Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हर व्यक्ति पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में दे अपना योगदान : जय सिंह बिश्नोई

सिरसा, 28 अगस्त।

For Detailed News-

– राज्य सूचना आयुक्त हरियाणा जय सिंह बिश्नोई ने गांव बेहरवाला खुर्द में किया पौधारोपण, ग्रामीणों से की बातचीत


राज्य सूचना आयुक्त हरियाणा जय सिंह बिश्नोई ने कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति के सच्चे मित्र हैं, इनसे ही धरती की वास्तविक सुंदरता है। जिस प्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है। पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं। इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत अनिवार्य है।


वे शनिवार को जिला के गांव बेहरवाला खुर्द के जोहड़ पर पौधारोपण कर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व राज्य सूचना आयुक्त ने उपायुक्त कोर्ट कार्यालय में 42 केसों की सुनवाई भी की। आगामी 13 सितंबर को राज्य सूचना आयुक्त हरियाणा जय सिंह बिश्नोई सिरसा में सूचना के अधिकार के तहत मामलों की सुनवाई करेंगे।


उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए और मानव जीवन को बचाने के लिए पेड़-पौधे लगाना अति आवश्यक है। पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे कार्बन डाइऑक्साइड गैस लेते है और ऑक्सीजन देते हैं। हरियाली से न केवल वातावरण स्वच्छ होता है बल्कि पर्यावरण संतुलन के लिए भी हरियाली बेहद जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल का भी प्रण लें। पौधारोपण न केवल हमारे बल्कि हमारी आने वाली पीढिय़ों के भविष्य के लिए लाभकारी है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर वाइस चेयरमैन पंचायत समिति गणेश चावरिया, सरपंच प्रतिनिधि गांव किशनपुरा प्रताप सोलंकी, सरपंच प्रतिनिधि गांव पोहड़कां जयचंद, मिठी सुरेरा के नंबरदार राजेश झोरड़, सरपंच बेहरवाला खुर्द विजय, गांव नीमला से बुरा राम डूडी, ऐलनाबाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष जसवीर चहल, ठेकेदार सतनाम, सुरेश सैनी मौजूद थे।