जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

हरियाणा रोडवेज प्रशिक्षण स्कूल में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

सिरसा, 17 जनवरी।


              भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा द्वारा 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को स्थानीय हरियाणा रोडवेज प्रशिक्षण स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।


                  जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि देशभर में 11 से 17 जनवरी तक 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी द्वारा प्रतिभागियों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण देकर डैमो के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा आपातकालीन स्थितियों में किसी रोगी/घायल व्यक्ति का जीवन बचाने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की स्थित में घायलों की सहायता करके हम पुण्य का भागी बन सकते हैं, यह अपने आप में बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर महाप्रबन्धक हरियाणा रोडवेज केआर कौशल, एसएचओ ट्रैफिक बहादुर सिंह, आरटीए कार्यालय से प्रदीप कुमार सहायक, ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल सिरसा के इन्चार्ज भीम सिंह व रणजीत सिंह भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!