हाई अलर्ट : हिमाचल में हवाई उड़ानें रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

इसको देखते हुए हिमाचल में तीन प्रमुख हवाई हड्डों पर हवाई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। 

बुधवार सुबह कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पर निजी जेट ने एक उड़ान भरी।

इसके बाद सभी उड़ानें रद्द कर दी गई। हवाई अड्डे को फिलहाल बंद कर दिया गया है। 

वहीं, उड़ान रद्द होने के कारण सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली एयरपोर्ट पर फंस गए हैं।

इसके चलते उनका पालमपुर का दौरा भी रद्द हो गया।

इसके अलावा कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पर भी हवाई उड़ानें नहीं हुई। एहतियातन हवाई अड्डे को बंद रखा गया है। 

वहीं, शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर भी आज उड़ान नहीं हो पाई है।

 गौरतलब है कि बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय वायुक्षेत्र में घुसने की नाकाम कोशिश की है।

भारत ने पाक लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया है।

इससे पहले पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने भारतीय वायुक्षेत्र का उल्लंघन करते हुए बम गिराए थे।

उधर, पाकिस्तान के भीतर घुसकर भारतीय वायुसेना की ओर से जैश के आतंकी अड्डों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल में सैन्य और सीमा से सटे क्षेत्र हाई अलर्ट पर हैं।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply