हिंदी विभाग द्वारा चीन में हिंदी और भारतीय संस्कृति पर वेबिनार
चंडीगढ़, 30 अप्रैल। हिंदी विभाग के कही अनकही विचार मंच की ओर से
शुक्रवार 01 मई 2020 को ऑनलाइन परिचर्चा (वेबिनार) का आयोजन किया जाएगा।
विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने बताया कि इस बार कोशिश की गई है कि जो
बाहर के विद्वान है उनको भी वेबिनार से जोड़ा जाए। इसी कड़ी में इस बार
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर
नवीन चन्द्र लोहानी मुख्य वक्ता होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रो. लोहानी
शंघाई अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विश्वविद्यालय के पूर्व आईसीसीआर हिंदी
प्रोफेसर के रूप में दो वर्ष से अधिक समय तक कार्य कर चुके हैं। इस
वेबिनार में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को चीन में भारतीय संस्कृति
एवं हिन्दी भाषा की स्थिति के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। इस
परिचर्चा का विषय ‘चीन में हिंदी और भारतीय संस्कृति’ है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!