147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट – डा. यश गर्ग

जिला में 85 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 5556 और 2472 दिव्यांग वोटर – जिला निर्वाचन अधिकारी

For Detailed

पंचकूला विधानसभा में 109 वर्षीय गांव बरवाला निवासी राजा और कालका विधानसभा में 104 वर्षीय गांव घोलपुरा निवासी शांति सबसे बुजुर्ग वोटर

पंचकूला, 19 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि चुनाव आयोग भारत के अनुसार 85 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों को उनकी अनुमति के बाद घर से मतदान करवाया जाएगा। इसके लिए जिला में 147 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों द्वारा 12डी फार्म से आवेदन प्राप्त हुआ है। जिनका वोट रिटर्निंग अधिकारी द्वारा तय टीम उसके घर से ही प्राप्त करेगी। उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 85 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 5556 वोटर हैं, इनमें से 01 कालका विधानसभा में 2303 वोटर और 02 पंचकूला विधानसभा में 3253 वोटर शामिल हैं। 100 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 166 वोटर हैं, इनमें से कालका विधानसभा में 84 वोटर और पंचकूला विधानसभा में 82 वोटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 2472 दिव्यांग वोटर हैं, इनमें से कालका में 1218 और पंचकूला में 1254 वोटर शामिल हैं। जिला में 303 ब्लाइंड वोटर हैं, इनमें से कालका में 145 और पंचकलूा में 158 वोटर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इन वोटरों से बीएलओ ने घर-घर से जाकर 12डी के लिए आवेदन करवाया। कालका विधानसभा में 51 वोटरों ने 12डी फार्म का आवेदन किया है, इनमें 26 दिव्यांग और 25 बुजुग शामिल हैं। पंचकूला विधानसभा में 96 वोटरों ने 12डी के आवेदन किया है, इनमें आठ दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं।

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला विधानसभा में 109 वर्षीय गांव बरवाला निवासी राजो, 100 वर्षीय गांव असरेवाली निवासी छज्जू सबसे बुजुर्ग वोटर हैं। कालका विधानसभा में 104 वर्षीय गांव घोलपुरा निवासी शांति, 102 वर्षीय गांव बोझटीपरा निवासी द्रोपती और 103 वर्षीय गांव समलेहरी निवासी बचनी देवी सबसे बुजुर्ग वोटर हैं।

https://propertyliquid.com