पुलिस प्रशासन की ओर से गांव में नशा रोकने को लेकर पंचायत चर्चा शुरू कर दी

सिरसा : नशे के खिलाफ कार्रवाई में जुटे प्रशासन ने पंचायतों को साथ जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस प्रशासन की ओर से गांव में नशा रोकने को लेकर पंचायत चर्चा शुरू कर दी है। जिसका मकसद गांव में युवाओं को जागरूक करना और नशा समाप्त करने में उनके सुझाव पर काम करना है। नशे का दंश करीब करीब सभी ग्राम पंचायतें झेल रही हैं, इसलिए प्रशासन को पंचायतों से नशा विरोधी मुहिम में खुल कर समर्थन मिल रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कार्यदिवस में पुलिस अधीक्षक खुद पंचायतों से चर्चा कर रहे हैं। इस चर्चा में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ रही है और पुलिस नशा विरोधी मुहिम में उन सुझावों पर अमल भी कर रही है। पुलिस अधीक्षक पंचायतों से गांवों में नशे के फैलने के कारणों को जानना चाहते हैं और फिर इन्हें कैसे रोका जा सकता है, इस पर भी ग्रामीणों से प्रश्न पूछ रहे हैं। इसके अलावा नशे की वो भयावह तस्वीर भी बता रहे हैं जिसकी जकड़न में जिला और अधिक आ सकता है। पंचायतों को इस बात के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे नशे के खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा बनें।

चंडीगढ़-जयपुर एक्सप्रेस के समय में रेलवे ने तब्दील करने के आदेश जारी

अंबाला कैंट : ट्रेन नंबर 19717-18 जयपुर-चंडीगढ़-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में रेलवे ने तब्दील करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यात्रियों की मांग पर रेलवे ने यह निर्णय लिया है। आगामी 24 अप्रैल से ट्रेन अपने नए समय अनुसार चलेगी। पहले ट्रेन दोपहर को चंडीगढ़ से चलती थी, जो अब शाम को चंडीगढ़ से चलेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन शाम को जयपुर से चलती थी जो अब रात को चलेगी। इस समय ट्रेन का जो समय है वह यात्रियों के अनुकूल नहीं था जिस वजह से रेलवे द्वारा अब यह निर्णय लिया गया है।

24 अप्रैल से ट्रेन शाम 6:50 पर चंडीगढ़ से, 7:45 पर अंबाला, 8:45 पर कुरुक्षेत्र, 9:38 पर कैथल, 10:37 पर नरवाना, 10:53 पर उचाना, 11:15 पर जींद, मध्य रात्रि 12:20 पर रोहतक, 1.02 पर झज्जर, 2:10 पर रेवाड़ी, 2:47 पर खैरथल, 3:10 पर अलवर, 3:40 पर राजगढ़, 4:05 पर बंदीकुई, 4:30 पर दौसा, 6:20 पर गांधी नगर से चलेगी जबकि सुबह 6:40 पर ट्रेन जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 
इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 1917 जयपुर से शाम 7:30 पर चलेगी, गांधीनगर से 7:43 पर, 8:23 पर दौसा, 8:47 बंदीकुई, 9:06 पर राजगढ़, 9:58 पर अलवर, 22:17 पर खैरथल, 11:35 पर रेवाड़ी, मध्य रात्रि 12:12 पर झज्जर, 1:15 पर रोहतक, 2:10 पर जींद, 2:27 पर उचाना, 2:47 पर नरवाना, 3:37 पर कैथल, सुबह 5:05 पर कुरुक्षेत्र, 6:15 पर अंबाला कैंट स्टेशन पर चलेगी और सुबह 7:10 पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 24 अप्रैल तक ट्रेन अभी अपने पुराने समय पर ही चलेगी। यात्रियों द्वारा बार-बार ट्रेन का समय बदलने की मांग की जा रही थी और इसी पर कार्रवाई करते हुए अब ट्रेन का समय परिवर्तित किया गया है जिससे यात्रियों को आने वाले दिनों में लाभ मिलेगा। 
-हरि मोहन, सीनियर डीसीएम, अंबाला रेल मंडल

धारीवाल- पुरानी पेंशन योजना शुरू करने का विचार नहीं

जयपुर –  राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने आज विधानसभा में कहा कि प्रदेश में नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना शुरू करने का विचार नहीं है। 

धारीवाल सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का वित्त मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्मिकों के लिए नवीन पेंशन योजना केन्द्र सरकार की योजना के अनुसार लागू की गई है। देश के 28 राज्यों ने इसे मंजूर किया है। नवीन पेंशन योजना एक जनवरी, 2004 से लागू की गई थी। उन्होंने कहा कि लगभग चार लाख कार्मिक इसमें अंशदान दे रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना पुन: शुरू करने का विचार नहीं है, क्योंकि केन्द्र सरकार की अधिसूचना 22 जनवरी, 2003 के द्वारा केन्द्रीय सरकार के सभी कार्मिकों पर एक जनवरी 2004 से नवीन पेंशन योजना लागू की गयी थी। इसी के कारण प्रदेश को भी नवीन पेंशन योजना को लागू करना पड़ा। अब केन्द्र सरकार द्वारा योजना में कोई परिवर्तन किया जाएगा, तब प्रदेश में भी उस पर विचार किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से केन्द्र को इस संबंध में कोई पत्र नहीं भेजा गया है। 

धारीवाल ने बताया कि नवीन पेंशन योजना के तहत मूल वेतन एवं महंगाई भत्ते की राशि का दस प्रतिशत अंशदान कार्मिक का होता है और दस प्रतिशत अंशदान राज्य सरकार देती है। इससे एक वर्ष में लगभग 1800 करोड़ रुपए का भार राज्य सरकार पर होता है जो हर वर्ष दस प्रतिशत बढ़ता है। इसी तरह पुरानी पेंशन योजना से राज्य सरकार पर 17989 करोड़ रुपए का भार आता है जो हर वर्ष दस प्रतिशत बढ़ता है।

सर्व कर्मचारी संघ : पी.जी.टी के उम्मीदवारों की मानसिक पीड़ा को ध्यान में रख कोर्ट में पैरवी की जाये

पंचकूला: सर्वकर्मचारी संघ ने पात्र उम्मीदवारों के भविष्य के लिये आयोग से की अपील। उन्होंने आयोग से अपील करते हुए कहा कि वे पात्र उम्मीदवारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई स्टे को हटवाये या फिर उम्मीदवारों के हित में अच्छे ढंग से पैरवी करते हुए कोर्ट केस को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करें।

संघ ने कहा कि यह मामला पी.जी.टी. इतिहास विषय का है, जिसका साक्षात्कार 15-16 फरवरी 2017 को हो चुका है। आंसर कुंजी में खामियों के कारण भर्ती पर हाईकोर्ट में स्टे लग गया था लेकिन 13 नवंबर 2018 को भर्ती से स्टे हट गया था। कर्मचारी चयन आयोग ने माननीय हाईकोर्ट के निर्देशानुसार 17 नवंबर 2018 को रिजल्ट रिवाईज किया व 26 दिसंबर 2018 को योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिये बुलाया गया। लेकिन पुनः आंसर की में खामियों को उज्जागर करते हुए कुछ अयोग्य उम्मीदवारों द्वारा हाईकोर्ट से दोबारा स्टे लेकर रिजल्ट पर रोक लगवा दी गई। अतः इस भर्ती को लेकर योग्य उम्मीदवार मानसिक रुप से परेशान हो रहे है।

तेज हवा के साथ बूंदाबांदी-मौसम ने अपने तेवर बदल लिए

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से सोमवार को जिले में मौसम ने अपने तेवर बदल लिए। सुबह से ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और शाम को तेज हवाओं के साथ जिले के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार सप्ताह के आखिर तक बरसात के आसार बने रहेंगे।
पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान बढ़ना शुरू हो गया था। दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंच गया था। हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की वजह से सुबह व रात को तापमान में गिरावट बनी हुई थी। हालांकि ईरान और पाकिस्तान की तरफ से आने वाली हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की सम्भावना भी पैदा हो गई थी। सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से जिले में करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ठंडी हवाएं चली। इसके चलते शाम को लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा। दिन का न्यूनतम तापमान भले ही 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज हुआ हो, परन्तु शाम होते-होते तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आ गई। मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार बूंदाबांदी होने की वजह से जिले का न्यूनतम तापमान एक बार फिर से 5 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है। वहीं अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री से नीचे आ सकता है।