*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

13वीं राष्ट्रीय सब जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप

जूनियर अंडर 14 किलोग्राम में दिल्ली की तृषा ने जीता स्वर्ण पदक

16 किलोग्राम में मानविक सिंगला हरियाणा ने स्वर्ण पदक जीता

For Detailed

पंचकूला 30 नवंबर – ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर क्योरुगी और 13वीं राष्ट्रीय सब जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ संजीव जुनेजा ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में अध्यक्ष चंडीगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन लेखराज नायर, जॉइंट सेक्रेटरी अनिल द्विवेदी ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, मेयर नगर निगम कुलभूषण गोयल, लीगल एडवाइजर टी एफ आई नरेंद्र, प्रिंसिपल सेंट थॉमस स्कूल करनाल दलजीत कौर संधू, परमजीत सिंह मैनेजर, सरदार हरनेक सिंह, सदस्य श्री शिव चरण सिंह नाडा साहब गुरुद्वारा शामिल रहे।

यह जानकारी महासचिव जसवीर सिंह ने प्रदान करते हुए बताया कि खेल के पहले दिन के परिणाम में सब जूनियर अंडर 14 किलोग्राम लडकियों में दिल्ली की तृषा ने स्वर्ण पदक, हरियाणा से गोल्डी ने रजत पदक और स्निग्धा भालेराव ने कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार अंडर 16 किलोग्राम में हरियाणा से मानविक सिंगला ने स्वर्ण पदक जीता।

https://propertyliquid.com