*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

200 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 3 जून ………… जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की ओढां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जंडवाला जट्टान क्षेत्र से एक युवक को 200 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ओढां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सोनी सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी जंडवाला जट्टान के रूप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ ओढां थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है  । थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजकुमार ने बताया कि ओढां थाना के उप निरीक्षक मदन लाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव जंडवाला जट्टान क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर युवक के कब्जा से 200 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!