Year: 2019

सिरसा, 31 दिसंबर।                   जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के एलबीपी (लीडर भजन पार्टी) जगदीश चंद्र आज 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित पवार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।               उल्लेखनीय है कि जगदीश चंद्र की नियुक्ति सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में 23 जनवरी 1989 को हुई थी। आज उनकी सेवानिवृत्ति पर कार्यालय में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हुए।  …

Read More

 पंचकूला,31 दिसम्बर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाया जा सकता है। उपायुक्त आज यहा लघु सचिवालय के समिति कक्ष में ‘ मीट द प्रैस ‘ कार्यक्रम में छायाकारों व पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मीडिया और प्रशासन के टीम भावना से कार्य करने से जनता की समस्याओ का हल जल्दी होता है। लोकतंत्र के चैथे स्तंभ की निगरानी से पारदर्शिता को बढ़ावा मिलता है। लोगो को समाचार पत्रों के माध्यम से अपनी समस्याएं बताने का अवसर प्राप्त होता है और साथ…

Read More

Chandigarh, December 31:- A meeting of Finance & Contract Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Sh. Rajesh Kumar and attended by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Bharat Kumar, Sh. Mahesh Inder Singh, Sh. Ravi Kant Sharma, Sh. Shakti Parkash Devshali, Smt. Sheela Devi (Councillors), Sh. Sanjay Kumar Jha, IAS, Special Commissioner, Sh. Satish Kumar Jain and Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioners, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer and other senior officers of MCC were present during the meeting. The members of committee discussed various important agenda items in detail and accorded approval for the…

Read More

गांव लुदेसर में महिला थाना प्रभारी ने ग्रामीण महिलाओं को किया संबोधित सिरसा। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए महिलाएं भी आगे आए, ताकि नशा जैसी सामाजिक बुराई को समाज से पूरी तरह से मिटाया जा सके। यह अपील महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनीता रानी ने गांव लुदेसर में ग्रामीण महिलाओं से की। सब इंस्पेक्टर सुनीता रानी ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई होने के साथ-साथ एक अभिशाप भी है। जिस परिवार में नशा प्रवेश कर जाता है, उस समूची पीढ़ी को खोखला कर देता है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने वरिष्ठï पुलिस अधीक्षक…

Read More

सिरसा। जिला पुलिस से सेवानिवृत्त हुए छह पुलिस कर्मियों के सम्मान में आज पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक केंद्र में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर डीएसपी आर्यन चौधरी, डीएसपी राजेश चेची, इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, ओएसआई रोशनलाल, सब इंस्पेक्टर मांगेराम, स्टैनो सुभाषचंद्र, एमटीओ अजमेर सिंह, टीएएसआई देवीलाल सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों में इंस्पेक्टर हरबंसलाल, सब इंस्पेक्टर जयवीर, राजकुमार, धर्मवीर, एएसआई दलबीर, कृष्ण के नाम शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने कहा कि…

Read More

करोड़ों रुपयों के मादक पदार्थ बरामद, एसएसपी ने आमजन व पुलिस टीमों को दिया श्रेय सिरसा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने 23 नवंबर 2018 को कार्यभार संभाला था और लगभग 13 महीने की अवधि के दौरान जिला पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान हजारों लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से करोड़ो रुपये के मादक पदार्थ बरामद किये गये है। पुलिस अधीक्षक…

Read More

सिरसा, 31 दिसंबर।               उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिलावासियों को नववर्ष-2020 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष सभी जिलावासियों के जीवन में नई उमंग व उल्लास लेकर आए। नए साल के आगमन के साथ ही जिले का हर निवासी अपने आस-पास के परिवेश को बेहतर बनाने का संकल्प लें और आपसी भाईचारा स्थापित करें। नववर्ष पर सरकार द्वारा जो भी योजनाएं जनहित के लिए चलाई जा रही है, इन योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे ऐसा प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा नागरिक नए साल में सिरसा जिला को नशामुक्त बनाने के…

Read More

पुलिस लाइन में नि:शुल्क शिविर में करीब 60 पुलिस कर्मियों की हुई जांच व किया उपचार सिरसा। डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना विभाग की पहली प्राथमिकता है। अगर पुलिस कर्मी पूर्ण रूप से स्वस्थ रहेंगे तो बगैर किसी तनाव के बेहतर ढंग से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर पाएंगे। डीएसपी राजेश चेची आज सुबह पुलिस लाइन के सामुदायिक केेंद्र में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व उपचार शिविर में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। शिविर में विश्वास हेल्थ केयर सिरसा के डॉ. आर विश्वास ने करीब 60 पुलिस कर्मियों की शूगर, ब्लड…

Read More

Chandigarh, December 30, 2019 On the sixth day, the day started with a  session on menstrual health management by Miss Roopinder, Miss Megha and Mr. Kavneet singh of Centre for social Work (UIEASS), Panjab University, Chandigarh. They are certified trainers from Water Supply and Sanitation Collaborative Council (WSSCC). They shared about menstruation as a taboo indifferent  parts of the country through videos. They discussed about the changes in adolescent age in boys and girls. They tried to break the stereotypes amongst the volunteers about menstruation and its effects. Emphasis was also on male education about menstrual health. They shared various…

Read More

पंचकूला,30 दिसम्बर-  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताआंे की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जनवरी माह में विभिन्न स्थानांे का दौरा करेंगे।  यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि मंच के सदस्य, 03 जनवरी को यमुनानगर, 06 को पंचकूला, 09 को कुरुक्षेत्र, 10 को करनाल, 13 को अंबाला, 15 को रोहतक, 17 को कैथल, 20 को सोनीपत,  22 को पानीपत, 27 को सी.जी.आर.एफ. दफतर कुरुक्षेत्र और 31 जनवरी को झज्जर के अधीक्षण अभियंाताओं के कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें…

Read More