्व की बात आई तो वह चुप थे। 

प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव बनाए जाने पर थरूर ने कहा, उनमें मतदाताओं को प्रभावित करने का करिश्मा है। उन्हें सार्वजनिक तौर पर अभी अपनी धाक जमानी है लेकिन पार्टी में अंदरूनी मामलों में उन्हें देखा गया है।थरूर के अनुसार, प्रियंका को बेहतर अपील वाले और विश्वसनीय व्यक्तित्व के रूप में देखा जा रहा है। अभी तक वह सीमित थीं, सिर्फ पर्दें के पीछे रहकर काम कर रही थीं, खुद को अमेठी और रायबरेली तक ही सीमित कर रखा था। लेकिन अब वह नई भूमिका में हैं। जिन लोगों ने उन्हें टीवी पर देखा है, वे जानते हैं कि वह कितनी जल्दी संपर्क बना लेती हैं, कितनी जल्दी और अच्छे से बोलती हैं, आसानी से लोगों से जुड़ जाती हैं। 

अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

हिमाचल प्रदेश: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

अमित शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन (OROP) का अपना वादा पूरा करने का काम किया।

अमित शाह ने कहा कि पूर्व में अटल जी भी हिमाचल से जुड़े रहते थे और अब मोदी जी भी हिमाचल से जुड़े रहते है। अमित शाह ने आगे कहा कि हिमाचल में 5 साल कांग्रेस की सरकार में राजा, रानी और राजकुमार के अलावा किसी का स्थान नहीं था, अब जयराम ठाकुर की सरकार में जनता को लगता है कि ये उनकी खुद की सरकार है।

एक्टर ऋषि कपूर लंबे समय से न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर लंबे समय से न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे हैं। लेकिन अब तक उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि आखिर उन्हें क्या हुआ है। अब उनके सेहत को लेकर आई बड़ी खबर सामने आई है। खबर के अनुसार वह जल्द ही इंडिया लौटने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुूताबिक ऋषि कपूर ने अपने हेल्थ को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि  इस वक्त मेरा इलाज जारी है, उम्मीद है कि मैं बहुत जल्द ठीक हो जाऊंगा। इसके साथ ही बहुत जल्द लौटूंगा।

आपको बता दें कि  ऋषि कपूर पिछले तीन महीने से अमेरिका में इलाज करा रहे हैं। वे 29 सितंबर को वहां के लिए रवाना हुए थे। जिसकी जानकारी खुद  ऋषि कपूर अपने सोशल मीडिया दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि “सभी को हैलो, किसी चीज का इलाज कराने के लिए अमेरिका जा रहा हूं। मैं अपने चाहने वालों से ये गुजारिश करता हूं कि वो किसी तरह का बेमतलब कयास न लगाएं। मुझे फिल्मों में काम करते हुए 45 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। आप सभी के प्यार और दुआओं की बदौलत मैं जल्द ही लौटकर आऊंगा।