*MCC decides to implement No work No pay against striking Door to Door waste collectors*

12 ग्राम हेरोइन सहित दो लोग काबू

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गश्त  व चैकिंग के दौरान दो लोगों को 12 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। प्रथम घटना में राणिंया थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान वार्ड़ न.13 राणिंया क्षेत्र से एक युवक को 8 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान बगीचा सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी गांव पीरावाली हिसार के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए राणिंया थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना राणिंया में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है  । उन्होने बताया की राणिंया थाना  पुलिस के उप निरीक्षक राजेन्द्र  सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान राणियां क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू  कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।  पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही कि जाएगी ।

                                             वहीं एक घटना में नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान शक्ति नगर सिरसा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 4 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नोनिहाल सिंह पुत्र अजीत सिंह वासी रंगा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया की पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ सिविल लाईन थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है  । उन्होने बताया की नारोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान शहर के शक्ति नगर सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबू  कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।  पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही कि जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!